Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

Santra ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹700000 कमाओ इस तरीके से संतरे की खेती करके

Santra ki kheti : आपको जानकर हैरानी होगी जैसे जैसे लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक होते जा रहे हैं वैसे वैसे संतरे की मांग बढ़ती हुई जा रही है आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक ऐसा फल है जिसकी भारत में ही नहीं पूरे विश्व में भी मांग है इससे साफ समझ में आता है कि यदि आप भी संतरे की खेती शुरू कर देते हो करना तो आप भी इससे बढ़िया कमाई कर सकते हो लेकिन किसी भी चीज की खेती करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि उसमें आपको कितनी लागत आती है यानी कि यदि आप संतरे की खेती करते हो तो इसमें आपको कितनी लागत आएगी इसी के साथ में आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप संतरे की खेती करते हो तो उसके लिए आपको कितने पौधे की आवश्यकता पड़ेगी संतरे की खेती के लिए खेत कैसे तैयार करा जाता है यदि आपको इन सभी बातों के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको चिंतित नहीं होना है नीचे इस लेख में आपको इन सभी बातों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है ।

Santra ki kheti के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए

Santra ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए कैसे वातावरण की जरूरत पड़ती है ताकि आप उस हिसाब से शादी जरूरी चीजों की व्यवस्था करके संतरे की खेती करना शुरू कर सकूं सबसे पहले आपको तापमान का चुनाव करना होगा तो लगभग 8 फरवरी से मार्च के बीच में और जुलाई से अगस्त महीने के बीच में संतरे के पौधों का रोपण कर सकते हो यदि आपके लड़के में फरवरी और मार्च के महीने में अच्छी बारिश होती है तो आप उस समय संतरे की खेती कर सकते हो संतरे की खेती के लिए तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए

इसी के साथ में अब आपको पता होना चाहिए कि यदि आप संतरे की खेती करते हो तो इसके लिए कैसे मिट्टी की आवश्यकता पड़ने वाली है वैसे तो संतरे की खेती आप हर तरह की मिट्टी में कर सकते हो लेकिन यदि आपके इलाके में ज्यादा बारिश होती है तो आपको इसी मिट्टी का चुनाव करना है जिसकी जल धारण क्षमता कम हो और यदि आपके यहां कम बारिश होती है तो आपको ऐसे मिट्टी का चुनाव करना है जिसकी जल धारण क्षमता अधिक हो जरूरी बातों का ध्यान रखकर फिर आप संतरे की खेती के लिए खेत की तैयारी करना शुरू कर सकते हो आगे आप जानोगे कि संतरे की खेती के लिए खेत कैसे तैयार किया जाता है

Santra ki kheti कैसे करें

Santra ki kheti करने के लिए सबसे पहले आपको अपना खेत तैयार करना चाहिए खेत तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है जुताई कर लेने के बाद में फिर आपको निश्चित दूरी से संतरे के पौधा लगाने के लिए गड्ढे खोदने संतरे के पौधे लगाने के लिए आप एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी 15 फीट रख सकते हो वही एक लाइन से दूसरी लाइन की दूरी भी 15 फीट रख सकते हो यदि आप इस हिसाब से 1 एकड़ जमीन में संतरा के पौधे लगाओगे तो उनमें करीब 194 पौधे लगेंगे अब बात आती है संतरे के पौधा खरीदने कि यदि आप पहले से ही तैयार संतरे का पौधा खरीदते हो तो उससे आपको जल्दी उत्पाद में मिलने की संभावना रहती है ध्यान रखिए संतरे का पौधा आपको किसी प्रतिष्ठित नर्सरी से ही खरीदना है यदि आप संतरे का पौधा सही नहीं कभी दोगे तो उससे आपको सही उत्पादन नहीं मिलेगा और उससे आपको फल भी लेट मिलेगा इसे खरीदने के लिए आप अपने आसपास के किसानों से बात कर सकते हो .

इसी के अलावा यदि आप राजस्थान में रहते हो तो आप हनुमानगढ़ में जा सकते हो वहां पर आपको संतरे की बढ़िया पौधे मिल जाएंगे इसके अलावा आप इंटरनेट का भी सहारा ले सकते हो संतरे के पौधे खरीदने के लिए जब आप एक बार संतरे का पौधा लगा दोगे तो आपको हर 3 दिन बाद संतरे के पौधे को पानी पिलाना है यदि आप गर्म इलाके में रहते हो तो और यदि आप ठंडे इलाके में खेती कर रहे हो संतरे की तो आपको 7 दिन में 1 बार पानी पिलाना है इस चक्र को अपनाकर आप आसानी से संतरे की खेती कर सकते हो आगे आप जानोगे कि संतरे के पौधे से फल कब प्राप्त होगा .

