अलसी के फायदे, नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी

Image Credit:- Google

आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि अलसी से शरीर में क्या क्या लाभ होता है। साथ ही साथ आप को बताएंगे की अलसी का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान।

Image Credit:- Google

– अलसी का वैज्ञानिक नाम लाइनम यूजिटेटिसिमम ( Linum usitatissimum) है। – यह लिनेसी कुल का पौधा है। – इसकी खेती के लिए दोमट मिट्टी उपयुक्त मानी गई है। – चीन सन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है। रेशे के लिए सन को उपजाने वाले देशों में रूस, पोलैण्ड, नीदरलैण्ड, फ्रांस, चीन तथा बेल्जियम प्रमुख हैं

Image Credit:- Google

अलसी का वैज्ञानिक नाम एवं कुल

अलसी खाने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है। अलसी का आम तौर पर, लड्डू मे उपयोग करते है। आज हम आपको अलसी के लड्डू बनाने की विधि, अलसी के लड्डू कैसे बनाये

Image Credit:- Google

अलसी के लड्डू कैसे बनाएं

– अलसी ( flaxseeds) – गुड़ या चीनी (jaggery or sugar) – घी (ghee) – कटे हुए मेवे (chopped nuts) – इलायची पाउडर( cardamom powder )

Image Credit:- Google

अलसी के लड्डू बनाने के लिए सामान

– अलसी का उपयोग लड्डू बनाने मे किया जाता है। – अलसी का पाउडर उपयोग किया जाता है जिसमें अलसी के सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं । – अलसी के बीजों को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगोकर उसका सेवन कर सकते हैं।

Image Credit:- Google

अलसी का उपयोग

असली में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं उसमें, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, मिनरल , कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस,, पोटेशियम सोडियम, विटामिन ए, कैरोटीन, बीटाविटामिन ए, तथा के प्रोटीन भी पाए जाते हैं।

Image Credit:- Google

Benefits of Flaxseed in  Hindi

– अलसी को बिना किसी खाद्य पदार्थ में मिलाए हुए उपयोग करने से यह आपके शरीर में ओमेगा 6 फैटी एसिड की कमी का कारण बन सकता है

Image Credit:- Google

Side Effects of Flaxseed Hindi

अलसी के फायदे, नुकसान से जुडी और भी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Flaxseed

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Flaxseed