Alsi ki kheti इस तरीके से अलसी की खेती करके 3 महीने में ₹60000 कमाओ इसलिए को जैसे ही आप नीचे तक पूरा पढ़ोगे तो आपको इस बात का जवाब अच्छी तरीके से मिल जाएगा वैसे अभी आपको यह बात हकीकत नहीं लग रही होगी लेकिन जैसे-जैसे आप अलसी की खेती करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका जानोगे तो आपको यकीन हो जाएगा कि आप अलसी की खेती करके 3 महीने में ₹60000 की कमाई कर सकते हो लेकिन अलसी की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए आखिरकार यदि आप 1 एकड़ जमीन में अलसी की खेती करते हो तो उसमें आपको कितने रुपए की लागत आने वाली है इसके साथ ही आपको यह भी पता होना चाहिए कि अलसी की खेती करने का सही समय कौन सा है अलसी की खेती करके कितनी कमाई करी जा सकती है यदि आपको इन सभी सवालों के बारे में जवाब पता नहीं है तो आपको चिंतित नहीं होना है नीचे आप बताए गए तरीके से अलसी की खेती करके 3 महीनों में ₹60000 कमाओ
इस तरीके से अलसी की खेती करके 3 महीने में ₹60000 कमाओ
इस बात के बारे में आगे चर्चा करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार अलसी की खेती करने के लिए आपको कितने तापमान की आवश्यकता होती है ताकि आप उस हिसाब से अपने आसपास की परिस्थितियों को देखकर जान सको कि आप जिस जगह पर अलसी की खेती करने जा रहे हो वहां पर यदि आप किसी की खेती करोगे तो वहां से आप 3 महीने में ₹60000 कमा सकते हो या नहीं
अलसी की खेती करने के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए
यदि आप अलसी की खेती करने जा रहे हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कैसा वातावरण होना चाहिए यदि आप बिना वातावरण को समझे अलसी की खेती करना शुरू कर देते हो तो आप को भारी नुकसान होने की संभावना है अलसी की खेती लगभग आप हर तरह की मिट्टी में कर सकते हो इसके लिए किसी विशेष मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती है अलसी की खेती करने के लिए तापमान 25 डिग्री से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए तभी आप अलसी की खेती करके 3 महीनों में ₹60000 की कमाई कर सकते हो इसी के साथ ही मिट्टी का पीएच साधारण होना चाहिए यानी कि मिट्टी का पीएच 6:00 से लेकर 7:00 के बीच में होना चाहिए
- Angur ki kheti:इस तरीके से अंगूर की खेती करके 1 एकड़ से 10 लाख रुपए कमाओ
- Mogra ki kheti : 1 एकड़ जमीन से 21 लाख रुपए तक कमाओ इस तरीके से मोगरे की खेती करके
- Kuttu ki kheti : गेहूं से 30 गुना ज्यादा कमाई करो कुट्टू की खेती शुरू करके
Alsi ki kheti कैसे करें ताकि 3 महीने में ₹60000 कमा सके
अलसी की खेती शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत को तैयार करना है खेत को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको खेत की अच्छी तरीके से जुताई करनी होगी जुताई कर देने के बाद में आपको खेत में कांच रखना है तो आपको 10 से 12 क्विंटल गोबर का खाद छिड़कना होगा इसके बाद में आपको 80 किलो यूरिया 20 किलो पोटाश और 50 किलो फास्फोरस इन सभी को एक साथ मिक्स करके अपने खेत में सड़क देना है खेत में छोड़ देने के बाद में आपको उसमें रोटावेटर चला देना है जिससे कि खाद अच्छी तरीके से मिक्स हो जाए और मिट्टी भी बारिश हो जाए उसके बाद में आप छिटका विधि के माध्यम से अलसी के बीजों का अपने खेत में छिड़काव कर सकते हो यहां आप जिस तरीके से सरसों की बुवाई करते हो उस तरीके से भी आप अलसी की खेती कर सकते हो यदि आप एक हेक्टेयर जमीन में अलसी की खेती करने जा रही हो तो आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आपको कितने किले बीच की आवश्यकता होगी एक हेक्टेयर जमीन में अलसी की खेती करने के लिए आपको कम से कम 10 किलो से लेकर 12 किलो अलसी के बीजों की आवश्यकता होगी बाजार में 1 किलो अलसी के बीज की कीमत ₹50 से लेकर ₹60 के बीच में है इसके साथ ही अब आपको यह पता होना चाहिए कि अलसी की खेती करने पर आपको कितनी बार पानी देना होगा तो अलसी की खेती आप शुरू करने जा रहे हो तो आपको इसके बीच का चुनाव अपने एरिया के मुताबिक करना है अलसी के बीज की दो तरह की किस्म होती है पहले इसमें यह होती है कि आप उसे कम पानी वाली जगह में कर सकते हो और दूसरी किस्मत में आपको ज्यादा पानी की जरूरत पड़ेगी यदि आपके इलाके में कम पानी है तो आप कम पानी वाली किस्म के बीजों का चुनाव कर सकते हो और उन्हें अपने खेत में लगा सकते हो यदि आपकी यहां ज्यादा पानी कि वर्षा होती है तो आप उस किस्म का चुनाव कर सकते हो जिसमें ज्यादा पानी की आवश्यकता होती
Alsi ki kheti मैं सिंचाई कितनी बार करनी पड़ेगी
अलसी की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आपको सिंचाई कितनी बार करनी पड़ेगी ताकि आप इससे बढ़िया मुनाफा कमा सको अलसी की खेती में सिंचाई आपको एक बार तो जवाब भेज लगाओगे उस समय कर देनी है उसके बाद में आपको अगले 30 दिनों बाद में अलसी की सिंचाई करनी है यदि आप कम पानी वाली किस्म का चुनाव करते हो तो उसके बाद में जब एक बार फसल पकने वाली होगी तब आपको इसमें सिंचाई करनी होगी यानी कि कुल मिलाकर बोले तो आपको केवल 3 बार ही अलसी के खेत में पानी देना है जिसमें आप की फसल पककर तैयार हो जाएगी
Alsi ki फसल को तैयार होने में कितना समय लगता है
अलसी की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार अलसी की फसल को तैयार होने में कितना समय लगता है और इसी के साथ में आपको यह भी पता होना चाहिए कि अलसी की खेती करने का सही समय कौन सा है अलसी की खेती करने का सही समय अक्टूबर से लेकर नवंबर के बीच में माना गया है यदि आप इस समय इसके बीजों की रोपाई करते हो तो आपको जनवरी में इस के पौधे पर फूल नजर आने लग जाएंगे और आप फरवरी के अंदर अलसी की फसल की कटाई कर सकते हो अलसी की फसल की कटाई करने से पहले आपको इस बात की सावधानी रखनी है कि जब आप अलसी की फसल काटोगे तो उस समय जिसमें हल्की नमी होनी चाहिए क्योंकि पूरे सूख जाने के कारण जब आप इसे मशीन में निकालते हो तो इसके भूसे में आग लगने की संभावना होती है क्योंकि अलसी में तेल होता है इस वजह से
अलसी की खेती करने में कितनी लागत आती है
अलसी की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसमें आपकी कितनी लागत आने वाली है ताकि आप अलसी की खेती करने से पहले पैसों का जुगाड़ कर सकूं यदि आप एक हेक्टेयर जमीन में अलसी की खेती करोगे तो उसमें सबसे पहले आपको बीज खरीदना होगा तो बीच खरीदने के लिए आपको ₹700 से लेकर ₹800 का खर्चा करना होगा इसके बाद में आपको उसमें जरूर खत भी डालने होंगे और भी बहुत सारी लागत आने वाली है तो कुल मिलाकर देखा जाए तो आप को करीब ₹8000 की लागत आने वाली है अलसी की खेती करने में
Alsi ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
अलसी की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप इससे कितना मुनाफा कमा सकते हो ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े यदि आप एक हेक्टेयर जमीन में अलसी की खेती करते हो तो इससे आपको कम से भी कम 10 क्विंटल से लेकर 12 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होगा यदि ऐसा होता है तो आप एक हेक्टेयर जमीन में यदि अलसी की खेती करते हो तो आप उससे करीब ₹60000 तक की कमाई कर सकते हो सबसे कमाल की बात ही आप यह समय केवल तीन महीनों की अवधि में ही कर लो कि यदि इस हिसाब से देखा जाए तो आप अलसी की खेती करके हर महीने ₹20000 की कमाई कर सकते हो
Alsi ki kheti शुरू करने से पहले इस बात का अवश्य ध्यान रखें
अलसी की खेती शुरू करने से पहले आपको किसी ऐसे किसान से जाकर मिलना है जो पहले से ही काफी दिनों से अलसी की खेती कर रहा हो उस किसान से आपको अलसी की खेती के बारे में बहुत सारी जानकारी के बारे में जानने को मिलेगा इसके बाद में आपको कृषि अनुसंधान केंद्र जाना है और वहां पर जाकर कृषि विशेषज्ञ से बात करना है अलसी की खेती के बारे में वहां से आपको पक्की ट्रेनिंग मिल जाएगी अलसी की खेती करने के बारे में फिर आपको अपने आसपास के इलाके में जाकर देखना है कि आप अलसी को कहां पर देख सकते हो जब आपको इन तीनों पहलुओं से संबंधित सारे सवाल मिट जाए तब आप अलसी की खेती करना शुरू कर सकते हो अब आप इस तरीके से अलसी की खेती करके 3 महीने में ₹60000 कमाओ