Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

Rajnigandha phool ki kheti : इस तरीके से रजनीगंधा फूल की खेती करके ₹200000 कमाओ

Rajnigandha phool ki kheti : शायद आपने कई बार रजनीगंधा का नाम सुना होगा या जाने अनजाने में आप इसका उपयोग भी करते होंगे जो आप परफ्यूम उपयोग करते हैं जो आप कॉस्मेटिक का सामान उपयोग करते हैं उसमें रजनीगंधा के तेल का बहुत ज्यादा उपयोग किया जाता है अब जग जाहिर सी बात है इसका उपयोग किया जाता है तो इसे कोई ना कोई अवश्य खरीदता होगा और जो व्यक्ति से भेजता होगा वह मुनाफा अवश्य कमाता होगा तो इस बात से साफ स्पष्ट है कि यदि आप भी रजनीगंधा के फूल की खेती करना शुरू कर देते हो तो उससे आप भी कमाई कर सकते हो लेकिन रजनीगंधा के फूल की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए इसकी खेती करने के लिए मिट्टी का पीएच कितना होना चाहिए रजनीगंधा फूल की खेती करने के लिए कितना तापमान होना चाहिए की खेती के लिए खेती के लिए खेत कैसे तैयार करें इसी के साथ में आपको यह भी पता होना चाहिए कि रजनीगंधा की खेती करने में कितनी लागत आती है यदि आपको इन सभी बातों के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको चिंतित नहीं होना है नीचे इस लेख में आपको इन सभी बातों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है .

Rajnigandha phool ki kheti के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए

Rajnigandha phool ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कैसा वातावरण होना चाहिए अन्यथा को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है यदि आपने रजनीगंधा फूल की खेती करने का निर्णय ले लिया है तो सबसे पहले आपको अपने इलाके का तापमान देखना है रजनीगंधा की खेती के लिए करीब 20 डिग्री से लेकर 35 डिग्री के बीच का तापमान बहुत अच्छा माना गया है इसके बाद में आप जिस मिट्टी में इसकी खेती करने जा रहे हो उसका पीएच आफ होना अपना चाहिए रजनीगंधा की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 6.5-7.5 के बीच में होना चाहिए अब इसके बाद में आपका यह पता होना चाहिए कि रजनीगंधा की खेती के लिए कौन सी मिट्टी बढ़िया रहती है रजनीगंधा की खेती वैसे तो आप सही तरह की मिट्टी में कर सकती हूं लेकिन यदि आप इसे बलवार दोमट मिट्टी में करते हो तो आपको ज्यादा उत्पादन मिलने की संभावना रहती है आगे आप इस लेख में जानोगे कि रजनीगंधा की खेती कैसे करें .

  1. Hari mirch ki kheti : हरी मिर्च की खेती करके हर महीने ₹40 हजार कमाओ
  2. Palash flower ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹5 लाख कमाओ इस तरह से पलाश फूल की खेती करके 
  3. Shimla mirch ki kheti : हर महीने ₹30000 कमाओ शिमला मिर्च की खेती करके 

Rajnigandha phool ki kheti कैसे करें

  • Rajnigandha phool ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए खेत कैसे तैयार किया जाता है
  • सबसे पहले आपको अपने खेत की जुताई कर लेनी है पलाव की सहायता से और इसमें सात तनख्वाह डाल देना है जब आप इसमें खाद डाल दोगे फिर आपको इसमें पानी छोड़ देना है
  • पानी छोड़ देने के बाद में जब यह सूख जाएगा तब आपको इसकी एक बार जूता ही करनी है जूता ही करने के बाद में फिर आपको इस में खाद डालने होंगे आपको इसमें 75 किलो यूरिया डालना होगा
  • 500 किलो एसएसपी डालना होगा और 130 किलो एम ओ पर डालना होगा
  • इन्हें डालने के बाद में आपको खेत की जुताई कर देनी है जब 10 से 15 दिन बाद में खेत अच्छी तरीके से सूख जाएगा उसके बाद में फिर आप रोटावेटर चला सकते हो
  • जिसकी वजह से मिट्टी अच्छी तरीके से पूरी हो जाएगी जब मिट्टी बुरी हो जाए तो आप फिर आपको आगे का कदम उठाना है
  • रजनीगंधा फूल की खेती करने के लिए आपको अपने खेत में मेड बनानी होगी आपको एक मेल से दूसरे मेल की दूरी करीब 2 फीट रखनी है
  • फिर इस मेड के ऊपर आपको पौधा लगाना है तो आपको पौधे से पौधे की दूरी करीब 9 इंच रखनी है और वही एक लाइन की दूसरी लाइन से दूरी करीब 2 फीट रखनी है
  • इस घटना के हिसाब से आप 1 एकड़ जमीन में रजनीगंधा के फूल के पौधे लगाओ गे तो इस हिसाब से करीब 24200 पौधे की आवश्यकता पड़ेगी
  • रजनीगंधा का पौधा इसकी गिठान से तैयार किया जाता है तो इसे खरीदने के लिए आप या तो अपने पास में मौजूद नर्सरी में जा सकते हो
  • या ऑनलाइन भी जाकर इसे खरीद सकते हो हां लेकिन आपको बीज को लगाने से पहले इसे अच्छी तरीके से उपचारित कर लेना है
  • उपचारित होने के बाद में ही आपको इसे जमीन में लगाना है ऐसा करने से आपको बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे रजनीगंधा की खेती शुरू करने से
  • पहले आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपको पहले अपने उद्देश्य को समझना है
  • रजनीगंधा के फूल का उपयोग आप किस उद्देश्य से करना चाहते हैं आप इसे सीधा ले जाकर बाजार में डेकोरेशन के लिए बेचना चाहते हैं
  • या आप इसका तेल निकाल कर बड़ी-बड़ी कंपनियों को बेचना चाहते हैं इसी के आधार पर आपको इसकी किस्म का निर्धारण करना होगा .

