यूपी मे धान खरीद शुरु, किसानो को मिला बड़ा तोफा, देखे आज के धान मंडी भाव

Image Credit:- Google

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार, 1 अक्टूबर को धान खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 2023-24 के लिए खरीफ खरीद सीजन की शुरुआत है। इस महत्वपूर्ण कृषि गतिविधि के सुचारू क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने विभाग के अधिकारियों और नोडल एजेंसियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं।

Image Credit:- Google

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने किसानों के लिए उनकी फसल खरीदने के तुरंत बाद पारदर्शी भुगतान प्रणाली की व्यवस्था सावधानीपूर्वक की है। इन केंद्रों को रिमोट सेंसिंग एप्लिकेशन सेंटर की उन्नत तकनीक का उपयोग करके भौगोलिक रूप से टैग किया गया है।

Image Credit:- Google

किसानों के खेतों के पास पारदर्शी खरीद

धान की खरीद प्रक्रिया को इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ परचेज (ई-पीओपी) मशीनों के माध्यम से सुविधाजनक बनाया जाएगा, जिसमें किसानों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण शामिल है। एक समानांतर कदम में, गेहूं खरीद प्रक्रिया के समान, धान की खरीद भी पीएफएमएस (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

Image Credit:- Google

पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से डिजिटल एकीकरण

बैंक खाते आधार से जुड़े हों और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) पोर्टल पर मानचित्र के साथ सक्रिय हों। इस विचारशील व्यवस्था का उद्देश्य किसानों के लिए वित्तीय लेनदेन को आसान बनाना, खरीद प्रक्रिया की दक्षता और पहुंच को बढ़ाना है। 

Image Credit:- Google

आधार से जुड़े बैंक खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर

मोटा धान: 2420 रुपये प्रति क्विंटल बारीक धान: 2450 रुपये प्रति क्विंटल

Image Credit:- Google

उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में धान की कीमतों का रेट  बदायूँ धान मंडी रेट

मोटा धान: 2000 रुपये प्रति क्विंटल बारीक धान: 2100 रुपये प्रति क्विंटल

Image Credit:- Google

हरदोई धान मंड़ी रेट

धान: 1950 रुपये/क्विंटल बारीक धान: 2040 रुपये प्रति क्विंटल

Image Credit:- Google

गोरखपुर धान मंड़ी रेट

मशरूम की खेती करके 10 लाख रुपये की सब्सिडी पाये, आज ही आवेदन करें!

Arrow

धान मंडी भाव से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

paddy price

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

paddy price