Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

Amrud ki kheti :1 एकड़ से ₹4 लाख कमाओ ,इस तरीके से अमरूद की खेती करके

Amrud ki khet हाइब्रिड अमरूद की खेती अमरूद की खेती से कमाई अमरूद की सबसे अच्छी किस्म अमरूद का पौधा कितने दिन में फल देता है अमरूद की कटिंग कब और कैसे करें राजस्थान में अमरूद की खेती ताइवान अमरूद की खेती अमरूद की खेती pdf -ज्यादातर किसान आदमी खेती से बढ़िया मुनाफा नहीं कमा पाते हैं क्योंकि वह पुराने तरीके से ही खेती करने में लगे हुए हैं वह खेती को एक व्यापार की तरह नहीं देखते हैं यदि किसान खेती को व्यापार की तरह देखने लग जाएं तो उन्हें मुनाफा कमाने से नहीं रोक सकता है ज्यादातर आदमी अमरूद की खेती नहीं करते हैं और जो आदमी अमरूद की खेती करते हैं वह तरीका नहीं बताते हैं कि उन्हें कैसे ज्यादा मुनाफा होता है तो आज इस लेख में आपको अमरूद की खेती के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी ताकि फिर आपके अंदर को लेकर कोई भी सवाल नहीं बचेगा

अमरूद की खेती कौन सी मिट्टी में करे

हर एक पौधे के लिए एक निर्धारित मिट्टी होती है यदि आप उस मिट्टी में उस पौधे की खेती नहीं करोगे तो आपको मुनाफा कम मिलेगा लेकिन अमरूद के साथ में ऐसा नहीं है क्योंकि अमरूद की खेती आप किसी भी मिट्टी में कर सकते हो और सबसे बड़ी बात है अमरूद की खेती भारत के किसी भी इलाके में करी जा सकती है क्योंकि इसकी खेती करने के लिए मिट्टी का PH 6.5 – 7 तक होना चाहिए जो लगभग हर जगह की मिट्टी का होता है

अमरूद की खेती कैसे करें(Amrud ki khet kese kre)

  • नीचे आपको एक एकड़ जमीन को लेकर उदाहरण दिया गया है आप अपनी जमीन के हिसाब से इस
  •  उदाहरण में बताए गए आंकड़ों को ऊपर नीचे कर सकते हो यदि आप 1 एकड़ जमीन में अमरूद की खेती करते हो
  • तो इसमें आपको निश्चित दूरी पर गड्ढे करने होंगे अमरूद की खेती के लिए पेड़ से पेड़ की दूरी 7 फिट दूरी बहुत अच्छी मानी जाती है
  • यदि आपको यह दूरी ज्यादा लगती है तो आप इसे अपने हिसाब से थोड़ा कम कर सकते हो यदि आप 1 एकड़ जमीन में करीब 7 फुट के हिसाब से गड्ढे करोगे
  •  तो 1 एकड़ में करीब 888 अमरुद के पौधे लगेंगे अमरुद के पौधे लगाने से पहले आपको गड्ढे में अच्छी तरीके से खाद डालना है
  • फिर उसके बाद में अमरुद के पौधे की जड़ को करीब 6 सेंटीमीटर तक जमीन में दबाना है आप पौधे की जड़ के मुताबिक इसे कम ज्यादा कर सकते हो

अमरुद के पौधे लगाने का सही समय क्या है

  • वैसे तो आप 12 महीनों में कभी भी अमरुद के पौधे का रोपण कर सकते हो लेकिन यदि देखा जाए तो अगस्त से लेकर सितंबर अक्टूबर तक का समय अच्छा माना गया है
  • अमरुद के पौधे को लगाने को लेकर क्योंकि इस समय हल्की नामी और हल्की धूप रहती है जोकि ज्यादातर पौधों के लिए बढ़िया रहती है
  • वैसे आप यदि इस मौके को चूक जाते हो तो आप कभी भी इस पौधे को लगा सकते हो लेकिन आपको भरी गर्मी में इस पौधे को लगाने से बचना है क्योंकि गर्मी में पौधों के चलने की संभावना बहुत कम होती है

Also read

अमरूद का पौधा कहां से खरीदें

  • अमरूद का पौधा खरीदने के लिए आप या तो कृषि अनुसंधान केंद्र जा सकते हो जो आपके पास मौजूद होगा
  • आपके इलाके में वहां से आपको इसके बढ़िया बीच के बारे में और इसकी अलग अलग किस्म के बारे में जानकारी मिल जाएगी
  • क्योंकि आप यदि अलग-अलग किस्म के पौधे लगाओगे तो उनसे आपको ज्यादा मुनाफा होने की संभावना है
  • पहला तरीका तो यह हो गया और दूसरे तरीके की बात करें तो आप अपने नजदीक ही मौजूद या कहीं दूर मौजूद बढ़िया नर्सरी से अमरुद के पौधे खरीद कर ला सकते हो
  • और उन्हें लगा सकते हो या फिर आप इंटरनेट का सहारा लेकर भी खोज सकते हो कि आपको बढ़िया अमरूद के पौधे कहां पर मिलेंगे