Rajnigandha phool को तैयार होने में कितना समय लगता है

Rajnigandha phool ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप को इस से फूल मिलना कब शुरू हो जाएंगे जब आप करीब इसकी की थानों को उपचारित करने के बाद में मिट्टी में दबाओगे तो 15 दिन के बाद में करीब 6 इंच के पौधे आपको नजर आने लग जाएंगे उसके बाद में अगले 60 से 90 दिनों के बीच में आपको इसके पौधे पर फूल नजर आने लग जाएंगे इसके बाद में अगले 6 महीनों में आपको रजनीगंधा के पौधे से बंपर फूल मिलने लग जाएंगे जिन्हें आप बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हो ।

Rajnigandha phool ki kheti करने का सही समय कौन सा है

Rajnigandha phool ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कौन सा समय बढ़िया रहता है अन्यथा आपको काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है रजनीगंधा के लिए आप फरवरी से लेकर अप्रैल के बीच में इसकी की थानों की रोपाई कर सकते हो क्योंकि यह समय सबसे बढ़िया रहता है इसकी खेती शुरू करने के लिए ।

Rajnigandha phool ki kheti करने में कितनी लागत आती है

Rajnigandha phool ki kheti करने का यदि आपने अपना मन बना लिया है तो आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो इसमें आपको कितनी लागत आने वाली है अन्यथा आपको काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है सबसे पहले आपको इसकी खेती के लिए बाजार से इसकी गिराने खरीदनी होगी उसके बाद मैं आपको खेत भी तैयार करना होगा और इसके साथ में आपको खाद भी खरीदना होगा और समय-समय पर इसमें जरूरी दवाइयों का भी छिड़काव करना होगा इसी के साथ में दूसरी लागत भी आने वाली है इन सभी की लागत को जोड़ा जाए तो करीब ₹50000 की लागत से आप रजनीगंधा के फूल की खेती शुरू कर सकते हो ध्यान रखिएगा यह आपके पहले वर्ष की लागत है अगले दूसरे वर्ष में आपको केवल 15 से ₹20000 की लागत आने वाली है एक बार रजनीगंधा का पौधा लगाने के बाद आप उससे 3 वर्ष तक कमाई कर सकते हो ‌।

Rajnigandha phool ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

Rajnigandha phool ki kheti शुरू करने का यदि आपने अपना मन बना लिया है तो आपको यह भी जरूर पता होना चाहिए कि यदि आप इसकी खेती करना शुरू करते हो तो उससे आपको कितना मुनाफा होने की संभावना है यदि आप फूल के उद्देश्य से इसकी खेती करते हो तो सबसे पहले बाजार में आपको इसके एक फूल की कीमत जान देनी चाहिए बाजार में रजनीगंधा के एक फूल की कीमत ₹3 से लेकर ₹5 के बीच में होती है हम इसके एक फूल की कीमत ₹4 मान कर चलते हैं तो इस हिसाब से आपको करीब 24000 से ज्यादा फूल प्राप्त होंगे तो इस हिसाब से आप 1 वर्ष में करीब ₹200000 तक की कमाई कर सकते हो क्योंकि आपको इससे ज्यादा उत्पादन भी मिलता है इसी के साथ में यदि आप तेल के उद्देश्य से इसकी खेती करते हो तो आप करीब ₹300000 तक की कमाई कर सकते हो 1 वर्ष में लेकिन उसमें आपको ज्यादा मेहनत लगने वाली है इस हिसाब से देखा जाए तो आप अगले 3 वर्ष में रजनीगंधा के फूल की खेती करके करीब ₹600000 से लेकर ₹900000 के बीच में कमा सकते हो इसमें से यदि आपकी सारी लागत को भी बाहर निकाल दिया जाए तो भी आप इसकी खेती करके ₹700000 बचा लोगे ₹100000 खर्चा निकाल देने के बाद में ।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment