सोयाबीन के बाजार की हर अपडेट कैसा रहेगा भाव, देखे आज के सोयाबीन मंडी भाव

Image Credit:- Google

किसान भाइयों इस समय सोयाबीन का भाव क्या चल रहा है। सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा जानना चाहते हैं। नीचे आज के सोयाबीन का भाव दिया गया है। देखे

Image Credit:- Google

– इंदौर मंडी मे सोयाबीन भाव का न्युनतम भाव 4230 और अधिकतम भाव 5520 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। – गजबसौदा मंडी मे सोयाबीन भाव का न्युनतम भाव 4845 और अधिकतम भाव 5520 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। – हरदा मंडी मे सोयाबीन भाव का न्युनतम भाव 4954 और अधिकतम भाव 4900 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

Image Credit:- Google

सोयाबीन के बाजार मंडी भाव

– दाहोद मंडी मे सोयाबीन भाव का न्युनतम भाव 5000 और अधिकतम भाव 5200 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। – इंदौर मंडी मे सोयाबीन भाव का न्युनतम भाव 4800 और अधिकतम भाव 5300 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। – छावनी मंडी मे सोयाबीन भाव का न्युनतम भाव 4050 और अधिकतम भाव 5250 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

Image Credit:- Google

सोयाबीन के बाजार मंडी भाव

– मध्य प्रदेश मंडी मे सोयाबीन का न्युनतम भाव 4644 और अधिकतम भाव 5100 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। ( प्लांट भाव – न्युनतम भाव 5100 और अधिकतम भाव 5500 रुपये ) – महाराष्ट्र मंडी मे सोयाबीन का न्युनतम भाव 4820 और अधिकतम भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। ( प्लांट भाव – न्युनतम भाव 5100 और अधिकतम भाव 5300 रुपये )

Image Credit:- Google

देश की अन्य सोयाबीन मंडी भाव की एवरेज कीमत

– मध्य प्रदेश में सोयाबीन की आवक 100000 बोरी – महाराष्ट्र में सोयाबीन की आवक 80000 बोरी – राजस्थान में सोयाबीन की आवक 12000 बोरी – अन्य राज्य में सोयाबीन की आवक 8000 बोरी – देश मे सोयबीन की कुल आवक 200000

Image Credit:- Google

देश मे सोयबीन की आवक बरो प्रति (100 किलो )

– अग्रवाल सोया नीमज भाव 5252 रुपये प्रति क्विंटल – अवी एग्री उज्जैन सोयाबीन भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल – बंसत मंडीदीप सोयाबीन भाव 5252 रुपये प्रति क्विंटल – बेतूल आयल सतना सोयाबीन भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल

Image Credit:- Google

सोया प्लांट एमपी

– स्नेहिल सोया देवास सोयाबीन भाव 5102 रुपये प्रति क्विंटल – स्काईलार्क प्रोटीन प्रा लिमिटेड झलारा उज्जैन सोयाबीन भाव 5100 रुपये प्रति क्विंटल – वर्धमान साल्वेट कालापीपल सोयाबीन भाव 5100 रुपये प्रति क्विंटल – वर्धमान साल्वेट जावरा सोयाबीन भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल

Image Credit:- Google

सोया प्लांट एमपी

गेहूँ के भाव 7वें आसमान पर कब पहुंचेंगे देखे आज के गेहूँ मंडी भाव!

Arrow

सोयाबीन मंडी का ताजा भाव से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Soybean

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Soybean