Wheat News Today : रिकॉर्ड तोड़ गेहूं की फसल से 4000 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का फैसला सरकार ने बताया कि अप्रैल से चालू हुए विपणन वर्ष में अब तक गेहूं की खरीदारी लगभग 195 लाख टन से अधिक हो गई है जो पिछले साल की तुलना में अधिक है एक सरकारी रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि आरएमएस (RMS) 2023-24 के दौरान गेहूं की खरीदारी पहले रवि विपणन सत्र 2022-23 की कुल खरीदारी से अधिक हो चुका है। वहीं रवि विवरण सत्र अप्रैल मार्च तक खरीदारा हूई। अब थोर खरीददारी अप्रैल से जून के बीच में होती है।
सरकार ने गेहूं के रेट को लेकर बड़ा बयान
सरकार में अपने दिए गए रिपोर्ट में बताया है कि रबी विपणन सत्र 2022-23 में खरीदारी 188 लाख टन से अधिक हो चुकी है जबकि 26 अप्रैल 2023-24 के दौरान गेहूं की खरीदारी 195 लाख टन की हुई थी।
किसानों को होगा जबरदस्त फायदा
इस बयान में कहा गया है कि किसानों के लिए यह फायदेमंद होगा क्योंकि गेहूं खरीदारी का कार्य लगभग 41,148 करोड़ रुपए का एमएसपी पहले ही लगभग 14.96 लाख किसानों को दिया जा चुका है।
इन राज्यों से अधिक हुआ गेहूं की खरीदारी
इन राज्यों में हुआ था गेहूं की खरीदारी जिसमें पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश है पंजाब से 89.79 लाख टन, वही हरियाणा से 54.26 लाख टन और मध्य प्रदेश 49.47 लाख टन की खरीदारी हुई। रिपोर्ट में बताया गया कि इस वर्ष अधिक खरीदारी की योगदान देने का प्रमुख कारण है बेमौसम बारिश के कारण चमक में कमी देखते हुए खरीदे जा रहे गेहूं की गुणवत्ता विनिर्देशों में भारत सरकार द्वारा छूट देना है।
धान की खरीदारी शुरू
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को बेहतर पहुंच के लिए पहले से मौजूद खरीद केंद्रों के अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर खरीद केंद्र खोलने और सहकारी समितियों, ग्राम पंचायतों के माध्यम से खरीदारी की अनुमति दे दी गई है जिससे अब किसान भाई अपने ग्राम पंचायत में धान सहित अन्य फसल की खरीदारी सुचारू ढंग से चालू हो चुकी है
खाद्य मंत्रालय ने क्या दी जानकारी
खरीफ विपणन सत्र 2022-23 के दौरान अप्रैल 2023 तक 354 लाख टन चावल की खरीदारी हो चुकी है जबकि 140 लाख टन चावल की खरीदारी की जान अभी बाकी है खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से अगले वर्ष तक के सितंबर महीने तक चलेगा. खाद्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार गेहूं और चावल का संयुक्त स्टाक 510 लाख टन से अधिक हो गया है। जो देश की खाद्य आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा करने के लिए अधिक है।
इसे भी पढ़े:-
- कपास की कीमतें मे हल्की तेजी, नरमा-कपास के भाव से किसान खुश
- किसानो की बल्ले बल्ले अप्रैल मे गेहूँ के दाम 7वे आसमान पर, ताजे भाव जानकर किसान खुश
Wheat News Today : krishidost.com ने इस लेख मे आपके लिए गेहूं के रेट के जुड़ी जानकारी दी है। साथ ही साथ आप रोजाना मंडी भाव के लिए हमार वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। हम सभी भाव व्यापारियों तथा अन्य मिडिया स्त्रोत से लाते है। आशा करता हूँ की यह जानकारी आप के लिए उपयोगी रही होगी।