Makhana ki kheti : यदि आप जल्द से जल्द खेती करके कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हो तो आप मखाना की खेती की तरफ देख सकते हो वैसे तो और भी बहुत सारी चीजें हैं जिनकी खेती करके आप इससे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो लेकिन उनकी खराब बात यह है कि उन्हें गाने में और उनसे फल प्राप्त करने में आपको लंबे समय का इंतजार करना होता है
इसमें केवल आप बीज लगाकर तुरंत 6 महीने के अंदर ₹200000 तक की कमाई कर सकते हो नीचे आपको इस लेख में Makhana ki kheti के खास तरीके के बारे में जानने को मिलेगा जिससे आप कहीं पर भी आसानी से मखाना की खेती कर सकते हो
मखाना की खेती कैसे करें ( Makhana ki kheti kaise karen )
- Makhana ki kheti करने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि मखाना की खेती कौन से वातावरण में करी जाती है
- कौन से वातावरण में मखाना की खेती करके बढ़िया उत्पादन लिया जा सकता है मखाना की खेती ऐसी जगह पर करी जाती है
- जहां पर पानी भरा होता है या फिर ऐसी जगह जहां पर तलाब हो क्योंकि मखाना का पौधा पानी में अंदर की तरफ रहता है
- अब आपके अंदर यह सवाल उठा रहा होगा कि आप की जमीन पर दो पानी बिल्कुल भी नहीं है तो आप कैसे Makhana ki kheti कर सकोगे
- जिस तरीके से धान की खेती करी जाती है उसी तरीके से आप मखाना के लिए भी अपने खेत को तैयार करके खेती करके मुनाफा कमा सकते हो
- तो मखाना की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत को खोदकर तैयार करना होगा
- आपको अपने खेत की करीब 2 फीट की खुदाई करनी होगी वैसे तो मखाना की खेती करने के लिए 1 से लेकर 1.5 फिट गहरे पानी में आसानी से हो जाती है
- Amrud ki kheti :1 एकड़ से ₹4 लाख कमाओ ,इस तरीके से अमरूद की खेती करके
- Angur ki kheti:इस तरीके से अंगूर की खेती करके 1 एकड़ से 10 लाख रुपए कमाओ
मखाना की खेती करने के लिए बीज को कैसे तैयार करें
मखाना की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको बीज को तैयार करने की प्रक्रिया को समझना होगा यदि आप बीज को सही से तैयार करके नहीं लगाते हैं तो आपको नुकसान भी हो सकता है बीज को तैयार करने के लिए आपको बाजार से बीज को खरीद कर लाना है बाजार से बीज को खरीदने के बाद में आपको इससे अंकुरित कर लेना है इससे अंकुरित होने में करीब 1 महीने का समय लगेगा तो आपक फरवरी में बीज खरीद कर अंकुरित करने के लिए रख देना है और फिर उसके बाद में 1 महीने बाद मार्च में आपको बीज को लगा देना
Makhana ki kheti करने पर फल कितने दिनों में मिलता है
जैसा कि हमने ऊपर बताया यदि आप फरवरी के महीने में बीज तैयार करते हो और मार्च के महीने में उसे लगा देते हो तो अगले छह महीनों के बाद में आपको मखाना का फल मिलना शुरू हो जाएगा तब तक यह पकड़ पूरी तरीके से तैयार हो जाता है यानी कि अक्टूबर के अंदर आप मखाना को बाहर निकालना शुरू कर सकते हो तालाब में से
मखाना की खेती करने के लिए बीज कहां से खरीदें
मखाना की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आपका सही बीज कहां से खरीद सकते हो तो मखाना की खेती के लिए आप इंटरनेट पर जाकर भी सर्च कर सकते हो वहां पर भी आपको अच्छे बीज उपलब्ध हो जाएंगे या फिर आप बिहार के दरभंगा में जाकर वहां से ही बीज खरीद कर ला सकते हो वहां पर इसका बहुत बड़ा रिसर्च सेंटर है जिसका नाम आईसीएआर है
1 एकड़ में Makhana ki kheti करने पर कितनी लागत आती है
यदि आप 1 एकड़ में Makhana ki kheti करने जा रहे हो या आपके पास से कम या ज्यादा जमीन है तो आप नीचे बताए गए रुपए को ऊपर नीचे कर सकते हो वैसे जो लोग मखाना की खेती कर रहे हैं उनका कहना है कि 1 एकड़ में करीब 20 से ₹25000 की लागत आती है मकानों की खेती करने पर
