Mandi Bhav 2023 : मूंग के दाल में आई तेजी चना के भाव हुए कमजोर आइए जानते हैं ताजा मंडी भाव
Image Credit:- Google
किसान भाइयों आज के मंडी भाव में मूंग के दाम पर बढ़ोतरी नजर आई है वही चना के भाव घटकर नीचे आ गए हैं। आज के मंडी भाव में अनाज और सब्जियों के भाव मे तेजी कमी देखी गई है वही सोयाबीन के दाम की बात करे तो इन दिनो बढ़त देखने को मिला है।
Image Credit:- Google
– गेहूं- 1880 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – गेहूं सुजाता- 2450 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – मक्का- 1500 से 1901 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – मसूर- 4605 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – मूंग- 6100 से 7905 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
Image Credit:- Google
– एक्स्ट्रा सुपर प्याज- 1050 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – सुपर प्याज- 705 से 903 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – एवरेज प्याज- 505 से 650 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
Image Credit:- Google
– एक्स्ट्रा सुपर आलू- 840 से 1160 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – गुल्ला आलू- 530 से 750 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – ज्योति आलू- 850 से 1560 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – चिप्सोना आलू- 603 से 1250 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
Image Credit:- Google
– एक्स्ट्रा सुपर लहसुन- 7300 से 8540 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – सुपर लहसुन- 2103 से 3020 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – एवरेज लहसुन- 1550 से 1803 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – मीडियम लहसुन- 2050 से 4040 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
Image Credit:- Google
– चना मंडी भाव राजस्थान मे 5082 से 5230 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – चना मंडी भाव मध्य प्रदेश मे 4850 से 5515रुपये प्रति क्विंटल रहा। – चना मंडी भाव उतर प्रदेश मे 4920 से 5035रुपये प्रति क्विंटल रहा। – चना मंडी भाव महाराष्ट्र मे 5100 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
Image Credit:- Google
– सेब- 2050 से 8055 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – केला- 600 से 1805 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – टमाटर- 450 से 1240 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – कद्दू- 630 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – खीरा- 600 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – भिंडी- 1050 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – पालक – 400 से 800 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
Image Credit:- Google
मूंग के दाल ताजा भाव से जुडी और भी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
Image Credit:- Google
Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद।
Image Credit:- Google