Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

अंजीर की खेती 2023:हर साल ₹500000 कमाओ 1 एकड़ जमीन से इस खास फसल की खेती करके

अंजीर की खेती 2023: ऐसी बहुत सारी फसलें मौजूद है जिन की खेती करके आप 1 वर्ष के अंदर ₹500000 कमा सकते हो और इससे ज्यादा भी कमाई करा सकते हो यदि आपको बाजार में इसकी बढ़िया कीमत मिल जाती है तो लेकिन एक बात के बारे में पक्के रूप से गारंटी दी जा सकती है कि आपको ₹500000 की कमाई अवश्य होगी यदि आप इस खास फसल की खेती करना शुरू कर देते हो तो नीचे आपको उस खास फसल क्या नाम जानने को मिलेगा इसी के साथ में आपको यह भी जानने को मिलेगा कि आप उस खास फसल की खेती कैसे कर सकते हो इस खास फसल की खेती करने में कितनी लागत आती है इसी के साथ में इस खास फसल के क्या-क्या उपयोग है तो चलिए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए उस खास फसल के बारे में जानते हैं जिसकी खेती करके आप 1 एकड़ जमीन से ₹500000 कमा सकते हो हर वर्ष

कौन सी फसल से होगी 500000 की कमाई

जी हां अब जाने वाले हो आपकी कौन सी फसल को आप 1 एकड़ जमीन में करके हर वर्ष ₹500000 कमा सकते हो अंजीर का नाम आप सब न सुना होगा अंजीर की भारत के अलावा विदेश में भी बहुत सारी मांग है काफी सारे लोग इसका सेवन करते हैं और यह बहुत कम मात्रा में उत्पन्न होता है इसी कारण इसका बाजार रेट ज्यादा है यदि आप भी इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आप इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो नीचे आपको जानने को मिलेगा कि आप अंजीर की खेती कैसे कर सकते हो अंजीर की खेती करने में कितनी लागत आएगी

अंजीर की खेती के लिए जरूरी वातावरण कैसा होना चाहिए

अंजीर की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसकी खेती के लिए कैसे जरूरी बात आवरण की आवश्यकता पड़ती है ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था कर सको सबसे पहले बात करते हैं मिट्टी के पीएच के बारे में तो यदि आप अंजीर की खेती करने जा रहे हो तो मिट्टी का पीएच 6 पॉइंट 5 से लेकर 8:00 के बीच में होना चाहिए बात करें मिट्टी की तो पूरे भारत में जितने भी प्रकार की मिट्टी पाई जाती है.उन सभी में आप अंजीर की खेती कर सकते हो और उससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो इसी के साथ में बात करें तापमान के बारे में तो अंजीर की खेती के लिए तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए यदि आपके इलाके में इससे भी ज्यादा तापमान रहता है तो भी आप अंजीर की खेती कर सकते हो अब बात करते हैं कि आखिरकार अंजीर का पौधा कैसे लगाएं

Also Read

अंजीर की खेती कैसे करें

अंजीर का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको बाजार से जाकर अंजीर का पौधा खरीदना होगा आपको पहले अपने आसपास की नर्सरी में पता करना है यदि आपको वहां पर अंजीर का पौधा मिल जाता है तो बहुत बढ़िया बात है अन्यथा आप महाराष्ट्र की तरफ जा सकते हो इसी के अलावा आप इंटरनेट का सहारा भी ले सकते हो अंजीर का पौधा खरीदने के लिए अब बात करते हैं अंजीर का पौधा लगाने के लिए खेत की तैयारी के बारे में अंजीर का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत में गड्ढे कर लेने हैं आपको एक गड्ढे से दूसरे गड्ढे की दूरी 8 फीट रखी है यदि आप इस हिसाब से 1 एकड़ जमीन में गड्ढे करोगे तो उसमें करीब 680 गड्ढे होंगे इन 680 में आप एक पौधा लगाओगे तो 1 एकड़ जमीन में करीब 680 पौधे लगने वाले इन गड्ढों में पौधा लगाने से पहले आपको गड्ढे को खो देना है और खोदने के बाद में गड्ढे में गोबर का खाद डाल देना है खाट डाल देने के बाद में गड्ढे को पानी पिला देना है जब खाद अच्छी तरीके से गल जाएगा फिर उसके बाद में आपको पौधा लगा देना पौधा लगा देने के साथ नहीं आपको इसमें ड्रिप सिस्टम की भी व्यवस्था कर देनी है जब तक पौधा छोटा रहेगा तब तक आपको इसे ड्रिप सिस्टम की सहायता से ही पानी पिलाना है ली जी आपने जरूरी तैयारी कर ली है अंजीर के पौधे को लेकर अब आगे जानते हैं कि अंजीर की खेती करने का सही समय कौन सा है

अंजीर की खेती करने का सही समय कौन सा है

अंजीर की खेती करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इसका सही समय कौन सा है ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था करके अंजीर की खेती कर सकूं अंजीर की खेती सुबह से तो अगस्त से फरवरी के बीच में करी जा सकती है लेकिन इस समय खेती करने के कारण जल्दी फल आ जाते हैं जिसके कारण पौधा सही से गुस्सा नहीं होता है तो आपको नवंबर और फरवरी महीने के बीच में अंजीर की खेती करनी है इस अवधि के दौरान यदि आप अंजीर की खेती करोगे तो आप का पौधा भी सही से तैयार होगा और आपको उत्पादन भी ज्यादा मिलेगा

अंजीर के पौधे से कितने दिनों तक फल मिलता है

एक बार जवाब अंजीर का पौधा अपने खेत में लगा दोगे फिर उसके बाद में आपका यह जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि इससे आपको कमाई कितने दिनों तक होने वाली है अंजीर का पौधा लगाने के करीब 1 वर्ष बाद में आपको उससे फल मिलना शुरू हो जाता है उसके बाद में यह फल लगातार आपको 25 से 30 वर्ष तक मिलेगा

अंजीर की खेती करने में कितनी लागत आती है

अंजीर की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप इसकी खेती करना चाहते हो तो इसमें आपको कितनी लागत आने वाली है ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था कर सकूं अंजीर की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत तैयार करना होगा तो उसमें आपको लागत आने वाली है इसके लिए करीब आपको ₹5000 खर्च करने होंगे इसके बाद में आपको करीब अंजीर का पौधा खरीदना होगा बाजार से 680 बाजार में एक अंजीर के पौधे की कीमत ₹50 से लेकर ₹70 के बीच में है तो इसके लिए भी आपको लागत आने वाली है इसी के साथ में आपको लेबर की भी आवश्यकता पड़ेगी तो उसने भी आपको लागत आएगी इसी के साथ में आपको इन्हें एक जगह से ले जाकर दूसरी जगह भी बेचना होगा तो उसमें भी लागत आएगी यदि इन सभी के लागत की बात करें तो आप करीब ₹40000 से ₹50000 के निवेश के साथ में अंजीर की खेती करना शुरू कर सकते हो

अंजीर की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

अंजीर की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप इसकी खेती करते हो तो आपसे कितना मुनाफा कमा सकते हो ताकि आप उस हिसाब से सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था कर सको अंजीर की खेती करके उससे कितना मुनाफा मिलेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपको आपके खेत से कितने अंजीर का उत्पादन प्राप्त हुआ है अंजीर के एक पौधे से करीब 6 किलो तक अंजीर प्राप्त हो जाते हैं आपके खेत में 680 अंजीर के पौधे हैंतो इनसे करीब आपको 4080 किलो अंजीर प्राप्त होगा यानी कि यदि आप 1 एकड़ जमीन में अंजीर की खेती करते हो तो उससे आपको 4080 किलो अंजीर का उत्पादन प्राप्त होगा अब बात करते हैं बाजार में अंजीर की कीमत के बारे में वैसे तो अंजीर हजार रुपए से लेकर 12 सो रुपए दिखता है बाजार में लेकिन हम इसकी कच्चे अंजीर की थोक की कीमत के बारे में बात कर रहे हैं तो यह करीब ₹100 से लेकर ₹150 के बीच में होती हैहम ₹110 मान कर चलते हैं तो इस हिसाब से आप को करीब ₹500000 से ज्यादा की कमाई हो जाएगी और यदि अंजीर को आप प्रोसेस करके बाजार में भेजते हो जिस रूप में अंजीर मिलता है तो फिर आपके अंजीर जो 4080 किलो है वह करीब 800 किलो के आसपास ही रह जाएंगे और फिर इनका बाजार भाव आपको करीब ₹800 के आसपास मिलेगा यदि आप इसे प्रोसेस करके बेचते हो बाजार में तो आप को करीब ₹100000 का ज्यादा मुनाफा होगा अब आप देख सकते हो आपको किस तरीके से बाजार में अंजीर बेचना है और यदि आपको थोड़ी बहुत मार्केटिंग की जानकारी है तो आप इसे 1200 किलो के हिसाब से भी बेच सकते हो तो आपको बढ़िया कमाई हो जाएगी

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment