Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

सरकारी नौकरी से भी ज्यादा कमाई होगी इस फसल की खेती करने पर

किसान भाइयों को अलग-अलग फसलों का ज्ञान नहीं होने के कारण वह अपने बच्चों के मस्तिष्क में एक बात बिठाते हैं कि उन्हें बड़ा होकर सरकारी नौकरी ही करनी है लेकिन यकीन मानिए यदि आपको एक बार इस फसल के बारे में पता लग गया और इससे होने वाली कमाई के बारे में पता लग गया तो आप सरकारी नौकरी का ख्याली अपने दिमाग में से निकाल दो तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करके आप सरकारी नौकरी से भी ज्यादा कमाई कर सकती है और आखिरकार उसकी खेती कैसे कर सकते हो ।

कौन सी फसल की खेती से होगी सरकारी नौकरी से भी ज्यादा कमाई

जिस फसल की आप खेती करके सरकारी नौकरी से भी ज्यादा कमाई कर सकते हो उस फसल का नाम आलूबुखारा है लोग बाग फल के रूप में भी खाना पसंद करते हैं और लोग इस की सब्जी बनाकर भी खाना पसंद करते हैं खास बात यह है कि भारत में तो इसकी बंपर मांग है ही सही विदेश में भी इसकी अच्छी खासी मांग है तो आप इसे विदेश में भी बेच कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हो लेकिन यदि आप भारत में भेजते हो तो भारत में भी आप को अच्छी कीमत मिल जाएगी तो आइए जानते हैं कि कैसे आप आलू बुखारा की खेती कर सकते हो।

आलूबुखारा की खेत कैसे करें

आलूबुखारा की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी खेत की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की जुताई करनी होगी गाय कर लेने के बाद में आपको रोटावेटर चला देना है जिसकी वजह से मिट्टी अच्छी तरीके से पूरी हो जाएगी आपकी खेत की उपजाऊ क्षमता कम है तो आप अपने खेत में बेसल डोज डाल सकते हो । जिसकी वजह से आपके खेत की उपजाऊ क्षमता सही हो जाएगी और फिर आपको बढ़िया उत्पादन देखने को मिलेगा । आलूबुखारा की खेती करने के लिए या तो आप बाजार से जाकर बीज खरीद सकते हो ।

या फिर कलम खरीद सकते हो यदि आप कलम से तैयार पोला खरीदते हो तो उससे आपको अगले 3 वर्ष में ही उत्पादन मिलना शुरू हो जाएगा और 6 वर्ष बाद में बंपर उत्पादन में लग जाएगा वही आप यदि बीज से तैयार पौधा खरीदोगे तो उससे उत्पादन मिलने में ही आपको 7 से 8 वर्ष का समय लग जाएगा पौधे खरीद लेने के बाद में आपको निश्चित दूरी पर अपने खेत में आलू बुखारा के पौधे लगानी है एक बात को ध्यान रखना है कि यदि आपके खेत में पानी भरता है तो आपको इसके लिए फिर बेड बनाने होंगे और बेड विधि से खेती करनी होगी लेकिन यदि पानी नहीं भरता है तो आप आसान तरीकों से ही इसके पौधों की रोपाई कर सकते हो

आपको एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच की दूरी 15 फीट रखनी है और वही पौधे की एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी 15 फीट रखनी है यदि इस दूरी से आपको दे लगाओगे तो आप के खेत में करीब 150 पौधे लगने वाले हैं बाजार से एरिया ऑफिस का एक पौधा खरीदोगे तो आपको ₹25 से लेकर ₹30 की कीमत के बीच में मिल जाएगा इस तरीके से आप आलूबुखारे के पौधे लगा सकते हो चलिए जानते हैं कि आपको आलूबुखारा की खेती करने से कैसे सरकारी नौकरी से ज्यादा कमाई होगी ।

आलूबुखारा की खेती से कितनी कमाई होगी

आलूबुखारा की खेती से आपको कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है आलूबुखारा की खेती से करने पर आपको एक पौधे से करीब 80 किलो तक उत्पादन प्राप्त होगा कम से भी कम वैसे एक पौधे से 120 किलो तक उत्पादन प्राप्त होता है आपके खेत में 150 पौधे हैं तो यदि देखा जाए इस हिसाब से तो आपको करीब 120 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होगा यदि हर एक पौधे से आपको 80 किलो आलू बुखारा का उत्पादन प्राप्त होता है तो बाजार में आलू बुखारे की कीमत ₹70 तक देखने को मिलती है।

लेकिन हम ₹50 कम से कम इसकी कीमत मान कर चलते हैं यह हम आपको थोक रेट बता रहे हैं आलू बुखारा को बेच रहे हो तो आपको करीब ₹600000 की कमाई होगी यदि आप किसी सरकारी नौकरी को करते हो तो उसमें आप महीने के ₹30000 से लेकर ₹40000 तक की ही कमाई कर सकोगे लेकिन यहां पर आपकी उससे दोगुना कमाई होने वाली है वह ऐसे कि जैसे 3 वर्ष बाद आपको पालन प्राप्त होगा तो इसकी कीमत बढ़ेगी बाजार में क्योंकि हर एक चीज की कीमत बढ़ती है तो आपको कमाई ₹600000 ना होकर यह ₹900000 तक पहुंच जाएगी अब आपने जान लिया है कि कैसे आप आलूबुखारा की खेती करके सरकारी नौकरी से भी ज्यादा कमाई कर सकते हो ।

यदि आपका इस खेती से संबंधित कोई दूसरा सवाल है या कोई डाउट है तो आप बिना किसी समस्या के कमेंट बॉक्स में जाकर हमसे इस बारे में सलाह ले सकते हो।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

1 thought on “सरकारी नौकरी से भी ज्यादा कमाई होगी इस फसल की खेती करने पर”

  1. 1-मिट्टी का चयन
    2-कलम रोपण का समय
    3-उरवर्क
    4-फलत के समय की सावधानियां
    5-फल पकने की अवधि।
    कृपया उपरोक्त जानकारी दें।

    Reply

Leave a Comment