पैसों की कमी दूर हो जाएगी यदि इस फसल की खेती करना शुरू कर दिया तो आपने

Image Credit:- Google

एक ऐसी फसल है जिस की खेती यदि आप करने लग जाते हो तो उसका आपको बाजार भाव भी अच्छा मिलेगा क्योंकि बहुत कम किसान लोग उसकी खेती करते हैं तो आइए जानते हैं ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती करके बढ़िया कमाई कर सकते हो ।

Image Credit:- Google

यह फसल की खेती करके आप बढ़िया कमाई कर सकते हो और जिसकी वजह से आपके घर में पैसों की कमी दूर हो जाएगी उस फसल का नाम लो काट है इस फसल का स्वाद खट्टा और मीठा होता है जिस समय यह फल बाजार में आता है

Image Credit:- Google

कौन सी फसल की खेती करने से होगी बढ़िया कमाई

लोकाट फल की खेती करने के लिए आपको एक निश्चित दूरी पर इसके पौधे लगाने होंगे । आपको एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच की दूरी करीब 20 फीट रखनी है और वही एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी भी करीब 20 फीट रखनी है यदि इस तरीके से आप इस फल की खेती करोगे तो आपको करीब 150 पौधों की आवश्यकता पड़ने वाली है

Image Credit:- Google

लोकाट फल की खेती कैसे करें

इसके पौधे लगाने के लिए आपको 1 फीट चौड़ा 1 फीट गहरा और 1 फीट लंबा गड्ढा खोदना है इस गड्ढे को आपको विल्स्लो के लिए खुला छोड़ देना है फिर इसमें जो मिट्टी निकलेगी आपको उसमें अच्छी तरीके से खाद मिक्स करना है। और वापस से उस मिट्टी को भर देना है

Image Credit:- Google

लोकाट फल की खेती कैसे करें

आपको मल्चिंग पेपर के लिए ₹14000 का अतिरिक्त खर्च करना होगा इसकी खेती के लिए तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच मिट्टी के पीएच के बारे में बात करें तो मिट्टी का पीएच 6 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए।

Image Credit:- Google

लोकाट फल की खेती कैसे करें

इसके पौधे लगाने की सही समय के बारे में बात करें तो आप जुलाई-अगस्त सितंबर के बीच हुए इसके ऊपर स लगा सकते हो वही इस पौधे के तैयार होने के बारे में बात करें तो इस पौधे को तैयार होने में करीब 3 वर्ष का समय लग जाएगा

Image Credit:- Google

लोकाट फल की खेती कैसे करें

आपकी कमाई भी बढ़ेगी जिसके कारण आपकी कमाई बढ़कर ₹400000 तक हो जाएगी 6 वर्ष के बाद में लेकिन यकीन मानिए आप की कमाई करीब ₹700000 के आसपास होगी 6 वर्ष के बाद में क्योंकि बाजार में हर एक चीजों का रेट बढ़ता है तो इसका भी रेट बढ़ेगा ।

Image Credit:- Google

लोकाट फल की खेती करने से कितनी कमाई होगी

जीरे का भाव 50,000 पार, क्या जायेगा 70,000 पार, देखे जीरा मंडी भाव

Arrow

लोकाट फल की खेती से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

loquat fruit

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

loquat fruit