अमरूद की खेती करने में कितनी लागत आएगी

  • आप जिस भी फसल की खेती करते हो उसकी कीमत अलग-अलग होती है लेकिन अमरूद की बागवानी करने में सबसे बड़ा फायदा यह है
  • कि इसमें केवल आपको एक बार ही ज्यादा रुपया खर्च करना है उसके बाद में आप कि इसमें लागत ना के बराबर आने वाली है
  • यदि आप बाजार से अमरूद का पौधा खरीद कर लाते हो तो आपको अमरूद का बढ़िया पौधा ₹40 में मिल जाएगा जैसा कि हमने ऊपर बताया है
  • कि 1 एकड़ में 888 अनुरोध के पौधे लगेंगे तो इस हिसाब से आपकी अमरूद के पौधों को खरीदने में कुल लागत करीब ₹35520 आएगी यह तो अमरुद के पौधे की लागत हो गई
  • और फिर अभी से लगाने की लागत है यदि आप इसे खुद ही लगाओगे तो आपकी यह लागत बच जाएगी अन्यथा यदि आप मजदूर के द्वारा लगाओगे
  • तो आपकी वह एक्स्ट्रा लागत आएगी इसके द्वारा आपको इसे समय-समय पर पानी देते रहना होगा
  •  गर्मी में आपको इसी दिन में दो बार पानी देना होगा तो आपको पानी का खर्चा उठाना होगा
  • इसके अलावा आपकी और कोई लागत नहीं आने वाली है और यदि कोई बीमारी आ जाती है
  • तो उसके लिए आपको बाजार से दवाई खरीदने होगी तो कुल मिलाकर देखें तो ₹45000 का खर्चा आएगा एक एकड़ जमीन में 1 वर्ष का सभी चीजों को जोड़कर

अमरूद का पौधा फल कितने दिनों में देता है

  • अमरूद का पौधा कितने दिनों में फल देगा यह उसकी किस्म के ऊपर निर्भर करता है फिर भी यदि आप अमरूद का पौधा लगाते हो
  • किसी भी किस्म का तो वह 2 वर्ष से लेकर 3 वर्ष के समय में फल देना शुरू कर देता है 3 वर्ष के बाद में जब अमरूद के पेड़ पर फल आने लग जाते हैं
  • तो अगले 2 वर्षों तक वह करीब 2 किलो प्रति पेड़ फल देगा फिर 2 वर्ष के बाद में अमरूद का पौधा बढ़िया जमकर फल देने लगता है
  • यदि आप पौधे क बढ़िया देखभाल करते हो तो आपको एक पेड़ से 30 किलो तक अमरूद का फल प्राप्त हो सकता है वरना सामान्यतः आपको 15 किलो फल जरूर मिलेगा 

अमरूद की खेती करने पर कितनी कमाई होगी

  • अमरूद की खेती यदि आप करते हो तो 3 वर्ष के बाद में आपको हर पेड़ से 2 किलो फल प्राप्त होंगे तो उस हिसाब से आपको 1 एकड़ से करिए 1776 किलो अमरुद प्राप्त होंगे
  • अमरूद का बाजार में औसतन भाव 30 किलो रहता है तो इस हिसाब से आपको पहले हर 1 वर्ष में करीब ₹53280 की कमाई होगी
  • फिर 2 वर्ष के बाद में आपको कम से कम अमरूद के एक पेड़ से 15 किलो फल मिलेंगे तो इस हिसाब से 1 एकड़ में करीब आपको 13320 किलो अमरुद मिलेंगे
  •  यदि बाजार में इसका रेट ₹30 किलो रहता है तो आपको फिर ₹400000 के आसपास कमाई होगी हर वर्ष यदि अमरुद का डबल उत्पादन होता है
  • तो यह ₹800000 तक हो सकती है हर वर्ष लेकिन आपको चार लाख को हर वर्ष कमाई होगी अमरूद का पौधा लगाने के 5 से 6 साल बाद

अमरूद का फल कहां पर बेचे

  • आप जिस भी शहर में रहते होंगे वहां पर फल की सब्जी मंडी अवश्य लगती होगी तो आप वहां पर ले जाकर अमरूद बेच सकते हो या फिर आप लोगों के पास में जाकर अपनी मार्केटिंग करके खुद का नाम बनाकर वैसे भी अमरुद बेच सकते हो डायरेक्ट कस्टमर को या डायरेक्ट दुकानदार को आपको अमरूद का फल बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी यह फल आसानी से बिक जाता है क्योंकि इसका पहले से ही बाजार बना हुआ है

अमरूद की खेती से जुड़ी सावधानियां

  • यदि आप अमरूद की खेती करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको किसी ऐसे किसान से जाकर मिलना चाहिए जो अमरूद की खेती करता हो
  • उससे सीखने के बाद में और उसका अनुभव जानने के बाद में फिर आपको अमरूद की खेती करना शुरू करना है किसान के साथ-साथ आपको कृषि अनुसंधान के अंदर ही जाना चाहिए
  • ताकि वहां से आपको और गहरी जानकारी मिल सके अमरूद की खेती के बारे में और आपको किसी कृषि वैज्ञानिक से संपर्क बना लेना चाहिए 
  • यदि भविष्य में कभी अमरूद  कोई रोग लगता है तो उस बीमारी को खत्म करने में वह कृषि वैज्ञानिक आपकी सहायता करेगा बस यही सावधानियां बरतनी है आपको अमरूद की खेती करने के लिए

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment