Image Credit:- Google
आज हम आपके लिए एक ऐसी खास फसल लेकर आए हैं इसके बारे में जानने के बाद में आपकी किसी का ठिकाना नहीं रहेगा पूरे भारत में कहीं पर भी इसकी खेती करी जा सकती है। तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उस खास फसल की खेती के बारे में चर्चा करते हैं।
Image Credit:- Google
जिस फसल की खेती करके आप लाखों में कमाई कर सकते हो उसे खेती करने की विधि का नाम बोनसाई है इस विधि के अंदर बड़े-बड़े पौधों को छोटे पौधों के रूप में तैयार किया जाता है यह पौधे दिखाते बड़े पौधे की तरह ही है लेकिन बस इनका आकार छोटा होता है इसके अंदर आप सभी तरह के घने वृक्षों के तैयार कर सकते हो पौधे जिनमें ज्यादा पेट आते हैं
Image Credit:- Google
बोनसाई विधि से पौधे तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको पौधे का निर्णय करना है क्या उसके बाद में उसका चुनाव कर लेने के बाद में आपको छोटा पत्र में इसे लगा देना है और जब पौधा करीब 1 फीट लंबा हो जाएगा तब आपको इस एल्युमिनियम के तार से मनपसंद आकर में दे देना है।
Image Credit:- Google
फिर इसके ऊपर जो चका निकलेगी उसे आपको तोड़ देना है और बस आपको उसी आकर में पौध तैयार होने देना है जिस आकर में अपने पौधे को घुमाया है । बस आपको फिर यही कम को अपनाना है आप देखोगे कि एक वर्ष के अंदर आपका पौध तैयार हो जाएगा
Image Credit:- Google
इस तरीके से आपको चार बार में पौधों को तैयार करना है 1 वर्ष में एक बार में आपको कम से भी कम सो पौधों का बीच तैयार करना है इस तरीके से आप 1 वर्ष में करीब 400 पौधे की तैयारी कर सकते हो अब इससे जो कमाई होगी उसे जानने के बाद में आप हील जाओगे।
Image Credit:- Google
आप एक पौधे को तैयार करके ₹2000 से लेकर ₹5000 तक की कमाई कर सकती हो हम कम से भी कम ₹2000 कमाई मानकर चलते हैं तो यदि आप 100 पौधे बेचते हो तो उनसे आपसे की ₹200000 कमाई होगी वहीं यदि आप एक वर्ष में 400 पौधे बेचते हो आपकी करीब 8 लाख रुपए के आसपास कमाई होगी ।
Image Credit:- Google
इन पौधों का बचने के लिए आप बड़े-बड़े अस्पताल में बड़े-बड़े कॉरपोरेट ऑफिस में संपर्क कर सकते हो वहां पर यह आसानी से बिक जायेंगे और आप खुद को ऑनलाइन भी लिस्ट कर सकते हो उसके माध्यम से भी आप इसे बेच सकते हो।
Image Credit:- Google
बोनसाई विधि से जुडी और भी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
Image Credit:- Google
Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद।
Image Credit:- Google