यदि आप किसी ऐसी खेती की तलाश कर रहे हो जिसकी खेती कर कर आप ₹350000 की कमाई कर सको तो आप सही जगह पर आ चुके हो क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बताने जा रहे हैं यदि जिस की खेती कोई किसान करना शुरू कर देता है तो उसकी बंद किस्मत के ताले खुल जाएंगे क्योंकि इसकी खेती करने के लिए ना ही तो आपको ज्यादा पानी की आवश्यकता पड़ती है और सबसे खराब बात यह है कि यदि आप की जमीन बंजर है आपके यहां पर भयंकर गर्मी पड़ती है तो भी आप इसकी खेती बहुत ही आसानी से कर सकते हो तो आइए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए ₹350000 कमाई करने वाले फल के बारे में जानते हैं ।
कौन सा फल कराएगा ₹350000 की कमाई
जिस फल की आप खेती शुरू करके ₹350000 की कमाई कर सकते हो उस फल का नाम सीताफल है इसे अलग-अलग इलाकों में अलग नाम से बुलाया जाता है इसे अंग्रेजी में कस्टर्ड एप्पल के नाम से भी बुलाया जाता है सीताफल को कहीं सारे लोग खाना भी पसंद करते हैं इसी के अलावा इसका उपयोग आइसक्रीम बनाने में भी किया जाता है और इसका पाउडर भी बनाया जाता है जिसका उपयोग आइसक्रीम में किया जाता है इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हो कि बाजार में एसडीम क कितनी मांग है जिसकी वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा बनी रहती है यदि कोई किसान इसकी खेती करना शुरू कर देता है तो वह इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकता है । अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार सीताफल की खेती कैसे करें ।
सीताफल की खेती कैसे करें
सीताफल की खेती शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से तैयारी कर लेनी है आपको सबसे पहले अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है जुताई कर लेने के बाद में आपको अपने खेत में रोटावेटर चला लेना है ताकि मिट्टी अच्छी तरीके से भरी हो जाएगी ताकि पौधे की जड़ है उसमें अच्छी तरीके से पकड़ कर सकें यदि आपके खेत में पानी का भराव होता है तो फिर आपको बेड बनाना शुरू कर देना है क्योंकि पानी की वजह से सीताफल के पौधे को नुकसान पहुंचता है जिसकी वजह से आप को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है पौधा लगाते समय आपको एक निश्चित दूरी रखनी चाहिए ,
बेड बनाते समय आपको एक बेड से दूसरे बेड के बीच की दूरी करीब 15 फीट रखनी है और इस बेड की चौड़ाई आपको करीब 3 फीट रखनी है इसके बीच में आपको सीताफल के पौधे लगाने हैं बेड पर आपको करीब 12 फीट की दूरी से पौधे लगाने हैं और इस पेड़ की ऊंचाई आपको कम से कम 1 फीट रखनी चाहिए जिसकी वजह से आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता पानी भराव को लेकर यदि इस दूरी के हिसाब से आप पौधे लगाओगे तो इसमें आपको करीब 400 पौधों की आवश्यकता पड़ने वाली है एक बात का आपको विशेष ध्यान रखना है यदि यहां पर ज्यादा ठंड पड़ती है,
- बिना पानी और बिना पैसों के ₹50 हजार कमाओ इस खास सब्जी की खेती करके
- केवल 3 महीनों में इस खास फसल की खेती करके ₹80 हजार से ज्यादा की कमाई करो
- 2 महीने के समय में 1 लाख से ज्यादा की कमाई करो इस फल की खेती शुरू करके
तो आप इसकी खेती नहीं कर सकते हो और वही तापमान की बात करें इसकी खेती के लिए तो तापमान यदि 0 डिग्री सेल्सियस से लेकर 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो आप आसानी से सी खेती कर सकते हो लेकिन ठंड के दिनों में ज्यादा तापमान उस जगह नहीं रहना चाहिए और वही मिट्टी के पीएच के बारे में बात करें यदि मिट्टी का पीएच 5 से लेकर 9 के बीच में है तो भी आप आसानी से सीताफल की खेती कर सकते हो सीताफल की खेती करने का सही समय मार्च-अप्रैल मई जून-जुलाई के महीने को माना जाता है, चलिए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप सीताफल की खेती करके ₹350000 की कमाई कर सकते हो ।
सीताफल की खेती से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
सीताफल की खेती से आपको कितना मुनाफा होगा यह इस बात पर निर्भर करने वाला है कि आखिरकार आप की जमीन से आपको कितने सीताफल का उत्पादन प्राप्त होता है यदि आप 1 एकड़ जमीन में सीताफल की खेती करते हो तो उसमें आप 400 पौधे लगाओगे उसमें से यदि 375 पौधे भी सुरक्षित रहते हैं तो भी आपको बढ़िया उत्पादन प्राप्त हो जाएगा सीताफल के एक पौधे से आपको करीब 10 किलो से लेकर 15 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त होने वाला है तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपको करीब 35 कुंटल उत्पादन जरूर प्राप्त होगा,
अब वही बाजार में सीताफल की थोक रेट देखे तो इसकी थोक रेट वर्तमान समय में ₹100 के आसपास है क्योंकि इसका पाउडर बनाने वाली कंपनियां से भारी मात्रा में खरीदी है इस हिसाब से देखें तो आपको वर्तमान समय में ₹350000 के आसपास होने वाली है लेकिन सीताफल के पौधे से आपको उत्पादन करीब 4 वर्ष बाद में मिलना शुरू होगा उसके बाद में इसकी कीमत में बढ़ोतरी होगी क्योंकि 4 वर्ष में काफी सारी चीजों की कीमत बढ़ती है तो इसकी भी कीमत बढ़ने वाली है ,
जिसके कारण आपकी कमाई ₹500000 तक हो सकती है 1 एकड़ जमीन से सीताफल की खेती करने से सीताफल के पौधे से आपको अगले 100 सालों तक उत्पादन मिलेगा यदि ₹500000 की भी आपकी कमाई होती है 1 वर्ष में तो अगले 10 वर्ष में आपकी ₹5000000 की कमाई होने वाली है और अगले 100 वर्ष में आपकी करीब 5 करोड रुपए की कमाई होने वाली है अब आपने जान लिया होगा कि कैसे आप सीताफल की खेती करके करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा सकते हो।