Image Credit:- Google
किसान भाइयों को चौंकाने वाली बात रही है पिछले 6 महीने में जीरे के भाव लगभग दोगुना देखे गए हैं अब आखिर आगे जीरे का भाव क्या रहेगा आइए देखते है आजे के जीरा मंडी भाव।
Image Credit:- Google
वर्तमान समय में मंडियों में जीरे का भाव 34500 से लेकर 53360 प्रति क्विंटल तक चल रहा है। इस वर्ष मौसम जीरे के अनुकूल रहा है। जिस कारण जीरे का उत्पादन काफी अच्छा रहा और ऐसा पहली बार हुआ है कि इस वर्ष मंडियों में जीरे के भाव 60000 रुपये प्रति क्विंटल से भी अधिक बिक रहा है।
Image Credit:- Google
– मेड़ता मंडी (जीरा बेस्ट क्वालिटी)) जीरा के न्यूनतम भाव 28500 अधिकतम भाव 49005 रुपये प्रति क्विंटल – नागौर मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 35500 अधिकतम भाव 48600 रुपये प्रति क्विंटल – फलौदी मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 29360 अधिकतम भाव 45000 रुपये प्रति क्विंटल
Image Credit:- Google
– ब्यावर मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 29500 अधिकतम भाव 44500 रुपये प्रति क्विंटल – बिजयनगर मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 48500 अधिकतम भाव 51500 रुपये प्रति क्विंटल – जोधपुर मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 35852 अधिकतम भाव 45650 रुपये प्रति क्विंटल – ओसियां मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 39450 अधिकतम भाव 45000 रुपये प्रति क्विंटल
Image Credit:- Google
– थारा मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 28000 अधिकतम भाव 39,000 रुपये प्रति क्विंटल – अमरेली मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 28500 अधिकतम भाव 26500 रुपये प्रति क्विंटल – सावरकुंडला मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 28000 अधिकतम भाव 45000 रुपये प्रति क्विंटल – वाव मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 25000 अधिकतम भाव 39000 रुपये प्रति क्विंटल
Image Credit:- Google
– बरहज मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 29540 अधिकतम भाव 38,820 – लखनऊ मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 29750 अधिकतम भाव 39,000 – सफदरगंज मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 24450 अधिकतम भाव 38,000 – रुदौली मंडी जीरा के न्यूनतम भाव 29800 अधिकतम भाव 29,850
Image Credit:- Google
– ऊंझा मंडी जीरा भाव आज का 2023 अधिकतम भाव 39850 रुपये प्रति क्विंटल – सामी मंडी गुजरात अधिकतम भाव 37650 रुपये प्रति क्विंटल – बाड़मेर मंडी जीरा का भाव अधिकतम भाव 24950 रुपये प्रति क्विंटल – सांचौर मंडी जीरा भाव अधिकतम भाव 25450 रुपये प्रति क्विंटल
Image Credit:- Google
जीरे का भाव से जुडी और भी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
Image Credit:- Google
Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद।
Image Credit:- Google