Image Credit:- Google
यदि आप कुछ खास फसल की खेती करना शुरू कर देते हो तो यकीन मानिए आप उससे हर महीने ₹24000 के आसपास की कमाई कर सकते हो लेकिन इस फसल की खेती शुरू करने से पहले आपको इसके बारे में पता होना चाहिए
Image Credit:- Google
₹24000 महीने की कमाई कर आने वाली फसल का नाम सफेद कद्दू है इस कद्दू का उपयोग भारी मात्रा में मिठाइयां बनाने के लिए किया जाता है आपने पेठे की मिठाई अवश्य खाई होगी उसमें इसके ही उपयोग किया जाता है
Image Credit:- Google
तापमान कम से कम 10 12 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए और वही ज्यादा से ज्यादा 35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए कद्दू की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 5.5 – 7.5 के बीच में होना चाहिए
Image Credit:- Google
सफेद कद्दू की खेती के लिए कैसे वातावरण की आवश्यकता होती है
आपको 50 किलो एसएसपी की आवश्यकता पड़ेगी वहीं इसके अलावा आपको 30 किलो डीएपी फर्टिलाइजर की आवश्यकता पड़ेगी वहीं फिर आपको 20 किलो m.o.p. की आवश्यकता पड़ेगी इन्हें आपको अच्छी तरीके से मिक्स करना है और फिर अपने खेत में डाल देना है
Image Credit:- Google
सफेद कद्दू या पेठे की खेती कैसे करें
आप पेठे की खेती फरवरी से लेकर मार्च महीने के बीच में कर सकते हो यदि आप इस सीजन को चूक जाते हो तो आप जुलाई से लेकर अगस्त के सीजन में पेठे की खेती कर सकते हो
Image Credit:- Google
सफेद कद्दू की खेती करने का सही समय कौन सा है
आपको महीने में दो बार ही बैठे के पौधे को पानी पिलाना है इसके लिए आप साधारण तरीके से पानी पिला सकते हो और यदि आपके पास ड्रिप सिस्टम की व्यवस्था है तो आप दिलीप सिस्टम लगा सकते हो
Image Credit:- Google
पेठे की खेती में सिंचाई कैसे करें
सफेद कद्दू की खेती करते हो तो इसे तैयार होने में करीब 115 दिन से लेकर 120 दिनों का समय जग जायेगा यानी कि साफ शब्दों में कहें तो करीब 4 महीनों में सफेद कद्दू की फसल पककर तैयार हो जाती है
Image Credit:- Google
सफेद कद्दू की फसल को तैयार होने में कितना समय लग जाता है
1 क्विंटल सफेद कद्दू का रेट ₹600 से लेकर ₹700 के बीच में यह हमने थोक रेट बताया है इस हिसाब से देखा जाए तो यदि आप के खेत में 160 कुंटल सफेद कद्दू का उत्पादन होता है तो आपको करीब ₹90000 की कमाई होने वाली है
Image Credit:- Google
सफेद कद्दू की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
सफेद कद्दू की खेती से जुडी और भी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
Image Credit:- Google
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद।
Image Credit:- Google