अंजीर की खेती 2023:हर साल ₹500000 कमाओ 1 एकड़ जमीन से इस खास फसल की खेती करके

Image Credit:- Google

इस खास फसल की खेती करने में कितनी लागत आती है इसी के साथ में इस खास फसल के क्या-क्या उपयोग है तो चलिए फिर ज्यादा देरी ना करते हुए उस खास फसल के बारे में जानते हैं

Image Credit:- Google

अंजीर की भारत के अलावा विदेश में भी बहुत सारी मांग है काफी सारे लोग इसका सेवन करते हैं और यह बहुत कम मात्रा में उत्पन्न होता है इसी कारण इसका बाजार रेट ज्यादा है यदि आप भी इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आप इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो

Image Credit:- Google

कौन सी फसल से होगी 500000 की कमाई

मिट्टी का पीएच 6 पॉइंट 5 से लेकर 8:00 के बीच में होना चाहिए तापमान के बारे में तो अंजीर की खेती के लिए तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए

Image Credit:- Google

अंजीर की खेती के लिए जरूरी वातावरण कैसा होना चाहिए

1 एकड़ जमीन में करीब 680 पौधे लगने वाले इन गड्ढों में पौधा लगाने से पहले आपको गड्ढे को खो देना है और खोदने के बाद में गड्ढे में गोबर का खाद डाल देना है खाट डाल देने के बाद में गड्ढे को पानी पिला देना है

Image Credit:- Google

अंजीर की खेती कैसे करें

अंजीर की खेती सुबह से तो अगस्त से फरवरी के बीच में करी जा सकती है लेकिन इस समय खेती करने के कारण जल्दी फल आ जाते हैं आपको नवंबर और फरवरी महीने के बीच में अंजीर की खेती करनी है

Image Credit:- Google

अंजीर की खेती करने का सही समय कौन सा है

अंजीर का पौधा लगाने के करीब 1 वर्ष बाद में आपको उससे फल मिलना शुरू हो जाता है उसके बाद में यह फल लगातार आपको 25 से 30 वर्ष तक मिलेगा

Image Credit:- Google

अंजीर के पौधे से कितने दिनों तक फल मिलता है

यदि इन सभी के लागत की बात करें तो आप करीब ₹40000 से ₹50000 के निवेश के साथ में अंजीर की खेती करना शुरू कर सकते हो

Image Credit:- Google

अंजीर की खेती करने में कितनी लागत आती है

अंजीर की खेती से जुडी और भी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Fig

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Fig