जी हां 6 महीना में आप एक एकड़ भूमि के अंदर इस खास फसल की खेती करके 5 लख रुपए की कमाई कर सकती हो अब आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन जैसे-जैसे आप इस लेखक को आगे पढ़ोगे तो आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा और आपको इस बारे में समझ में भी आ जाएगा कि कैसे आप ₹500000 तक की कमाई कर सकते हो ज्यादातर किसान भाइयों के पास में ऐसी जानकारी नहीं होती है और जिन किसान भाइयों को ऐसी जानकारी मिल भी जाती है तो वह खेती नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें खेती करने के संपूर्ण तरीके के बारे में नहीं बताया होता है तो यहां पर हम आपको उसे खास फसल का नाम उसके खेती करने के तरीके साथ ही उसके उपयोग के बारे में बताएंगे और साथ यह भी बताएंगे कि आखिरकार यदि आप एक एकड़ भूमि में उसकी खेती करते हो तो आपकी कितनी कमाई होने वाली है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इन सभी पहलुओं पर चर्चा करते हैं
कौन सी फसल की खेती से होगी 6 महीनों में 1 एकड़ भूमि से 500000 की कमाई
जिस फसल की खेती करके आप 6 महीना में एक एकड़ भूमि से ₹500000 की कमाई कर सकते हो उस खास फसल का नाम Gerbera फूल है इस फूल की खास बात यह होती है कि जब आप इसे एक बार तोड़ लेते हो तो यह फूल 10 दिनों तक वैसा का वैसा ही रहता है यह मुड़ जाता नहीं है किसकी वजह से एक बार जो इसका उपयोग कर लेता है वह बार-बार इसे खरीदते हैं आज के समय में यदि कोई भी त्यौहार होता है तो वहां पर फूलों की आवश्यकता होती है उन्हें सजाने के लिए तो इस फूल का बड़े स्तर पर उपयोग किया जाता है क्योंकि यह काफी लंबे समय तक सुगंध देता है और मुड़ जाता नहीं है जिसकी वजह से इसकी मांग लगातार बनी रहती है विदेश में बात करें तो इसकी खेती करने वाले किसान बहुत अच्छी कमाई करते हैं और इसे बेचकर वह लाखों में मुनाफा कमाते हैं तो आई फिर आप ज्यादा देरी न करते हुए जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप इस फूल की खेती कर सकते हो और कैसे इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो।
Also Read
- 6 महीनों में 1 एकड़ से ₹5 लाख कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- सीधे 82 लाख रुपए का मुनाफा कमाओ इस खास फसल की खेती करके
Gerbera Flower की खेती कैसे करें
Gerbera Flower की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको खेत की तैयारी कर लेनी है खेत की तैयारी करने से पूर्व आपको अपने खेत की मिट्टी की जांच करवानी है और उसके अंदर आपको सभी पोषक तत्वों के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी है यदि किसी पोषक तत्व की कमी पाई जाती है तो फिर आपको उसे पोषक तत्व की कमी को पूरा करना है और फिर उसके बाद में इसकी खेती करना शुरू कर देना है फिर आपको जिस पोषक तत्व की कमी है उसे खेत में डालना है और खेत में डालने के बाद में आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर देनी है जुटा कर देने के बाद में यदि आपकी इलाके में दिमाग लगाती है तो आपको उसकी दवा का स्प्रे कर देना है और फिर उसके बाद में आपको इसके लिए बेड बनाना शुरू करना है आपको बेड की ऊंचाई 60 सेंटीमीटर रखती है और वहीं बेड की चौड़ाई 50 सेंटीमीटर रखती है और वही एक बेड से दूसरे बेड के बीच की दूरी की बात करें तो यह आपको 30 सेंटीमीटर रखती है इस गणना को याद में रखते हुए आपको इसकी खेती करना शुरू कर देनी है फिर आपको हर 12 इंच की दूरी पर इसके पौधे को लगा देना है इस तरीके से आप इसके पौधों को लगा सकते हो अब बात आती है इसके लिए तापमान के बारे में तो तापमान इसके लिए 12 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच में माना जाता है एक बार इसे लगाने के बाद में आप पूरे 1 वर्ष तक उत्पादन ले सकते हो और यदि आप इसकी सही से देखभाल करते हो तो आप इसे दो-तीन वर्ष तक कमाई कर सकते हो इसकी खेती के लिए मिट्टी का PH 6:00 से लेकर 7:00 के बीच में होना चाहिए , और आपके यहां की मिट्टी भुरभुरी होनी चाहिए जिसमें पानी नहीं रुकना चाहिए यदि यह सभी को भी आपके इलाके में है तो आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो आइए जानते हैं अब इससे कितनी कमाई होगी
Gerbera Flower की खेती से कितनी कमाई होगी
इसका एक फूल बाजार में करीब₹2 के आसपास बिकता है आप चाहो तो इंटरनेट पर जाकर इसकी कीमत चेक कर सकते हो जिसके चलते यदि कोई किसान इसकी खेती करता है तो उसे खूब सारा मुनाफा देखने को मिलेगा 1 वर्ष के अंदर आप इसकी खेती से 8 से 10 लाख रुपए तक कमा सकते हो।