Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

चने के भाव में आ सकती हैं 500 रुपये की तेजी, देखे आज के चने का ताजा मंडी भाव

Chana Bhva Today : चने के भाव में आ सकती हैं 500 रुपये की तेजी, देखे आज के चने का ताजा मंडी भाव किसान भाइयों को पिछले 2 से 3 साल तक चने की भाव ना मिलने के कारण उन्हे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जिसके कारण किसान भाइयों ने चने की खेती से अपना मुंह मोड़ लिया है और किसान भाइयों ने दूसरी दलहन फसलों कि ओर अपना मन बना चुके है। इस साल चने की बुवाई में लगभग 32% की कमी बताई जा रही है इस समय देश में शादियों का सीजन काफी तेजी से चल रहा है जिसमें कि आमतौर पर मोटे अनाज का उपयोग अधिक होता है जिसके कारण चने में 500 रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है

चने के भाव ( Chana Bhva Today)

देश की प्रमुख मंडियों में चने का भाव फिलहाल पहले से कमजोर दिखाई देता हुआ नजर आ रहा है। अगर वर्तमान समय में इसके भाव की बात करें। तो इस समय 5012 से लेकर 5320 के आसपास देखने को मिल रहा है। नीचे आपको देश की प्रमुख मंडियों में चने का क्या भाव चल रहा है? पूरी जानकारी दी गई है

  • चना मंडी भाव राजस्थान मे 5082 से 5230 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • चना मंडी भाव मध्य प्रदेश मे 4850 से 5515रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • चना मंडी भाव उतर प्रदेश मे 4920 से 5035रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • चना मंडी भाव महाराष्ट्र मे 5100 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • बरेली मंडी मे देसी चना भाव 5050 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • उज्जैन चना मंडी भाव 5012  रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • जयपुर मंडी चना मंडी भाव 4850 से 5036 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • विदिशा चना मंडी भाव 5502 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • इंदौर चना मंडी भाव 4985 से 5023 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • हरदा मंडी चना भाव 4950 से 5012 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • नीमच देसी चना रेट 5012 से 5320 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • देवास मौसमी चना भाव 4952 से 5320 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • श्रीगंगानागर चना मंडी भाव 5012 से 5230 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • यूपी-साहरनपुर मंडी भाव 5230 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • झांसी मंडी चना भाव 5002 से 5120 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • चना देसी रतलाम मंडी भाव 4960 से 5230 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • मुंबई मंडी भाव 5110 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • कोटा मंडी चना भाव 5012 से 5230 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • बीकानेर मंडी चना भाव 4895 से 5230 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
  • नागपूर चना मंडी भाव, नया चना 5520 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Also Read

Today Mandi Bhav 2023 : krishidost.com ने इस लेख मे आपके लिए चने के भाव क्या चल रहा है। इसके बारे में पुरी जानकारी दी है। यह भाव व्यापारियों तथा अन्य मिडिया स्त्रोत से लिए गये है। आप अपना आनाज भेचने से पहले मंडी समिती से भाव की पुष्टी जरुर करा ले। आशा करता हूँ की यह जानकारी आप के लिए उपयोगी रही होगी।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment