यकीन मानिए यदि आप इस फसल की खेती करना शुरू कर देती हो तो इससे आप 1 एकड़ जमीन से ही 2 महीनों में ही ₹60000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो जैसे ही आप इस फसल के बारे में जानोगे आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा वैसे भारत में आज भी ज्यादातर किसान ऐसे हैं जो खेती से बढ़िया कमाई नहीं कर पाते हैं लेकिन यदि आपने इस फसल को अपना लिया खेती करने के लिए तो यकीन मानिए आप आसानी से ₹60000 की कमाई कर लोगे। अब आपके अंदर इस फसल की खेती करने के बारे में जिज्ञासा हो रही होगी तो आइए पर ज्यादा देरी ना करते हुए उस फसल के बारे में जानते हैं जिसकी खेती करके आप आसानी से ₹60000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो ।
कौन सी फसल से होगी 2 महीने में ₹60000 की कमाई
जिस फसल की खेती करके आप मात्र 2 महीनों में ₹60000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो उस फसल का नाम मूली है मूली का पूरे भारत में उपयोग किया जाता है इतना ही नहीं लोग हैं विदेश में भी इसका उपयोग करना पसंद करते हैं लोग मूली का सलाद बनाकर भी खाते हैं और इसकी सब्जी बनाकर दिखाते हैं जिसकी वजह से इसकी बाजार ने हमेशा मांग बनी रहती है यदि आप मूली की खेती करना शुरू कर देते हो तो आपके लिए यह फायदे का सौदा साबित हो सकता है । चलिए आज जानते हैं कि आखिरकार मूली की खेती आप कैसे कर सकते हो ।
- मात्र एक सीजन में 5 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती शुरू करके
- हर साल 350000 रुपए की कमाई करो इस फल की खेती शुरू करके
- 1 एकड़ जमीन से बहुत ही कम समय में 100000 की कमाई करने के लिए इस खास फसल की खेती करो
मूली की खेती कैसे करें
मूली की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र की अच्छी तरीके से तैयारी करनी होगी खेत की तैयारी करने के लिए आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है जुदाई कर लेने के बाद में फिर आपको रोटावेटर चला लेना है रोटावेटर चला देने के बाद में आपको बीज लगाने हैं बीज लगाने के लिए आपको भेड़ विधि को अपनाना है क्योंकि इस तरीके से यदि आप बीज लगाओगे तो फिर आपको ज्यादा उत्पादन देखने को मिलेगा और पानी से आपकी फसल को भी नुकसान नहीं होने वाला है एक बेड से दूसरे बेड के बीच की दूरी आप एक फिट रख सकते हो और एक बेड की ऊंचाई आप एक फिट रख सकते हो।
और इस बेड की चौड़ाई आप करीब 2 फीट रख सकते हो इस तरीके से यदि आप मूली की खेती करोगे तो आपको करीब 2 किलो बीजों की आवश्यकता पड़ेगी । वही मूली की खेती करने के सही समय के बारे में बात करें तो मूली की खेती आप सितंबर से लेकर दिसंबर के बीच में कर सकते हो वही जनवरी से लेकर फरवरी के बीच में व्याप्त की खेती कर सकते हो यदि आप इस सीजन को किसी कारण छोड़ देते हो तो आप मई और अगस्त में भी इसकी खेती कर सकते हो मूली की खास बात यह है ।
कि इसे तैयार होने में केवल 2 महीनों का ही समय लगता है। वही मूली की खेती के लिए तापमान के बारे में बात करें यदि आपके लाकर में ज्यादा ठंड पड़ती है तो भी आप इसकी खेती कर सकते हो और यदि ज्यादा गर्मी पड़ती और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो भी आप इसकी खेती कर सकते हो वही मिट्टी के पीएच के बारे में बात करें तो मिट्टी का पीएच 6 से लेकर 7 के बीच में होना चाहिए ।
मूली की खेती से कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
यदि आप मूली की खेती करना शुरू कर देते हो तो उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इससे कितनी कमाई होने वाली है यदि आप मूली की खेती करते हो तो इससे आपकी कमाई आपके उत्पादन के ऊपर निर्भर करती है मूली की खेती से आपको उत्पादन 70 क्विंटल से लेकर 100 क्विंटल के बीच में हो जाएगा हम 80 क्विंटल मान कर चलते हैं बाजार में मूली का थोक भाव आपको ₹5 से लेकर ₹15 के लोग के बीच में देखने को मिलेगा हम थोक भाव 7.5 रुपए मानकर चलते हैं यदि आप इस हिसाब से मूली को बाजार में ले जाकर भेजते हो ।
तो आपको करीब ₹60000 से ज्यादा की कमाई होने वाली है और वहीं यदि आपको ₹10 किलो के हिसाब से भाव मिल जाता है तो आपको करीब ₹80000 की कमाई होने वाली है । यानी कि यदि आप मूली की खेती करना शुरू कर देते हो तो यह आपके लिए काफी फायदे का सौदा साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको काफी कम मेहनत करनी पड़ेगी दूसरी फसलों की तुलना में और यहां पर आपकी कमाई भी काफी जल्दी होगी ।
इस लेख को यहां तक पढ़ लेने के बाद में अपने जान लिया है कि आखिरकार कैसे आप मूली की खेती कर सकते हो और आपने यह भी जान लिया है कि किसकी खेती करके आप 2 महीने में ₹60000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो यदि किसी कारणवश आपका संबंधित कोई सवाल है तो आप बिना किसी समस्या के हमसे उस बारे में सलाह ले सकते हो ।