Cucumber ki kheti : ऐसी बहुत कम खेती है जिसे करके आप मात्र 70 दिन के अंदर ₹250000 तक कमा सकते हो उन कुछ गिनी चुनी खेती में से कुकुंबर की खेती एक है भारत के किसान का दुर्भाग्य यह है कि वह चीजों को समझे बिना ही खेती करना शुरू कर देता है यदि आप खेती को व्यापार की तरह देखने लग जाओ तो आपको इसमें मुनाफा होगा इस बारे में पक्का कहा जा सकता है अब यदि आपने कुकुंबर की खेती का अपना मन बना लिया है इस में होने वाले मुनाफे को देखकर तो आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार कुकुंबर की खेती कैसे करी जाती है कुकुंबर की खेती करने में कितना लागत आता है इसके साथ ही यदि आपको की खेती 1 एकड़ जमीन में करते हो तो आप उससे कितना मुनाफा कमा सकते हो इस बात को समझे बिना यदि आपको कुमार की खेती में अपना कदम रख देते हो तो आपको काफी सारी परेशानियां आने वाली है लेकिन यदि अब आपको इन चीजों के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको चिंतित नहीं होना है नीचे इस लेख में आपको इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है
Cucumber ki kheti के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए
Cucumber ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि कुमार की खेती के लिए कौन से वातावरण होना चाहिए यदि आप बिना बताए उनके समझे खीरे की खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको कोई परेशानी आने वाली है भारत में लगभग हर तरह की मिट्टी में खीरे की खेती कर सकते हो इसके साथ ही जिस समय आप की खेती करने जा रहे हो उस समय तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए इसके साथ ही मिट्टी का पीएच भी 6 से लेकर 7 के बीच में होना चाहिए इन सभी चीजों को देखकर आप कुकुंबर की खेती करना शुरू कर सकते हो लगभग भारत के हर इलाके में कुकुंबर की खेती हो जाती है
Cucumber ki kheti के लिए खेत कैसे तैयार करें
Cucumber ki kheti करने के लिए सबसे पहले आपको एक को तैयार कर लेना चाहिए खेत की आपको सबसे पहले अच्छी तरीके से जुताई करनी है जुताई करने के बाद में आपको खेत में रोटावेटर चला कर खेत की मिट्टी को बढ़िया बारीक कर लेना है इसलिए बाद में आपको अपने खेत में पेड़ तैयार करने आपको एक बेड से दूसरी बेड की दूरी 6 फीट रखनी है और एक बेड की चौड़ाई 2 फीट से ज्यादा रखनी है बैड तैयार कर लेने के बाद में आपको इन बेड पर करीब अच्छी तरीके से खाद चिड़कना है आपको 1 एकड़ जमीन में कम से कम 3 ट्रॉली खाद की जरूरत पड़ने वाली है इसके बाद में आपको इन बेड पर बांस लगाने होंगे बांस लगाने के बाद में आपको इनमें तार बने उनके ऊपर नीचे कार बनने के बाद में आपको नीचे से ऊपर की तरफ धागा लपेटना है ताक जिस पर कुकुंबर की बेल ऊपर चढ़ सके इसका फायदा यह होगा कि बेल को अच्छी तरीके से हवा भी लग पाएगी और धूप भी लग जाएगी जिसकी वजह से आपको बढ़िया उत्पादन प्राप्त होगा आपको पौधा लगाते समय उसकी विशेष दूरी रखना है यदि आप एक निश्चित दूरी नहीं रहोगे तो आपको कम उत्पादन होगा आपको एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी 2 फीट से ज्यादा रखनी है और आपको जिगजैग रूप में इन पौधों को लगाना है भी जरूरी चीजों की तैयारी करके आप इसमें कुकुंबर का बीज लगा सकते हो
Cucumber ki kheti से उत्पादन कितने दिनों में मिलना शुरू हो जाता है
यदि आप कुकुंबर की खेती करते हो तो पहले 35 से 40 दिनों तक आपको इंतजार करना होगा उस बीच में इसकी बेल अच्छी तरीके से बढ़ती है और इसी बीच में इस पर फल भी लगने लग जाते हैं फल लगने के बाद में आपको 40 दिन के बाद में करीब अगले 20 से 25 दिनों तक लगातार उत्पादन मिलता रहेगा उत्पादन की बात करें तो आपको 1 एकड़ से करीब 250 कुंटल तक उत्पादन मिल जाएगा 20 से 25 दिनों के अंदर जिसे आप बाजार में बेचकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो
