करौंदा के फायदे, नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी

Image Credit:- Google

करौंदा एक प्रकार का फल है जिसका पौधा झाड़ी नुमा होता है। करौंदा के फायदे, यह पौधा भारत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हिमालय के क्षेत्रों में पाया जाता है। यह नेपाल और अफगानिस्तान सहित देश के अन्य हिस्सो में भी पाया जाता है।

Image Credit:- Google

– करौंदा का वैज्ञानिक नाम वैक्सीनियम मैक्रोकार्पॉन ( Vaccinium macrocarpon ) है। – यह एरिकेसी कुल का पौधा हैं। – करौंदा का फल गोल, छोटे और हरे रंग के होते है। पकने पर यह काले रंग के होते है। – गाँव में करौदा की सब्जी बनाकर भी खाई जाती है।

Image Credit:- Google

करौंदा का वैज्ञानिक नाम एवं कुल

करौदा खाने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है। आज हम आपको करौदा के अचार के फायदे, करौदा के अचार कैसे बनाये जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री जुटाने की जरूरत नहीं है और बहुत ही कम समय में करौदा के अचार बनाकर तैयार कर सकते है।

Image Credit:- Google

करौंदा की रेसपी

– करौदा ( litchis) – चीनी (sugar, optional) – दालचीनी ( cinnamon ) – साबुत लौंग ( whole cloves) – अदरक कद्दूकस किया हुआ (grated ginger ) – नमक (salt ) – पानी(Water)

Image Credit:- Google

करौदा के अचार बनाने के लिए सामान

– सबसे पहले करौंदा को अच्छी तरह से धोकर अलग रख दें। – इसके बाद एक कराही मे, चीनी, पानी, दालचीनी स्टिक, लौंग, अदरक, नमक, संतरे का रस को मिलाएं। बीच-बीच में चलाते रहे और मिश्रण को मध्यम आँच पर उबाल लें।

Image Credit:- Google

करौदा के अचार बनाने की विधि

करौंदा फाइबर का एक अच्छा स्रोत माना जाता है। फाइबर पाचन में सहायता करता है और रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। करौंदा में लगभग 87% पानी होता है। जो उनकी कुल मात्रा में योगदान देता है।

Image Credit:- Google

Benefits of Cranberry in Hindi

– कुछ व्यक्तियों को करौंदा से एलर्जी हो सकती है। एलर्जी संबंधी प्रतिक्रियाएं हल्के लक्षणों जैसे खुजली और पित्ती से लेकर समस्या हो सकती हैं। – कुछ लोगों को करौंदा का सेवन करने के बाद पाचन संबंधी समस्याओं का अनुभव हो सकता है। इसमें सूजन, गैस या पेट खराब होना जैसे लक्षण शामिल हो सकते हैं।

Image Credit:- Google

Side Effects of Cranberry Hindi

इस खास फसल की खेती करके कमाई करें 5 लाख रुपए से ज्यादा!

Arrow

करौंदा के फायदे, नुकसान से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Cranberry

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Cranberry