Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

1 बीघा से 14 लाख कमाओ , पूरे भारत में कहीं पर भी इस खास की खेती करके

एक बीघा से आप पूरे 14 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हो यदि आप इस खास फसल की खेती करने लग जाते हो तो भारत में ज्यादातर किसान भाइयों को ऐसे फसलों के बारे में जानकारी नहीं होती है लेकिन जैसे-जैसे इस आर्टिकल को आप आगे पढ़ोगे।  तो आपको समझ में आ जाएगा।

कि आखिरकार कैसे आपको उसे खास फसल की खेती करनी है साथी ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करके आप इतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए अब उस खास फसल के बारे में जानना शुरू करते हैं जिससे कि आपकी इतनी ज्यादा कमाई होगी।

कौन सी फसल की खेती करने से होगी बढ़िया कमाई

जिस फसल की खेती करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हो और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो उसे खास फसल का नाम मालाबार नीम है आप में से बहुत कम किस है जिन्होंने इसका नाम सुना होगा लेकिन आपको चिंतित नहीं होना है जैसे-जैसे आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ोगे ।

आपको इस खास फसल की खेती के बारे में पता चल जाएगा यह एक तरीके की इमारती लकड़ी है इसकी खेती करके किसान बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं इसे उगाने में भी ज्यादा समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है और ना ही इसके पौधे में ज्यादा बीमारियां देखने को मिलती है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इसका फसल के बारे में जानना शुरू करते हैं।

मालाबार नीम की खेती कैसे करें

मालाबार नीम की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से तैयारी करनी होगी खेत की अच्छी तरीके से तैयारी करने के बाद मेडिसिन दूरी पर आपको अपने खेत में उसकी फोटो को लगा देना है एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी आपके करीब 8 फिट रखती है वही एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी भी आपको 8 फिट रखती है।

समय-समय पर आपको पौधे में पानी देना होगा तो इसके लिए आप करी बना सकते हो और इस हिसाब से पौधे को पानी की देने की व्यवस्था कर सकते हो। इसका पौधा लगाने के लिए सीधा आप नर्सरी से तैयार पौधा खरीद सकते हो जिससे की बहुत कम समय के अंदर पौधा भी बड़ा हो जाएगा सबसे कमल की बात यह है कि आप उसे पूरे भारत में कहां पर भी उग सकते हो जहां पर नीम का पौधा आसानी से उड़ जाता है ।

वहां पर आप इसकी खेती करके आसानी से पौधा उगा सकते हो बात करें इसकी खेती करने की सही समय के बारे में तो यदि आप बारिश के दिनों में यह सर्दी के दिनों में इसकी खेती करते हो तो उसे समय इसके पौधे के चलने की ज्यादा संभावना होती है वही बात करें इसकी खेती के लिए तापमान के बारे में तो इसकी खेती के लिए तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में काफी अच्छा माना जाता है।

यदि आपके इलाके में भयंकर ठंड होती है भयंकर गर्मी होती है तो भी आप इसकी खेती कर सकती हो वही मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करें तो मिट्टी का पीएच मान यदि 5.5 से लेकर 7.5 के बीच में होता है तो भी आप आसानी से इसकी खेती कर सकते हो पूरे भारत में कहीं पर भी आप इसकी खेती कर सकते हो, यदि आपकी बंजर भूमि है तो वहां पर भी आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा प्राप्त कर सकते हो ।

मालाबार नीम की खेती से कितना मुनाफा होगा

विद्या मालाबार नीम की खेती करते हो तो आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार इससे आपको कितना मुनाफा होने वाला है ऊपर बताए गए दूरी के हिसाब से यदि आप अपने खेत में लगाओगे तो आपके खेत में करीब 194 पौधे मिलेंगे एक पौधे से आपको कम से भी काम 15 कुंतल के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा हम 12 क्विंटल मानकर चलते हैं बाजार में इसकी एक क्विंटल लकड़ी की कीमत करीब ₹600 के आसपास में तो इस हिसाब से देखा जाए ।

तो एक पेड़ से आपकी कमाई करीब 7200 के आसपास होगी तो इस हिसाब से यदि आप 194 को 5 वर्ष के बाद में भेजते हो तो आपकी कमाई करीब 14 लाख रुपए के आसपास होगी आने वाले समय में आपको इससे ज्यादा ही कमाई होने वाली है क्योंकि जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी वैसे वैसे इसकी कीमत भी बढ़ेगी।

 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

5 thoughts on “1 बीघा से 14 लाख कमाओ , पूरे भारत में कहीं पर भी इस खास की खेती करके”

Leave a Comment