Basmati Rice Price Today | आज का 1509, 1718, ताज सुगंधा का ताजा भाव

Image Credit:- Google

किसान भाइयों इस समय बासमती के भाव की बात किया जाए तो ना उसमें तेजी आ रही है ना ही मंदी देखने को मिल रही है। इसके दाम एक समान इस महीने में लगभग देखे गए हैं और बासमती धान की आवक लगभग भी समय सभी मंडियों में खत्म हो गई है।

Image Credit:- Google

पिछले 5 से 10 दिनों में बासमती धान में मंदा देखने को मिल रहा है। ताजा बासमती 1121 चावल जो 8230 रुपये प्रति क्विंटल के उपर बेचा गया था। लेकिन इस समय उसके भाव 8040 के आसपास घुम रहे हैं वही 1718 बासमती प्रजाति के भाव की बात किया जाय तो इस समय 7950 रुपये प्रति कुंटल रहा।

Image Credit:- Google

Basmati Rice Price Today News

– धान 1700 का भाव 3830 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – धान 1500 का भाव 3440 से 3650 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – धान सुगंधा का भाव 3330 से 3450 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Image Credit:- Google

आज बासमती धान के भाव बूंदी मंडी

– धान DP का भाव 4830 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – धान 1509 हाथ का भाव 4540 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – धान सुगंधा का भाव 3430 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – धान 1700 का भाव 4630 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – धान सरबती का भाव 3830 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

Image Credit:- Google

खैर मंडी

– RH10 सेला भाव 5450 / 5750 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – RH10 गोल्डन भाव 5500  / 5650 रुपये प्रति क्विंटल रहा – RH10 स्टीम भाव 6350 / 6450 रुपये प्रति क्विंटल रहा

Image Credit:- Google

RH10 चावल भाव  ( RH10 Rice Price)

– Pusa सेला भाव 8755 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – Pusa गोल्डन भाव 9100 / 9530 रुपये प्रति क्विंटल रहा – Pusa स्टीम भाव 9233 / 9700 रुपये प्रति क्विंटल रहा

Image Credit:- Google

Pusa Rice Price

– 1121 सेला भाव 8250 / 8650 रुपये प्रति क्विंटल रहा। – 1121 गोल्डन भाव 8100  / 8550 रुपये प्रति क्विंटल रहा – 1121 स्टाम भाव 9100 / 9250 रुपये प्रति क्विंटल रहा

Image Credit:- Google

1121 चावल बासमत्ती चावल रेट

चने का भाव देखकर किसान हुए गुस्सा देखे आज के चना मूंग मंडी भाव!

Arrow

बासमती के भाव से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

Basmati Rice

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

Basmati Rice