- Angur ki kheti:इस तरीके से अंगूर की खेती करके 1 एकड़ से 10 लाख रुपए कमाओ
- Genda phool ki kheti : 1 एकड़ जमीन से 3 महीने में 2 लाख कमाओ इस तरीके से गेंदा फूल की खेती करके
- Palash flower ki kheti : 1 एकड़ जमीन से ₹5 लाख कमाओ इस तरह से पलाश फूल की खेती करके
Cucumber ki kheti करने में कितनी लागत आएगी
यदि आपको मर्जी खेती करते हो तो उससे पहले आपको पता होना चाहिए कि इसमें आपकी कितनी लागत आने वाली है यदि आप इस बात को समझे बिना इतने कदम रख देते हो तो यकीन मानिए आपको काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है कुकुंबर की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको बाजार से बीज खरीदना होगा तो सबसे पहले आपको बीच की लागत जोड़नी चाहिए तो बीच की लागत की बात करें तो आपको 1 एकड़ में करीब 17 पैकेट लगने वाले हैं बाजार में एक पैकेट की कीमत 225 है तो इस हिसाब से यदि देखा जाए तो आपको करीब ₹4000 की लागत आने वाली है बीच के लिए इसके बाद में आपको अपने खेत में बस और कार और धागा का खर्चा करना होगा इसके साथ ही आपको पेपर भी लगाना होगा इन सभी की लागत को जोड़कर बात करें तो आपको करीब ₹50000 का खर्चा आने वाला है इसकी खेती करने में यदि आप अगली बार वापस से इसमें दोबारा खेती करते हो जून से जुलाई के महीने में तो आपको केवल बीच को खरीद कर लगाने का पैसा खर्च करना है आप एक बार खेत तैयार करने की लागत से दो बार मुनाफा कमा सकते हो
Cucumber ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है
- Cucumber ki kheti की खेती का शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप इससे कितना मुनाफा कमा सकते हो
- यदि आप इस बात को जाने और समझे बिना इस खेती में कदम रख देते हो तो हो सकता है आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है
- सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आप 1 एकड़ जमीन से कितने कुकुंबर का उत्पादन ले सकते हो 1 एकड़ से आप करीब 250 क्विंटल कुकुंबर का उत्पादन ले सकते हो
- अब इस हिसाब से आपको यह जोड़ना चाहिए कि बाजार में 1 किलो कुकुंबर की कितनी रेट रहती है यदि आप थोक के भाव में मंडी में ले जाकर इसे बेचोगे
- तो आपक कम से कम ₹10 इसका भाव अवश्य मिलेगा इस हिसाब से देखा जाए तो आप करीब ढाई लाख रुपए कमा सकते हो 20 से 25 दिन में और यदि ₹20 रेट से आप बेचते हो
- तो आप करीब ₹500000 तक कमा सकते हो 20 से 25 दिनों में और यदि यही तरीका आप दूसरी बार भी अपनाते हो तो आपको ₹500000 का मुनाफा होने वाला है
- और यदि अगर दूसरी बार भी ₹20 का रेट ही रहता है तो आपको ₹1000000 का मुनाफा हो जाएगा 6 महीनों में इस हिसाब से देखें
- तो आप हर महीने करीब₹150000 की कमाई कर सकते हो हर महीने कुकुंबर की खेती शुरू करके और यदि आप खुद भी इसे अपने आसपास की सब्जी मंडी में ले जाकर खुद ही बेचते हो
- तो फिर तो आपका इससे भी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है आपको करीब 1 बार की फसल से ₹700000 तक का मुनाफा हो सकता है
Cucumber को कहां पर बेचे
Cucumber ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप इसे कहां पर बेच सकते हो यदि आप इस बात को जाने और समझे बिना खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको काफी सारी परेशानियां आने वाली है इसे बेचने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी बड़ी सब्जी मंडी में जाना है और वहां पर जाकर आपको देखना है कि वहां पर इसका बाजार भी है या नहीं है यदि आपके इलाके में इसका बाजार नहीं है तो आपको इसकी सेटिंग नहीं करना है और यदि आपके इलाके में इसका बाजार है तो आप इतनी भरपूर खेती कर सकते हो और दबा कर मुनाफा कमा सकते हो यदि आपके शहर में बड़े-बड़े रिटेल स्टोर है तो आप वहां पर भी जाकर कुकुंबर को बेच सकते हो