चिचिंडा के फायदे और नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी

Image Credit:- Google

चिचिंडा एक सब्जी के रुप मे जाना जाता है। चिचिंडा के फायदे, आमतौर पर यह एशियाई देशों में, खास कर भारत और दक्षिण एशिया के अन्य भागों में पाई जाने वाली सब्जी है। चिचिंडा लौकी परिवार से संबंध रखता है। चिचिंडा का एक लंबा, बेलनाकार आकार मे होता है,

Image Credit:- Google

– चिचिंडा का वैज्ञानिक नाम ट्राइकोसैंथेस कुकुमेरिना (Trichosanthes cucumerina) है। – यह कुकुरबिटेसी कुल का पौधा है।

Image Credit:- Google

चिचिंडा का वैज्ञानिक नाम एवं कुल 

चिचिंडा सेहत के लिए अच्छा माना जाता है चिचिंडा खाने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है। आज हम आपको चिचिंडा की सब्जी के फायदे, चिचिंडा की सब्जी कैसे बनाये जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री जुटाने की जरूरत नहीं है

Image Credit:- Google

चिचिंडा की रेसपी

चिचिंडा, टमाटर, लहसुन, अदरक, प्याज हरी मिर्च, गरम मसाला, हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर धनिया पाउडर, नमक, तेल हरा धनिया

Image Credit:- Google

चिचिंडा की सब्जी बनाने के लिए सामान

– सबसे पहले चिचिंडा को अच्छी तरह धो लें, और फिर इसे काट लें। – अब मध्यम आँच पर एक कड़ाही में तेल गरम करें। उसमे जीरा डालें और कुछ सेकंड के लिए लाल होने दे। – इसके बाद कटे हुए प्याज़ डालें और उसके हल्का सुनहरा होने तक भूनें।

Image Credit:- Google

चिचिंडा की सब्जी बनाने की विधि

चिचिंडा विटामिन ए का एक अच्छा स्रोत माना जाता है जो आँखो के लिए आवश्यक होता है। विटामिन ए रेटिना में पिगमेंट के निर्माण में शामिल है और आंख की सतह की रक्षा करने में मदद करता है साथ ही साथ चिचिंडा में एंटीऑक्सीडेंट जैसे बीटा-कैरोटीन, विटामिन सी और अन्य फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं।

Image Credit:- Google

Benefits of Water chestnuts in Hindi

– कुछ व्यक्तियों को चिचिंडा से एलर्जी हो सकती है । एलर्जी की प्रतिक्रियाएं हल्के लक्षणों जैसे खुजली और त्वचा पर चकत्ते से लेकर सांस लेने में कठिनाई हो सकती हैं। – चिचिंडा, खासकर जब कच्चा या अधपका खाया जाता है, कुछ व्यक्तियों के लिए पचाने में समस्या हो सकती है।

Image Credit:- Google

Side Effects of water chestnuts Hindi

Earn the most in your village by cultivating this crop

Arrow

चिचिंडा के फायदे और नुकसान से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

water chestnuts

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

water chestnuts