अब पूरे 12 महीने होगी किसानों की कमाई इस खास फसल की खेती शुरू करने के बाद

Image Credit:- Google

भारत में ज्यादातर किसान ऐसे हैं जो केवल एक ही सीजन में मुनाफा कमा पाते हैं पूरे सीजन में मुनाफा नहीं कमा पाते हैं यदि आप पूरे 12 महीने खेती करके कमाई करना चाहते हो तो फिर यह फसल आपके लिए वरदान साबित हो सकती है

Image Credit:- Google

जिस फसल की खेती करके आप पूरे 12 महीना में लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हो उसे खास फसल का नाम हरड है इसका उपयोग आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में बड़े स्तर पर किया जाता है यदि आप इसकी खेती करने लग जाती हो तो यह आपके लिए काफी मुनाफे वाला सौदा साबित हो सकता है क्योंकि इसकी पूरे भारत में हमेशा ही मांग बनी रहती है

Image Credit:- Google

कौन सी फसल की खेती करने से होगी पूरे 12 महीना में लाखों की कमाई

हरदा की यदि आप खेती करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी पर ध्यान देना होगा खेत की तैयारी से पहले आपको इसके लिए उपयुक्त वातावरण को समझना होगा इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 5.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए वहीं भारत की ज्यादा तेज इलाकों में आपस की खेती कर सकते हो

Image Credit:- Google

हरड की खेती कैसे करें

यदि आपके इलाके में भयंकर ठंड और भयंकर गर्मी पड़ती है तो भी आप इसकी खेती कर सकते हो आप बस इसकी खेती तभी नहीं कर सकती हो जब केवल आपके यहां पर यहां तो ठंडा ही पड़ती हो या फिर ज्यादा गर्मी भी पड़ती हो यदि इन दोनों के बीच में तार चढ़ा होता रहता है तो आप आसानी से इसकी खेती कर सकती हो

Image Credit:- Google

हरड की खेती कैसे करें

आप इसकी खेती 1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री की सेल्सियस के तापमान के बीच में आसानी से कर सकते हो। फिर आपको इसके नर्सरी से तैयार पौधे खरीद लेने हैं एक विदेशी दूसरे पौधे के बीच की दूरी आपको 10 फिट रखती है एक एकड़ भूमि में कर ए 250 के आसपास पौधे लगेंगे ।3 वर्ष के बाद में ही इसका उत्पादन करना शुरू हो जाएगा ।

Image Credit:- Google

हरड की खेती कैसे करें

एक पौधे से आपको कम से भी काम 20 किलो सुखा हरदा का उत्पादन प्राप्त होगा तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपको एक एकड़ भूमि से करीब 50 क्विंटल के आसपास हरण का उत्पादन प्राप्त होगा । बाजार में यदि इसका रेट आपको ₹100 किलो के हिसाब से मिलता है

Image Credit:- Google

हरड की खेती से कितनी कमाई होगी

तो भी आपके आसानी से ₹500000 कमाई होगी और आप इसे पूरे 12 महीना में कभी भी बेचकर कमाई कर सकते हो तो अब आपने जान लिया है कि ऐसी कौन सी खास फसल है जिसकी खेती करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हो

Image Credit:- Google

हरड की खेती से कितनी कमाई होगी

देश की मंडियों से मक्का भाव 30 सितंबर 2023 के अनुसार

Arrow

हरड की खेती से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

myrobalan

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

myrobalan