यदि आप किसी ऐसी फसल की तलाश कर रहे हो जिसकी खेती करने से आप अपनी किस्मत बदल सको और लाखों की कमाई कर सको तो यह फसल आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है।
ज्यादातर किसान भाइयों के हाथ में ऐसी फैसले नहीं लग पाती थी लेकिन जिन किसान भाइयों के हाथ मे फैसले लग जाती है उनकी किस्मत ही बदल जाती है।
कौन सी फसल की खेती से होगी कम समय मैं लाखों की कमाई
थिस फसल की खेती करके आप लाखों में कमाई कर सकते हो और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो उस खास फसल का नाम आलू है ज्यादातर किशन भाइयों को पता नहीं होता है कि आलू की खेती करने पर कितना मुनाफा हो सकता है जिस वजह से वैसे बेकार फसल मन कर छोड़ देते हैं। लेकिन जो किसान आलू की खेती करते हैं उन्हें बढ़िया मुनाफा होता है यदि आप भी आलू की खेती करना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए की आखिरकार आलू की खेती कैसे करते हैं।
आलू की खेती कैसे करें
आलू की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी है उसी के बाद में आपको आलू की खेती करनी है यदि आप बिना किसी की तैयारी की आलू की खेती करने लग जाते हो तो आपको काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने खेत में जरूरी पोषक तत्व और गोबर के खाद को डाल देना है। उसके बाद में आपको अपने खेत में अच्छे तरीके से जुताई कर देनी है ।
और उसके बाद में आपको आलू के बीजों को लगा देना है आलू के बीजों को लगाते समय आपको इनके बीच में निश्चित दूरी रखना है यदि आप डेट विधि की सहायता से उनकी खेती करोगे तो आपको ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा आपको एक आलू से दूसरे आलू के बीच की दूरी 6 इंच रखनी है। फिर इसके बाद में आपको खेत के अंदर सिंचाई करती नहीं है।
आलू की खेती के लिए बढ़िया मिट्टी के बारे में बात करते हुए भारत में जितने मिट्टी पाई जाती है उन स्थिति में आप आगे की कॉपी करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो आलू की खेती करने का सही समय सितंबर से अक्टूबर के बीच में महीन नवंबर से दिसंबर के बीच में माना जाता है आप इस समय में कभी भी आलू की खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो। वहीं इसकी खेती के लिए मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करें।
तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए वहीं इसकी खेती के लिए तापमान के बारे में बात करें तो इसकी खेती के लिए तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर और यदि 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है तो भी आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो।
- ₹50000 लगाकर ₹5 लाख कमाओ मात्र 4 महीने में, इस खास फसल की खेती करके
- छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगी यह फसल , हर साल 14 लाख रुपए कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- मात्र 1 बार ₹30000 लगाकर इस खास फसल की खेती करके 11 लाख रुपए कमाओ
वही आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि आपके खेत में बिल्कुल पानी नहीं रुकना चाहिए यदि आपके खेत में पानी रुकेगा तो आपकी सारी फसल बर्बाद हो जाएगी और वही आपको बीमारियों का विकास तौर पर ध्यान रखना होगा यदि कोई बीमारी देखने को मिलती है तो उसमें आपको तुरंत छिड़काव करना है। आई अब जानते हैं कि आखिरकार कैसे आप आलू की खेती करके कितना उत्पादन प्राप्त करोगे और उसे आपकी कितनी कमाई होगी।
आलू की खेती से कितनी कमाई होगी
आलू की खेती से कितनी कमाई होगी यह इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि आलू की खेती से आपको कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है यदि आपको सही से उत्पादन प्राप्त नहीं होगा तो फिर आपको सही से काम आएगी नहीं होगी देखा गया है कि 1 एकड़ भूमि से आपके करीब 100 कुंतल के आसपास आलू का उत्पादन प्राप्त होता है जिस मौसम में आप आलू भेजोगे उसे मौसम में आपको आलू का भाव अलग-अलग देखने को मिलेगा ।
आपको आलू का थोक बहुत ₹10 से लेकर ₹25 के आसपास देखने को मिल सकता है हम यह ₹15 किलो मानकर चलते हैं तो भी इस हिसाब से कभी बात की कमाई 150000 रुपए के आसपास होने वाली है बहुत सी बार देखा गया है आलू का थोक भाव ₹20 से ऊपर भी पहुंच जाता है तो आपकी कमाई 2 लाख से भी अधिक हो सकती है।