Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

इस फसल की खेती करके लगातार 15 लाख रुपए कमाओ

यदि आप किसी ऐसी फसल की तलाश कर रहे हो जिसकी खेती करके आप 15 लाख रुपए की कमाई कर सको तो फिर यह फसल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बहुत शानदार फसल के बारे में बताने वाले हैं जिसकी खेती करना यदि आप शुरू कर देते हो तो आपको 15 लख रुपए की कमाई होने वाली है।

इसके लिए बस आपको केवल एक बार मेहनत करने के लिए तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उसे खास फसल के बारे में जानना शुरू करते हैं।

कौन सी फसल की खेती से होगी 15 लाख की कमाई

जिस फसल की खेती से आप आसानी से 15 लख रुपए तक की कमाई कर सकते हो उसे फसल का नाम स्टीविया है।‌आप में से ज्यादातर व्यक्ति पहली बार इसका नाम सुन रहे होंगे। लेकिन यकीन मानिए इसकी बाजार में बहुत ज्यादा बंपर मांगे हैं। जैसा कि आपको पता ही है हर 5 घर में से एक व्यक्ति डायबिटीज का शिकार है।

वर्तमान समय में आप अक्सर देखते ही होंगे तो जो डायबिटीज के मरीज होते हैं इन्हें जब मीठा सेवन करने की इच्छा होती है। तो उनके पास में एक ही विकल्प बस है कि वह बाजार से स्टीविया का पाउडर खरीदें।

क्योंकि इसी की सहायता से वह मीठे का स्वाद ले सकते हैं अन्यथा जून बाजार में साधारण शुगर मिलती है उसका वह सेवन नहीं कर सकते हैं। इसकी वजह से बाजार में लगातार आए दिन मांग बढ़ती हुई जा रही है। क्योंकि जैसे-जैसे शुगर के मरीज बढ़ेंगे वैसे-वैसे इसकी मांग बढ़ने वाली है इसके अंदर काफी ज्यादा मिठास होती है।

लेकिन इससे शुगर वाले मरीजों को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है जिसकी वजह से ज्यादातर लोग इसका सेवन करते हैं। आई अब जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप स्टीविया की खेती कर सकते हो।

स्टीविया की खेती कैसे करें

स्टीविया की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को समझ लेना चाहिए इसके लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी दो तरीका से आप इसकी खेती कर सकते हो। यदि आपके यहां पर घर मिलते हैं।

तो यदि आपके पास पहले से ही कोई भाग है तो उसे बाग के अंदर आप इसकी खेती कर सकते हो जो खाली जगह रहती है अन्यथा आप इसकी खेती उन इलाकों में कर सकते हो जहां तापमान रहता है। इसकी खेती के लिए तापमान वैसे देखा जाए तो 35 डिग्री सेल्सियस तक काफी अच्छा माना जाता है लेकिन आपके इलाके में यदि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।

तो आपको चिंतित नहीं होना है आप उसे इलाके में अरंडी के पौधे लगा सकते हो आपकी इससे भी कमाई होने वाली है साथी जो नीचे खाली जगह रहने वाली है इसमें आप स्टीविया लगा सकते हो इससे आपकी दोगुनी कमाई होगी। बात करें इस दिव्या को लगाने की सही समय के बारे में तो इसे आप सितंबर के महीने में लगा सकते हो।

वही आप फरवरी के महीने में भी इसकी खेती कर सकते हो ज्यादा ठंडाई के मौसम में और ज्यादा गर्मी के मौसम में आपको इसके पौधों को नहीं लगाना है अन्यथा इसके पौधे नहीं चलने वाले हैं। जिस तरीके से आप गेहूं और सरसों की खेती करते हो।

उसे हिसाब से आपको इन्हें लगा देना है आपको खेत की तैयारी कुछ इस तरीके से करनी है ताकि इसमें यदि पानी भर तो खेत पर कोई भी असर न पड़े आपको बेड विधि से इसकी खेती करनी है इससे फायदा यह होगा कि खेत में पानी नहीं भरेगा और आपका नुकसान होने से बच जाएगा।

इसमें वैसे तो आपको ज्यादातर बीमारियां नहीं देखने को मिलेगी और जो भी बीमारियां देखने को मिलेगी तो उनका आपको ऑर्गेनिक तरीके से इलाज करना है यदि आप इसके अंदर अंग्रेजी दवाइयां छिड़कोगे तो फिर आपको इसका बाजार में कीमत कम मिलने वाला है।

जितना ऑर्गेनिक तरीके से आप इसकी खेती कर सकते हो उतनी ऑर्गेनिक तरीके से आपको करना है इससे आपका फायदा यह होगा कि आपको इससे बढ़िया कमाई होने वाली है। आई अब जानते हैं इसकी खेती से आपकी कितनी कमाई हो सकती है।

स्टीविया की खेती से कितनी कमाई होगी

स्टीविया की खेती से कितनी कमाई होगी इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है एक एकड़ से आपको कम से भी काम 20 क्विंटल के आसपास उत्पादन प्राप्त होने वाला है।

बाजार में इसका भाव आपको कम से भी काम ₹100 किलो के आसपास मिलने वाला है यदि इस हिसाब से आपको इसका भाव मिलता है। तो आपकी कमाई आसानी से₹300000 तक होने वाली है।

पहले वर्ष में आपकी यह कमाई होने वाली है सबसे कमल की बात यह है कि आप एक वर्ष में पांच बार इसको उत्पादन ले सकते हो तो यानी कि आपके पास में पांच हिस्सों में पैसा आने वाला है यानी कि आपके पास में करीब करीब एक चौड़ाई में ₹50000 से लेकर ₹60000 आने वाले हैं। और आप इस चौड़ाई को करीब दो महीना से लेकर 3 महीना की अवधि के बीच में कर सकते हो।

इससे आपके रेगुलर भी कमाई होती रहेगी साथ यदि आपने बागवानी कर रखी है तो उससे भी आपकी कमाई होती रहेगी। एक बार इसके पौधों को लगा देने के बाद में आप लगातार 5 वर्ष से किस उत्पादन प्राप्त कर सकते हो।

यदि आपकी पहले वर्ष में ₹3 लाख कमाई होती है तो लगातार 5 वर्ष में आपकी कमाई करी 15 लख रुपए होगी लेकिन यकीन मानिए आपकी कमाई करीब 17 लख रुपए तक पहुंच जाएगी क्योंकि बाजार में इसकी कीमत और भी बढ़ाने वाली है।

 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment