खजूर के फायदे, नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी

Image Credit:- Google

खजूर एक प्रकार का फल है। खजूर के फायदे, खजूर मीठा खाने वाला फल हैं जो आमतौर पर अंडाकार आकार के होते हैं और इनमें झुर्रीदार त्वचा होती है। खजूर की खेती हजारों सालों से की जाती रही है और दुनिया भर मे इसके कई व्यजन बनाय कर सेवन किया जाता है।

Image Credit:- Google

– खजूर का वैज्ञानिक नाम फीनिक्स डेक्टाइलीफेरा ( Aegle marmelos ) है। – यह जीनस फीनिक्स कुल का पौधा हैं। – इसकी खेती बहुत पहले से हो रही है इसलिए इसका मूल स्थान ईराक या खाड़ी प्रदेश माना जाता है।

Image Credit:- Google

खजूर का वैज्ञानिक नाम एवं कुल

खजूर सेहत के लिए अच्छा माना जाता है खजूर खाने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है। आज हम आपको खजूर की बर्फी के फायदे, खजूर की बर्फी कैसे बनाये जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री जुटाने की जरूरत नहीं है

Image Credit:- Google

खजूर की रेसपी

– खजूर(dates) – नारियल (coconut) – कटे हुए मेवे (chopped nuts) – घी (ghee ) – इलायची पाउडर (cardamom powder ) – केसर के धागे (saffron strands ) – चांदी की पन्नी (silver foil )

Image Credit:- Google

खजूर की बर्फी बनाने के लिए सामान

– सबसे पहले पिसे हुए खजूर को मिक्सर में तब तक पीसें जब तक कि वे एक चिकना पेस्ट न बना लें। यदि खजूर सूखे हैं, तो आप उन्हें नरम करने के लिए लगभग 15 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो सकते हैं। – इसके बाद एक हल्के आँच पर या कड़ाही गरम करें और उसमें घी डालें। इसे पिघलने दें।

Image Credit:- Google

खजूर की बर्फी बनाने की विधि

खजूर में एस्ट्रडियोल और प्लेवोनोइड पाये जाते है जो पुरुषों में स्पर्म काउंट और स्पर्म की क्वालिटी बढ़ाने में मदद करते है। इसके कारण स्पर्म काउट बढ़ाने में मदद मिलती है और सेक्स लाइफ अच्छी होती है। खजूर सेक्स हार्मोन के लेवल में वृद्धि करने का कार्य करता है।

Image Credit:- Google

Benefits of dates in Hindi

– खजूर को खाने से कुछ व्यक्तियों मे खजूर की समस्या देखी गई है। जिसमे खुजली, त्वचा पर चकत्ते, सूजन, सांस लेने में कठिनाई का अनुभव हो सकता है। – खजूर में फाइबर की मात्रा अधिक जाती है इसके अधिक सेवन करने से उल्टी दस्त जैसी समस्या देखने को मिल सकती है

Image Credit:- Google

Side Effects of dates Hindi

इस खास फसल की खेती करके कमाएं हर साल 15 लाख रुपए से ज्यादा!

Arrow

खजूर के फायदे, नुकसान से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Dates

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Dates