नाशपाती के फायदे, नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी

Image Credit:- Google

आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि नाशपाती खाने ने से शरीर में क्या क्या लाभ होते है। साथ ही साथ आप को बताएंगे की नाशपाती का वैज्ञानिक नाम, फायदे, नुकसान, बनने वाले पकवान।

Image Credit:- Google

– नाशपाती का वैज्ञानिक नाम पायरस ( Pyrus) है। – यह रोसेसी कुल का पौधा है। – नाशपाती में रेशों की मात्रा अच्छी होती है, जोकि पाचन तन्त्र को मजबूत बनाने मे मदद करता है। नाशपाती खाने से कब्ज ठीक हो जाता है – आयुर्वेद के अनुसार नाशपाती पौष्टिक आहार माना गया है।

Image Credit:- Google

नाशपाती का वैज्ञानिक नाम एवं कुल

नाशपाती सेहत के लिए अच्छा माना जाता है नाशपाती खाने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है। आज हम आपको नाशपाती की सब्जी बनाने की विधि, नाशपाती की सब्जी कैसे बनाये

Image Credit:- Google

नाशपाती की रेसपी

नाशपाती, प्याज बारीक कटा हुआ, लहसुन अदरक, टमाटर, करी पाउडर, हल्दी पाउडर जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर नारियल का दूध, तेल, हरी धनिया पत्ती 

Image Credit:- Google

नाशपाती की सब्जी बनाने के लिए सामान

– सबसे पहले एक कराही ले उसमे तेल डाले और मध्यम आँच पर तेल गरम करें। – इसके बाद कटा हुआ प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक उसे भूनें। – अब कराही में कीमा बनाया हुआ लहसुन और अदरक डालें और एक और मिनट के लिए पकाएँ।

Image Credit:- Google

नाशपाती की सब्जी बनाने की विधि

नाशपाती में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं उसमें, विटामिन सी, टोटल एस्कॉर्बिक एसिड, थियामिन, राइबोफ्लेविन, नियासिन, विटामिन बी-6, फोलेट, डीएफई, विटामिन ए, आरएई, विटामिन ए, आईयू, विटामिन ई , विटामिन डी तथा के प्रोटीन भी पाए जाते हैं।

Image Credit:- Google

नाशपाती के फायदे

– कुछ लोग नाशपाती के छिलके सहित खा जाते हैं जो उनके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है जिससे उनको पेट की समस्या हो सकती है। – अगर किसी को दस्त की समस्या है तो वह नाशपाती का उपयोग ना करें इससे उनकी समस्या और अधिक बढ़ सकती है।

Image Credit:- Google

नाशपाती के नुकसान

नाशपाती के फायदे, नुकसान से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Pears

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Pears