इमली के फायदे, नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी

Image Credit:- Google

इमली का गूदा आमतौर पर कई व्यंजनों में उपयोग किया जाता है। साथ ही साथ इससे चटनी, सॉस बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है, इसमें विभिन्न विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट होते हैं।

Image Credit:- Google

– इमली का वैज्ञानिक नाम टैमारिंडस इंडिका ( Tamarindus indica) है। – यह फैबेसी कुल का पौधा हैं। – इमली का वृक्ष समय के साथ बहुत बड़ा हो जाता है और इसकी पत्तियाँ एक वृन्त के दोनों तरफ छोटी-छोटी होती है।

Image Credit:- Google

इमली का वैज्ञानिक नाम एवं कुल

इमली सेहत के लिए अच्छा माना जाता है इमली खाने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है। आज हम आपको इमली की चटनी के फायदे, इमली की चटनी कैसे बनाये जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री जुटाने की जरूरत नहीं है

Image Credit:- Google

इमली की रेसपी

– इमली ( tamarind ) – गुड़ या चीनी (jaggery or sugar) – पानी(Water) – भुना जीरा पाउडर (roasted cumin powder ) – लाल मिर्च पाउडर (red chili powder ) – अदरक का पेस्ट (ginger paste) – नमक ( salt ) – काला नमक ( black salt) – चाट मसाला (chaat masala )

Image Credit:- Google

इमली की चटनी बनाने के लिए सामान

– एक कराही में इमली का गूदा और पानी मिलाएं। इसे मध्यम आंच पर उबाल लें, बीच-बीच में चलाते रहें। – इसके बाद मिश्रण में उबाल आने के बाद, आँच को कम कर दें और इसे लगभग 5 मिनट तक उबलने दें, जिससे इमली का गूदा नरम हो जाए। – अब कराही को आंच से उतार लें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें।

Image Credit:- Google

इमली की चटनी बनाने की विधि

इमली मे कई विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सीडेंट पाये जाते है जो बालों को पोषण देने और बालों के स्वास्थ्य रखने मे मदद करते है। इसमें विटामिन सी होता है, जो कोलेजन उत्पादन में सहायता करता है और बालों के स्ट्रैंड को मजबूत करता है।

Image Credit:- Google

Benefits of Tamarind in Hindi

– इमली को खाने से कुछ व्यक्तियों एलर्जी की समस्या देखी गई है। जिसमे पाचन संबंधी परेशानी का अनुभव हो सकता है। या सूजन, गैस या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल की समस्या हो सकती है।

Image Credit:- Google

Side Effects of Tamarind Hindi

इस फल की खेती शुरू करके 1 एकड़ ज़मीन से 600000 से ज़्यादा कमाएँ!

Arrow

इमली के फायदे, नुकसान से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Tamarind

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Tamarind