स्टारफ्रूट के फायदे, नुकसान, वैज्ञानिक नाम, बनने वाली रेसपी

Image Credit:- Google

स्टारफ्रूट न केवल अपने स्वाद के लिए पसंद किया जाता है बल्कि इसके उपयोग से शरीर मे कई लाभ होते है। यह कैलोरी में कम है और आहार फाइबर, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है।

Image Credit:- Google

– स्टारफ्रूट का वैज्ञानिक नाम एवरोआ कैम्बोला ( Persea americana) है। – यह जीनस एवरोआ कुल का पौधा हैं। – ये फल कच्चे रहने पर हरे और पाक जाने पर पीले रंग के हो जाते हैं। – इन फलों में 3 से 5 तक की संख्या में सिरे होते हैं।

Image Credit:- Google

स्टारफ्रूट का वैज्ञानिक नाम एवं कुल

स्टारफ्रूट खाने से शरीर के कई रोग खत्म हो जाते है। आज हम आपको स्टारफ्रूट की जूस के फायदे, स्टारफ्रूट की जूस कैसे बनाये जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा सामग्री जुटाने की जरूरत नहीं है

Image Credit:- Google

एस्टारफ्रूट की रेसपी

– स्टारफ्रूट ( starfruits) – पानी (water) – चीनी (Sugar ) – बर्फ के टुकड़े (Ice)

Image Credit:- Google

स्टारफ्रूट की जूस बनाने के लिए सामान

– चाकू (Knife ) – काटने का बोर्ड (Cutting board) – मिक्सर (  Mixer) – छलनी या जालीदार कपड़ा (Strainer or cheesecloth) – गिलास (glass )

Image Credit:- Google

जूस बनाने के लिए टूल

स्टारफ्रूट मे विटामिन सी का अधिक पाये जाते है, जो आंखों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए जरूरी है। विटामिन सी एक एंटीऑक्सीडेंट है जो मुक्त कणों के कारण होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव से आंखों की रक्षा करने में मदद करते है।

Image Credit:- Google

Benefits of apricots in Hindi

– कुछ व्यक्तियों को स्टारफ्रूट खाने से एलर्जी हो सकती है। एलर्जी मे हल्के खुजली या पित्ती से लेकर सांस लेने में कठिनाई जैसी अधिक गंभीर समस्या देखने को मिल सकती है। – स्टारफ्रूट में उच्च स्तर का ऑक्सालिक एसिड होता है, जो किडनी की समस्या वाले व्यक्तियों के लिए हानिकारक हो सकता है।

Image Credit:- Google

Side Effects of apricots Hindi

इस खास फसल की खेती करके मुनाफा कमाओ तीन लाख से ज्यादा!

Arrow

स्टारफ्रूट के फायदे, नुकसान से जुडी और भी अधिक  जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे। 

Image Credit:- Google

starfruit

Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे। 

 अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद। 

Image Credit:- Google

starfruit