Merta Mandi 15 April 2023 : जीरा और ईसबगोल की कीमतें बढ़ी, किसानो की लगी 2km लम्बी लाइन

Image Credit:- Google

किसान भाइयों आपके लिए मेड़ता मंडी में 15 अप्रैल, 2023 में अनाज के ताजा भाव लेकर आए हैं। जिसमें हम आपको बाजरा, कपास, सरसों, मूंगफली, गेहूं, इसबगोल सहित कई प्रकार की फसलों की ताजा भाव की जानकारी दी गई है।

Image Credit:- Google

आज मेड़ता की अनाज मंडी में पिछले 2 दिन यानि 13 और 14 अप्रैल को नये अनाजो की लेवाली का अवकाश रहने और कल रविवार का साप्ताहिक अवकाश के कारण आज मंडी में भयंकर भीड़ जमा है

Image Credit:- Google

मेड़ता मंडी भाव 15 अप्रैल 2023 | Merta Mandi Bhav 15-04-23

मेड़ता मंडी औसत भाव 15-04-2023 (सुबह): जीरा भाव 46,500 रूपये, मूंगफली 6200 रूपये, सौंफ 19,006 रूपये, सुवा 13,800 रूपये, चना 4650, कपास 9000 रूपये, इसबगोल 28,500 रूपये

Image Credit:- Google

आज मेड़ता मंडी सिमिति के औसत भाव

– गेहूं का भाव : 1852 से 2350 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – बाजरा का भाव : 1800 से 2450 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – चावल का भाव : 1985 से 2550 रुपये प्रति क्विंटल रहा – चना का भाव : 4150 से 4550 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Image Credit:- Google

Merta Mandi Bhav

– तिल का भाव : 12000 से 13500 रुपये प्रति क्विंटल रहा – मेथी का भाव : 5550 से 6350 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – मूंग का भाव : 7050 से 9300 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – मोठ का भाव : 6150 से 6450 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Image Credit:- Google

Merta Mandi Bhav

– ज्वार का भाव : 4550 से 4550 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – जीरा का भाव : 21050 से 25050 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – सरसों का भाव : 4650 से 5450 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – धाणा का भाव : 5530 से 6052 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Image Credit:- Google

Merta Mandi Bhav

– ईसबगोल का भाव : 19500 से 28500 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – गंवार का भाव : 5550 से 5803 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – सोयाबीन का भाव : 5150 से 5300 रुपये प्रति क्विंटल रहा – अलसी का भाव :  5850 से 6303 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Image Credit:- Google

Merta Mandi Bhav

मेड़ता मंडी का ताजा भाव से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Merta Mandi

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Merta Mandi