कम खर्चे में तीन गुना कमाई होगी किसानों की , इस खास फसल की खेती करने पर

Image Credit:- Google

जिन किसान भाइयों को इन फसलों के बारे में जानकारी मिल जाती है तो उनके दिन बदल जाते हैं तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए उसे खास फसल के बारे में जानते हैं जिसमें आप खर्च करके तीन गुना ज्यादा कमाई कर सकते हो।

Image Credit:- Google

जिसका फसल की खेती करके आप तीन गुना ज्यादा मिलकर काम सकती हो उसे खास फसल का नाम थुर है । जिसे आम भाषा में अरहर की दाल के नाम से भी जानते हैं यदि आप इसकी खेती करते हो तो इसमें आपकी बहुत कम लागत आने वाली है और इसकी खेती करने पर आपको तीन गुना ज्यादा कमाई होगी

Image Credit:- Google

कौन सी फसल की खेती करने से होगी 3 गुना ज्यादा कमाई

आपको भूमि में इसके बीजों को लगाना होगा यदि आप एक एकड़ भूमि में इसकी खेती करना चाहते हो। तो आपको 3 किलो बीजों की आवश्यकता पड़ेगी आपको निश्चित दूरी से इसकी वीडियो को लगा देना है आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 1 फिट रखना है वही एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी भी एक फिट रखना है

Image Credit:- Google

अरहर की खेती कैसे करें

इस हिसाब से आप इसके बीजों को लगा सकते हो बीजों को लगा देने के बाद मैं आपको समय-समय पुलिस की सिंचाई करनी होगी शादी आपको समय-समय पर इसमें दवाइयां का छिड़काव भी करना होगा । मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए

Image Credit:- Google

अरहर की खेती कैसे करें

इसे तैयार होने में करीब 6 महीने का समय लगेगा अगस्त के महीने से आप इसके बीजों को लगाना शुरू कर सकते। हो यानी कि सर्दियों के मौसम में आपको इसकी बीजों को लगा सकते हो । क्योंकि इस समय बीच के अंकुरण होने की ज्यादा संभावना होती है बी को यदि आप दूसरी बीमारियों से बचना चाहते हो तो इसके लिए आप बी को उपचारित कर सकते हो 

Image Credit:- Google

अरहर की खेती कैसे करें

यदि आप इसी खेती करते हो तो आपको एक एकड़ भूमि से कम से भी काम 11 कुंतल के आसपास उत्पादन प्राप्त होगा इसका भाव आपको 15000 प्रति क्विंटल से लेकर 16000 रुपए प्रति कुंतल के आसपास देखने को मिलेगा हम इसका भाव 15000 को प्रति क्विंटल मानकर चलते हैं।

Image Credit:- Google

थुर दाल की खेती करने पर कितना मुनाफा प्राप्त होगा

इस हिसाब से यदि से बाजार में बेचते हो तो फिर आपकी कमाई करीब 180000 रुपए के आसपास होने वाली है और वहीं इसकी खेती करने के लिए आपको लागत मात्र ₹30000 से लेकर ₹40000 खर्च करना होगा देखा जाए तो आप तीन-चार गुना से भी ज्यादा कमाई कर रहे हो।

Image Credit:- Google

थुर दाल की खेती करने पर कितना मुनाफा प्राप्त होगा

Aaj Ka Mandi Bhav 18 November मंडी भाव में तेजी मंदी देखे आज के भाव

Arrow

अरहर की खेती से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Pigeon pea

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Pigeon pea