भुट्टा खाने के फायदे और नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी

Image Credit:- Google

भुट्टा, जिसे मक्का या मकई के रूप में भी जाना जाता है, यह एक अनाज है। भुट्टा खाने के फायदे, यह दुनिया में सबसे अधिक रूप से उगाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण फसलों में से एक है। भुट्टा को कच्चे भून कर खाया जाता है। इसके साथ साथ भुट्टा का कई प्रकार से उपयोग किया जा सकता है।

Image Credit:- Google

– भुट्टा का वैज्ञानिक नाम Zea mays ) है। – यह पोएसी कुल का पौधा हैं। जिसे आमतौर पर घास परिवार के रूप में जाना जाता है – इसके अन्य नाम हैं- भुट्टा, मक्का या मकई इत्यादि।

Image Credit:- Google

भुट्टा का वैज्ञानिक नाम एवं कुल

भुट्टा सेहत के लिए अच्छा माना जाता है भुट्टा खाने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है। आज हम आपको भुट्टा पकौड़ा के फायदे, भुट्टा पकौड़ा कैसे बनाये जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री जुटाने की जरूरत नहीं है और बहुत ही कम समय में भुट्टा पकौड़ा बनाकर तैयार कर सकते है।

Image Credit:- Google

भुट्टा की रेसपी

मकई के दाने, बेसन, चावल का आटा प्याज हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, नमक तेल, हरा धनिया 

Image Credit:- Google

भुट्टा पकौड़ा बनाने के लिए सामान

– एक बर्तन में मकई के दाने, बेसन, चावल का आटा, कटे हुए प्याज़, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर और नमक डालें। सभी को अच्छी तरह मिलाएं। – धीरे-धीरे पानी डालें, थोड़ा-थोड़ा करके, और गाढ़ा घोल बनाने के लिए मिलाएँ। बैटर इतना गाढ़ा होना चाहिए कि मकई के दानों पर अच्छी तरह से लग जाए।

Image Credit:- Google

भुट्टा पकौड़ा बनाने की विधि

भुट्टा विटामिन सी और बीटा कैरोटीन समेत एंटीऑक्सीडेंट में पाये जाते है। ये एंटीऑक्सिडेंट त्वचा को मुक्त कणों से बचाने में मदद करते हैं, जो अस्थिर अणु होते हैं जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं इसके साथ-साथ भुट्टा में विटामिन ए और ई जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते हैं,

Image Credit:- Google

Benefits of Corn in Hindi

– भुट्टा का सेवन करने के बाद कुछ लोगों को पाचन संबंधी परेशानी या गैस का अनुभव हो सकता है। यह भुट्टा में पाये जाने वाले कार्बोहाइड्रेट और फाइबर के कारण हो सकता है।

Image Credit:- Google

Side Effects of Corn Hindi

इस फल की खेती शुरू करके कमाए हर साल 350000 रुपए!

Arrow

भुट्टा खाने के फायदे और नुकसान से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Corn

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Corn