Image Credit:- Google
आज के मंडी भाव मे किमतो काफी उतार चढाव देखने को मिला अगर आज के मक्के की आवक फिलहाल नरम है, जिससे बाजार में नरमी का माहौल बना हुआ है। इस नरमी के कारण आटा और रवा मैदा की कीमतें बढ़ी हैं। इसके अलावा, तुअर उड़द दाल की स्टॉक सीमा तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी गई है।
Image Credit:- Google
– गेहूं का भाव : 1902 से 2900 रुपये प्रति क्विंटल – बाजरा का भाव : 1852 से 2600 रुपये प्रति क्विंटल – चावल का भाव : 1802 से 2303 रुपये प्रति क्विंटल – चना का भाव : 4500 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल – तिल का भाव : 12000 से 19020 रुपये प्रति क्विंटल – मेथी का भाव : 4500 से 5800 रुपये प्रति क्विंटल
Image Credit:- Google
– सोयाबीन का भाव : 5530 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल – अलसी का भाव : 5540 से 6100 रुपये प्रति क्विंटल – उड़द का भाव : 2950 से 2900 रुपये प्रति क्विंटल – मूंगफली का भाव : 5550 से 6002 रुपये प्रति क्विंटल – खलका भाव : 5020 से 5620 रुपये प्रति क्विंटल
Image Credit:- Google
– सेब का भाव : 55 से 80 रुपये प्रति किलो – केला का भाव : 35 से 80 रुपये प्रति किलो – पपीता का भाव : 25 से 50 रुपये प्रति किलो – अंगूर का भाव : 35 से 40 रुपये प्रति किलो – आम का भाव : 55 से 80 रुपये प्रति किलो – चीकू का भाव : 35 से 90 रुपये प्रति किलो – अनानास का भाव : 35 से 45 रुपये प्रति किलो
Image Credit:- Google
– खरबूजा का भाव : 25 से 39 रुपये प्रति किलो – संतरा का भाव : 25 से 50 रुपये प्रति किलो – सीताफल का भाव : 25 से 50 रुपये प्रति किलो – कच्चा नारियल का भाव : 22 से 70 रुपये प्रति किलो – तरबूज का भाव : 18 से 80 रुपये प्रति किलो
Image Credit:- Google
– आलू का भाव : 10 से 15 रुपये प्रति किलो – टमाटर का भाव : 12 से 15 रुपये प्रति किलो – शिमला मिर्च का भाव : 18 से 59 रुपये प्रति किलो – हरी मिर्च का भाव : 20 से 40 रुपये प्रति किलो – खीरा का भाव : 25 से 58 रुपये प्रति किलो – बैंगन का भाव : 10 से 42 रुपये प्रति किलो – लौकी का भाव : 20 से 25 रुपये प्रति किलो
Image Credit:- Google
– शकरकंद का भाव : 18 से 28 रुपये प्रति किलो – मूली का भाव : 8 से 10 रुपये प्रति किलो – नींबू का भाव : 30 से 46 रुपये प्रति किलो – हरी मटर का भाव : 20 से 25 रुपये प्रति किलो – अदरक का भाव : 30 से 35 रुपये प्रति किलो – ककड़ी का भाव : 10 से 18 रुपये प्रति किलो
Image Credit:- Google
आज के मंडी भाव से जुडी और भी अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करे।
Image Credit:- Google
Latest krishi News से जुडी अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को अभी निचे दिए लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन करे।
अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हो तो अपने दोस्तों को शेयर जरूर करे, धन्यवाद।
Image Credit:- Google