बिना पानी के इस खास फसल की खेती करके करो बढ़िया कमाई

Image Credit:- Google

आखिरकार उस खास फसल का क्या नाम है और उस खास फसल की खेती करने में कितने की लागत आती है इन सभी सवालों के बारे में आपको नीचे जानने को मिलेगा।

Image Credit:- Google

बिना पानी की आप दल की खेती शुरू कर सकते हो क्योंकि इसमें पानी की बहुत कम आवश्यकता होती है तिल के उपयोग के बारे में बात करें तो तिल का तेल भी निकाला जाता है इसी के अलावा काफी सारे इसके पकवान भी बनाए जाते हैं

Image Credit:- Google

बिना पानी के कौन सी फसल की खेती कर सकते हैं

इसकी खेती के लिए 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान बहुत अच्छा माना जाता है तिल की खेती के लिए मिट्टी का पीएच 6 से लेकर 8 के बीच में हो तो भी आप आसानी से तिल की खेती कर सकते हो

Image Credit:- Google

तिल की खेती करने के लिए कैसे वातावरण की आवश्यकता होती है

तिल की खेती बिल्कुल भी नहीं करनी है जहां पर पानी का ज्यादा ठहराव होता हो क्योंकि पानी से तिल को बहुत ज्यादा खतरा होता है आपको इसमें मात्र एक या दो बार ही सिंचाई करनी होगी 1 महीने के अंदर यहां तक पढ़ लेने के बाद में आपने जान लिया है

Image Credit:- Google

तिल की खेती कैसे करें

तेल की खेती करने के लिए आप फरवरी महीने से लेकर मार्च महीने के बीच में तिल की खेती कर सकते हो क्योंकि दिल को पानी से बहुत ज्यादा खतरा होता है

Image Credit:- Google

तिल की खेती करने का सही समय कौन सा है

तिल की खेती करते हो तो तिल की फसल को तैयार होने में करीब 80 दिनों से लेकर 90 दिनों का समय लग जाता है इसके बाद में फिर आप तिल की कटाई कर सकते हो।

Image Credit:- Google

तिल की खेती से उत्पादन कितने दिनों में प्राप्त होता है

इनकी लागत मात्र ₹1000 आने वाली है यदि इन सभी की लागत को जोड़ दिया जाए तो करीब ₹12000 की लागत के साथ में आप 1 एकड़ जमीन में तिल की खेती कर सकते हो।

Image Credit:- Google

तिल की खेती करने में कितनी लागत आती है

यदि ₹12000 लागत हटा भी दी जाए। तो भी आपको ₹33000 का शुद्ध मुनाफा बचने वाला है इस हिसाब से देखा जाए तो आप महीने के करीब ₹11000 की कमाई करोगे

Image Credit:- Google

तिल की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

तिल की खेती से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

sesame cultivation

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

sesame cultivation