संतरे के पौधे से फल कितने दिनों में प्राप्त होगा

संतरे की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इससे आपको फल कितने दिनों में प्राप्त होने लग जाएंगे यदि आप बढ़िया पौधे खरी देते हो किसी बढ़िया नर्सरी से तो उससे करीब 3 वर्ष बाद आपको संतरा के पौधे पर कम कम उत्पादन देखने को मिल जाएगा इसके बाद में जैसे-जैसे पौधा पुराना होगा पौधे के 5 वर्ष के हो जाने के बाद में आपको उससे तगड़ा उत्पादन मिलने लग जाएगा 3 वर्ष के बाद में आपको प्रत्येक पेड़ से गरीब 10 किलो से लेकर 15 किलो तक फल प्राप्त होगा 5 वर्ष के बाद में आपको एक पेड़ से 50 किलो से लेकर 100 किलो तक संतरा प्राप्त हो सकते हैं यदि आप सही पौधे का चुनाव करते हो तो इससे आपको करीब 2 बार फल मिल जाएगा यदि आपको एक बार में 50 किलो फल मिलता है तो आपको एक पौधे से करीब 100 किलो फल मिल जाएंगे  आगे आप जानोगे कि संतरे की खेती करने का सही समय कौन सा है 

  1. Shimla mirch ki kheti : हर महीने ₹30000 कमाओ शिमला मिर्च की खेती करके 
  2. Nibu ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹300000 कमाओ इस तरीके से नींबू की खेती करें 
  3. Sof ki kheti : इस तरीके से 1 एकड़ जमीन में सौंफ की खेती करके ₹50000 कमाओ

Santra ki kheti करने का सही समय कौन सा है

Santra ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसके लिए सही समय कौन सा है ताकि आप उस हिसाब से सही समय का चुनाव करके संतरे की खेती कर सकूं सही-सही पर संतरे की खेती करने से आप जो पौधों को लगाओ कि उनके चलने की ज्यादा संभावना होती है फरवरी से मार्च महीने के बीच में आप संतरे के पौधे लगा सकते हो यदि आप इस सीजन को चुक जाते हो तो आप जुलाई से लेकर अगस्त महीने के बीच में भी संतरे के पौधे लगा सकते हो ।

Santra ki kheti करने में कितनी लागत आएगी

Santra ki kheti शुरू करने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको कितनी लागत आने वाली है ताकि आपको सारी जरूरी चीजों की व्यवस्था करें संतरे की खेती संतरे की खेती के लिए सबसे आगे होंगे तो बाजार में एक संतरे के पौधे की कीमत करीब ₹50 के आसपास है यदि आप इस हिसाब से 194 पौधे संतरे की खरीद लेते हो तो इसके लिए आपको करीब ₹ 9700 खर्च करने होंगे . इसके बाद में आपको इसकी खेती करने के लिए खेत को भी तैयार करना होगा पौधे को खरीद कर लाओगे .

उसमें भी आपक लागत आएगी इसी के साथ में आपको और भी लागत आने वाली है यदि उन सभी की लागत जोड़ा जाए तो आपको संतरे की खेती करने में करीब ₹18000 से लेकर ₹20000 के आसपास लागत आने वाली है 1 एकड़ जमीन में 1 वर्ष की वही अगले वर्ष की लागत जोड़े तो आपको केवल ₹10000 ही खर्च करने होंगे और इसके अलावा वहीं तीसरे वर्ष की लागत जोड़े तो आपको केवल ₹10000 की लागत आएगी यह नहीं कि पूरे 3 वर्ष की लागत आप को करीब ₹40000 आने वाली है उसके बाद में फिर आपको उत्पादन मिलना शुरू हो जाएगा

Santra ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

Santra ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार इससे आपकी कमाई कितनी होने वाली है ताकि आप उस हिसाब से सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था करके सही निर्णय ले सको यदि आप संतरे की खेती करते हो तो पहले 3 वर्ष बाद में आपको कम उत्पादन प्राप्त होगा 5 वर्ष के बाद में आपको बढ़िया उत्पादन प्राप्त होगा यदि आप 1 एकड़ जमीन में 194 पौधे लगाते हो और उन पर पूरे वर्ष में आपको 100 किलो फल प्राप्त होते हैं तो इस हिसाब से आपको करीब 19400 किलो फल प्राप्त होगा

संतरा का अब यदि बाजार में इसका रेट आपको ₹40 किलो के हिसाब से भी मिलता है तो आपको करीब ₹776000 की कमाई होगी अब इसमें से यदि पहले 3 वर्ष की लागत ₹50000 को हटा दिया जाए तो भी आपको ₹726000 का शुद्ध मुनाफा बचने वाला है यहां पर हमने संतरे का सबसे कम रेट लिया है वैसे आपको बाजार में इसकी काफी ज्यादा कीमत देखने को मिलेंगे आपको बाजार भाव इसका ₹50 से लेकर ₹60 आसानी से देखने को मिल जाएगा

 

 

 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment