Best farming idea : यदि आप खेती करके निराश हो चुके हो और आप खेती को छोड़ने की कगार पर हो तो यकीन मानिए इस लेख को पढ़ने के बाद में आप की खेती करने की जिज्ञासा जाग जाएगी क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसी शानदार फसल लेकर आए हैं जिसे आपको केवल एक बार ही लगाना है और फिर आपको उससे हर साल कमाई होगी ₹300000 से भी ज्यादा अब आपके अंदर इस फसल के बारे में जानने की जिज्ञासा उठ रही होगी तो आइए चलिए जानते हैं उस खास फसल के बारे में जिसे लगाकर आप ₹300000 से ज्यादा कमाई करोगे हर वर्ष
कौन सी फसल कराएगी ₹300000 से ज्यादा की कमाई
जिस फसल की खेती शुरू करके आप ₹300000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो उस फसल का नाम आंवला है आंवला आप सभी को जानते होंगे कहीं सारे लोग इसकी सब्जी बनाना पसंद करते हैं तो कहीं सारे लोग इसका मुरब्बा और कहीं सारे लोग इसका अचार खाना भी पसंद करते हैं इसी के साथ में कहीं सारी आयुर्वेदिक दवाइयों में 20 का उपयोग किया जाता है तो साफ समझ में आ जाता है कि आंवला की बाजार में बहुत भयंकर मांग है यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो यह आपके लिए मुनाफे का सौदा साबित हो सकता है आइए जानते हैं कि कैसे आप आंवला की खेती करके ₹300000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो ।
आंवला की खेती कैसे
आंवला की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से तैयारी चल रह है खेत की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है जुताई करने के बाद में आपको अपने खेत में रोटावेटर चला देना है जिसकी वजह से मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी आंवला की खेती करते समय आपका एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपके क्षेत्र में पानी नहीं रुकना चाहिए यदि आपके खेत में पानी रुकता है तो आप फिर बेड बना सकते हो और बेड विधि की सहायता से आंवला की खेती कर सकते हो ।
और यदि आपके खेत में पानी नहीं रुकता है तो भी आप बेड बना लीजिए क्योंकि ज्यादा बारिश के कारण खेत में पानी भर जाता है तो इसकी वजह से यदि आप बेड बनाओगे तो आप के पौधे को खराब होने की कोई भी संभावना नहीं रहेगी बेड बनाने के लिए आपको एक बेड से दूसरे बेड की दूरी करीब 15 फीट रखनी है और वही एक बेड की चौड़ाई आपको 2.5 फीट रखनी है और वही एक बेड की ऊंचाई आपको 1 फीट रखनी है इस तरीके से आप बेड मेकर की सहायता से बेड का निर्माण कर सकते हो फिर इस बेड पर अब आपको आमला के पौधे लगाने हैं ।
- मात्र एक सीजन में 5 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती शुरू करके
- 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई करो मात्र एक पेड़ की खेती करके
- 3 महीनों में 2 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
इस बेड पर आपको करीब 12 की दूरी से आंवला का पौधा लगाना है यदि आप इस दूरी के हिसाब से आंवले का पौधा लगाओगे तो आपको करीब 200 अंगों के पौधे की आवश्यकता पड़ने वाली है आंवला का पौधा लगाने के लिए आप सीधा नर्सरी से पोला खरीद कर ला सकते हो आपको सही कम से कम 1 वर्ष का पौधा खरीदना है आंवले का आंवले का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको 2 फीट गहरा और 2 फीट चौड़ा गड्ढा खोद लेना है और इस गड्ढे को कम से कम 20 दिन के लिए खुला छोड़ देना है ।
फिर उसके बाद में आपको इसमें बेसल डोज मिक्स करके डालना है जो गड्ढे की मिट्टी निकाली थी उसमें आपको आदि मिट्टी हटा देना है और आधी मिट्टी और बेसन रोज मिलाकर गड्ढे में पौधा लगा देना है और उसमें मिट्टी भर देना है यदि आप का पौधा कमजोर है तो आप उसे सहारा देने के लिए बांस की डंडी का उपयोग कर सकते हो वही आंवले की खेती के लिए सही समय की बात करें तो इसकी खेती करने का सही समय जुलाई से लेकर सितंबर के बीच में माना जाता है।
और वही इसकी खेती के लिए तापमान की बात करें तो 8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच का तापमान इसके लिए बहुत अच्छा होता है एक बार पौधा बड़ा हो जाने के बाद में ऐसे ना ही तो ज्यादा ठंड का असर पड़ता है और ना ही ज्यादा धूप का असर पड़ता है । आइए जानते हैं कि कैसे आप आंवले की खेती करके ₹300000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो ।
आंवले की खेती से कितनी कमाई होगी
आंवले की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देती हो तो आपको कितनी कमाई होने वाली है आंवले की खेती से कितनी कमाई होगी इस बात पर निर्भर करता है कि आपको कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है यदि आप 1 एकड़ जमीन में आंवले की खेती करते हो तो उससे आपको करीब 180 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होगा जब पेड़ बंपर उत्पादन देने लग जाएगा एक पेड़ से आपको करीब 90 किलो तक आंवला का उत्पादन प्राप्त हो जाएगा बाजार में 1 किलो आंवले की कीमत ₹20 से लेकर ₹40 रहती है
हम इसे ₹30 किलो मान कर चलते हैं यदि इस हिसाब से अब बाजार में 180 कुंटल आलू को भेजते हो तो आपको करीब ₹360000 की कमाई होगी लेकिन मेरा यकीन मानिए आपकी कमाई से ज्यादा होगी क्योंकि आंवले से उत्पादन 3 वर्ष के बाद में प्राप्त होगा तो 3 वर्ष के बाद में बाजार का भाव भी बढ़ेगा यदि बाजार का भाव ₹50 किलो पहुंच जाता है तो आपको ₹600000 के आसपास कमाई होने वाली है ।
इसलिए को को यहां तक पढ़ लेने के बाद में अपनी जान लिया है कि कैसे आप आंवले की खेती शुरू करके ₹300000 से ज्यादा की कमाई कर सकते हो यदि आपका इस best farming idea से संबंधित कोई सवाल हो तो आप बिना किसी समस्या के हमसे समाधान पूछ सकते हो।