1 एकड़ में मखाना की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
- यदि आप 1 एकड़ में मखाना की खेती करने जा रहे हो तो सबसे पहले यह समझना होगा कि इससे आपको कितना मुनाफा होने की संभावना जो लोग पहले से ही मखाना की खेती कर रहे हैं
- उन लोगों का कहना है कि यदि आप कच्चे मखाना को बाजार में बेचते हो तो 1 एकड़ से करीब 100000 से लेकर ₹120000 तक की कमाई कर सकते हो वहीं
- यदि आप कच्चे मखाना को पकाकर बाजार में बेचते हो तो आप करीब 60 से 70% तक अपना मुनाफा बढ़ा सकते हो
- यदि आप से पका कर बाजार में बेचते हो तो आप करीब ₹200000 तक कमा सकते हो अब इस ₹200000 में से यदि आपकी ₹25000 लागत निकाल दी जाए
- तो आप करीब ₹175000 कमा लोगे केवल 6 महीने मेहनत करके इस हिसाब से अगर देखा जाए तो आप हर महीने करीब₹28000 की कमाई करो
- यानी कि आप मखाना की खेती करके 1 महीने में ₹28000 की कमाई कर सकते हो और मखाना से आपको कितनी कमाई होगी
- वह इस बात पर भी निर्भर करती है कि आपने जो मखाना तैयार किया है
- उसकी गुणवत्ता कितनी है मखाना की गुणवत्ता उसकी लंबाई को देख कर तय करी जाती है
मखाना को बाजार में कहां पर और किसे बेचे
मखाना की खेती करना बड़ी चुनौती नहीं है बड़ी चुनौती यह है कि आप इसे बेचो गे कहां पर और किसे बेचो गे तू इसे बेचने के लिए आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है
आपके यहां पर जो भी लोकल मार्केट है वहां पर जाकर आप बड़े दुकानदारों से इसके बारे में बात कर सकते हो और इसके अलावा आप खुद ही ऑनलाइन अपना ब्रांड बना कर भेज सकते हो और इसके अलावा जो व्यापारी इसे विदेश में एक्सपर्ट करते हैं आप उनसे जाकर भी मिल सकते हो यदि आप ऐसे व्यापारी को खोजना चाहते हो
तो आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हो वैसे बाजार में इसकी मांग बढ़ रही है तो इससे आपको बेचने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा
बाजार में 1 किलो मखाना की कितनी रेट है
भारतीय बाजारों में आपको 1 किलो मखाना की रेट करीब ₹800 से लेकर ₹1000 के बीच में देखने को मिल सकती है वहीं विदेश की बात करें तो विदेश में 1 किलो मखाना की रेट ₹2000 से लेकर ₹5000 के बीच में
1 किलो मखाना बीज की कीमत कितनी होती है
1 किलो मखाना के बीज की कीमत बाजार में वर्तमान समय में करीब ₹400 से लेकर ₹500 के बीच में है यह रेट मखाना की गुणवत्ता के कारण आपको और ऊपर नीचे देखने को मिल सकती है ।
भारत में मखाना की खेती की ट्रेनिंग कहां से लें
मखाना की ट्रेनिंग लेना बहुत जरूरी हो जाता है यदि आपने इसकी खेती करने का मन बना लिया है यहां तक पढ़ लेने के बाद में आपको जानकर हैरानी होगी पूरे भारत में एक ही रिसर्च सेंटर है जो इसकी ट्रेनिंग देता है जो भी किसान इसकी खेती करना चाहते हैं
उन आदमियों को यह ट्रेनिंग सेंटर भारत के बिहार में दरभंगा नाम की जगह पर मौजूद हैं इस ट्रेनिंग सेंटर का नाम आईसीएआर है यह ट्रेनिंग सेंटर काफी दिनों से मखाना को लेकर अलग-अलग रिसर्च कर रहा है इस ट्रेनिंग सेंटर का उद्देश्य यही है कि जो भी किसान खेती करना चाहते हैं उन्हें मखाना की अच्छे से ट्रेनिंग दी जा सके और मखाना का ज्यादा से ज्यादा उत्पादन बढ़ाया जा सके
मखाना की खेती से जुड़े जरूरी रोचक तथ्य
- दुनिया में भारत में सबसे ज्यादा मखाना की खेती करी जाती है आंकड़े बताते हैं कि दुनिया में से 90% मखाना भारत में ही उगाया जाता है भारत में भी बिहार राज्य में सबसे ज्यादा मखाना की खेती करी जाती है
- मखाना के अंदर जितने पोषक तत्व पाए जाते हैं उतने शायद ही किसी दूसरे फल के अंदर मिलते होंगे
- पूरी दुनिया जैसे-जैसे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होती जा रही है वैसे-वैसे मखाना की मांग भी बाजार में बढ़ती हुई जा रही है