Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

घास की खेती करके भी कमा सकते हैं किसान लाखों रुपए, जाने कैसे

देश के किसान भाइयों को मेरा नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपको बताने वाले हैं कि जिस क्षेत्र में सूखा ग्रस्त है और वहां काफी कम खेती हो पाती हैं। आज उन किसान भाइयो के लिए एक ऐसी घास की खेती के बारे मे बताने जा रहे है। जो उनके लिए लाभकारी साबित हो सकती है। उस घास का नाम है मुंजा घास।

मुंजा घास की खेती सूखाग्रस्त क्षेत्रों में करने पर रामबाण की तरह साबित हो रही है। अगर किसान वैज्ञानिक और विधिक तरीके से खेती करते हैं। मुंजा घास का पौधा एक बार लगाने के बाद लगभग 30 से 35 साल तक आराम से कमाई लगातार होती है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि प्रति हेक्टेयर तैयार मुंजा घास लगभग 350 से 400 कुंटल की उपज मिलती है और जिसमें आप 2 से 3 लाख आराम से कमा सकते हैं।

एक बार जरूर करें मुंजा घास की खेती

किसान भाइयों मुंजा, मूंज या सरकंडा यह एक बहुवर्षीय और खरपतवार किस्म की घास है। यह एक प्रकार से गन्ना प्रजाति और ग्रेमिनी कुल की खास है। इसका प्रसारण फूलों से फटने वाले नए पौधे से होता है। मुंजा घास सभी मौसम में हरा भरा रहता है। और इसकी लंबाई लगभग 1 मीटर तक होती है। इस घास की सबसे बड़ी खासियत होती है कि यह किसी भी मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है और जिस खेती मे खेती नहीं होती है वहां पर यह और तेजी से बढ़ती है। इसके पौधे, पत्तियों, जड़ और तना सहित सभी हिस्सों का औषधि रूप में उपयोग किया जाता है। इसीलिए इस खेती से अच्छी कमाई की जा सकती है।

मुंजा घास की खेती कैसे करें

  • मुंजा घास की खेती करने के लिए सरकंडे को ढलानदार, रेतीली, नालों के किनारे और हल्की मिट्टी वाले क्षेत्रों में आसानी से पौधे को तैयार कर सकते है।
  • इसका पौधा तैयार करने के लिए इस छोटे पौधे जब 20 से 25 मीटर के होते है उसकी रोपाई की जाती है। मुंजा घास के पौधे जुलाई महीने में पुराने पौधे मे से नये कोपले जब निकलते है।
  • तो आप को उसी समय छोटे-छोटे पौधे को उखाड़ कर लाना है। और अपने बनाये गये खेत मे रोपाई करना है। इसके पौधे की नई जड़ों को अच्छी तरह से विकसित होने में लगभग 2 से 3 महीने का समय लगता है।
  • पौधा लगाने के लिए 1 फुट लंबाई, 1 फुट गहराई और 1 फुट चौड़ाई का गड्ढा खोदना है। गड्ढे की बीच की दूरी लगभग 2 फीट रखना है। प्रति हेक्टेयर आप 30 से 35 हजार पौधा आसानी से लगा सकते हैं।
  • इस पौधे को पशु नुकसान ना करें इसके लिए आपको 2 से 3 महीने तक अच्छे से देखभाल करना होगा। जिन क्षेत्रों में पानी नहीं होता है उस इलाके में इस पौधे को हल्की पानी जरुरत होती है जिससे कि पौधे हरे और स्वस्थ रह सकें और इनकी जड़े अच्छे से विकास हो सके।

Read More:-

मुंजा घास में सिंचाई कितना करें

मुंजा घास के पौधे के जड़ों में ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है समानता रुप से मिट्टी में नमी होना चाहिए। जिससे कि पौधे विकास कर सकें। सूखाग्रस्त क्षेत्र इलाकों में इसकी खेती बहुत ही उपयोगी साबित होती है। क्योंकि एक बार आप इस पौधे को तैयार करना होता है और कई सालों तक यह आपकी कमाई कराता रहता है।

मुंजा घास की कटाई कब करें

मुंजा घास फसल के तैयार होने में लगभग 1 साल का समय लगता है। जब मुंजा घास के जुड़े लगभग 30 सेंटीमीटर ऊपर आ जाएं तब इसकी कटाई करना चाहिए। क्योंकि इसके दोबारा निकलने में थोड़ा समय लगता है। आमतौर पर इसमें रासायनिक खाद की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन मुंजा घास के पौधे का सही विकास देखते हुए आप प्रति हेक्टेयर 10 से 15 टन खाद डाल सकते हैं जिससे कि पौधे अच्छी ग्रोथ मिल सके।

मुंजा घास में कितना उत्पादन होता है

मुंजा घास की वैज्ञानिक विधि से खेती करने पर लगभग 30 से 35 कल्लों की जड़ों का गुच्छा निकलता है। एक बार पौधै तैयार करने के बाद 30 से 35 सालों तक का उत्पादन मिलता रहता है। मुंजा घास के विकसित होने पर उसकी हर साल कटाई करते रहना चाहिए। जिससे आपकी कमाई लगातार होती रही। गांव में मुंजा की घास की कीमत इस समय 7 से 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। जिसे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

मुंजा घास की खेती FAQ :-

1.) मुंजा घास क्या है?

Answer:-मुंजा घास एक बारहमासी और खरपतवार प्रकार की घास है जो गन्ने की प्रजाति और ग्रेमिनी परिवार से संबंधित है। यह सभी मौसमों में हरा रहता है और लंबाई में 1 मीटर तक बढ़ता है।

2.) मुंजा घास सूखा प्रभावित क्षेत्रों में खेती के लिए उपयुक्त क्यों है?

Answer:- मुंजा घास को किसी भी मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता है और यह उन खेतों में तेजी से बढ़ती है जहां खेती नहीं होती है। इसे भी केवल हल्के पानी की आवश्यकता होती है, जिससे यह सूखाग्रस्त क्षेत्रों के लिए उपयुक्त फसल बन जाती है।

3.) मुंजा घास की खेती कैसे करूँ?

Answer:- मुंजा घास की खेती करने के लिए पौधे 20-25 मीटर आकार के होने पर तैयार करें और उन्हें एक गड्ढे में रोपाई करना होता। जो लंबाई, गहराई और चौड़ाई में 1 फुट हो, प्रत्येक गड्ढे के बीच 2 फीट की दूरी हो। आप प्रति हेक्टेयर 30 से 35 हजार पौधे लगा सकते हैं।

4.) मुंजा घास की फसल कब कटाई करनी चाहिए?

Answer:-जब मुंजा घास की टहनियां लगभग 30 सें.मी. ऊपर आ जाएं तो उनकी कटाई कर लेनी चाहिए। मुंजा घास की फसल तैयार होने में लगभग 1 वर्ष का समय लगता है। एक बार पौधा तैयार हो जाने के बाद 30 से 35 साल तक उत्पादन मिलता है।

5.) मुंजा घास की खेती से मैं कितना कमा सकता हूं?

Answer:- मुंजा घास की वैज्ञानिक खेती से प्रति हेक्टेयर लगभग 350 से 400 क्विंटल उपज प्राप्त हो सकती है और आप 2 से 3 लाख आराम से कमा सकते हैं. वर्तमान में गांव में मुंजा घास की कीमत 7 से 10 रुपये प्रति किलो है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment