किसानो के लिए जीरा हुआ सोना पहुचाँ 70 हजार, इसबगोल और सौंफ मे भयंकर तेजी

Image Credit:- Google

इस साल भारत में जीरा किसानों के लिए सोना का काम कर रहा है, क्योंकि कीमतों में जिस प्रकार से उछाल आया है। जो कीमत कभी ₹30,000 प्रति क्विंटल से शुरू हुई थी वह अब ₹65,000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है

Image Credit:- Google

जीरे की खेती मुख्य रूप से राजस्थान और गुजरात में की जाती है, 65,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचे जीरे के दाम ने इन किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है इसबगोल और सौंफ़ की कीमतें क्रमशः ₹27,100 प्रति क्विंटल और ₹28,000 प्रति क्विंटल हो गई हैं।

Image Credit:- Google

जीरा, इसबगोल और सौंफ़ की बढ़ती कीमतें से किसान की ख़ुश

जीरे की बढ़ती कीमत ने किसानों में आत्मविश्वास जगाया है, जिससे वे बड़े पैमाने पर अपनी उपज बाजार में लाने के लिए प्रेरित हुए हैं। नागौर का बाज़ार, जो अपने प्रसिद्ध मूंग और जीरे के लिए जाना जाता है, गतिविधि का केंद्र बन गया है

Image Credit:- Google

किसानों का खेती के प्रति बढ़ा आत्मविश्वास

इसबगोल और सौंफ की खेती करने वालों को भी फायदा हुआ है। इसबगोल की बाजार दरें ₹27,100 प्रति क्विंटल तक पहुंच गई हैं, जबकि सौंफ ₹28,000 प्रति क्विंटल पर बेची जा रही है, जिससे ये किसान समान रूप से खुश हैं।

Image Credit:- Google

किसानों का खेती के प्रति बढ़ा आत्मविश्वास

अप्रैल के बाद से जीरे की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। केवल दो महीने के अंतराल में जीरे की कीमत 50 से 60 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई वृद्धि दर से पता चलता है कि कीमत ₹70,000 प्रति क्विंटल के अभूतपूर्व स्तर तक पहुंच सकती है।

Image Credit:- Google

जीरे की कीमतों मे बढेत्तरी कब शुरु हुई

सबसे पहले तो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीरे की मांग बढ़ी है. जीरे के अनूठे स्वाद और औषधीय गुणों ने इसे दुनिया भर के विभिन्न व्यंजनों और पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों में एक लोकप्रिय घटक बना दिया है। इस बढ़ी हुई मांग ने उपलब्ध आपूर्ति पर दबाव डाला है, जिससे कीमतों में उछाल आया है।

Image Credit:- Google

जीरे के भाव बढने के कारण

इस खास फसल की खेती करके हर साल लाखों रुपए कमाओ और सब्सिडी पाओ

Arrow

जीरे के भाव से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

cumin isabgol

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

cumin isabgol