जो भी किसान भाई खेती करते हैं उनके लिए पैसों की सबसे बड़ी समस्या रहती है क्योंकि खेती से कम प्रॉफिट मिलने के कारण किसानों की बढ़िया कमाई नहीं हो पाती है जिनकी वजह से उनकी जीवन व्यवस्था बिगड़ जाती है यदि आप अपने पैसों की कमी को दूर करना चाहते हो और बढ़िया स्थिति में जीना चाहते हो तो आप इस खास फसल की खेती करना शुरू कर सकते हो यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो यकीन मानिए पैसों की कमी गायब हो जाएगी आपके घर में से तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी खास फसल है जिस की खेती यदि आप करते हो तो पैसों की कमी गायब हो जाएगी ।
कौन सी फसल की खेती करने से होगी पैसों की कमी दूर
जिस फसल की खेती करके आप पैसों की कमी दूर कर सकते हो उस फसल का नाम हल्दी है हल्दी को आप सभी जानते होंगे और अपने दैनिक जीवन में इसका उपयोग भी करते होंगे भारत का ऐसा कोई भी घर नहीं है जिसमें हल्दी का उपयोग नहीं होता होगा तो इससे साफ समझ में आ जाता है किस की भयंकर मांग है यदि आप हल्दी की खेती करना शुरू कर देते हो तो आप जिससे बढ़िया कमाई कर सकते हो तो आइए जानते हैं कैसे आप हल्दी की खेती शुरू करके पैसों की कमी को दूर कर सकते हो ।
हल्दी की खेती कैसे करें
हल्दी की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से तैयारी कर लेनी है और खेत में रोटावेटर भी चला देना है ताकि मिट्टी अच्छी तरीके से भुरभुरी हो जाए जैसा कि आप जानते हो यदि आप की खेत उपजाऊ क्षमता सही है तो आप सीधे हल्दी का रोपण कर सकते हो लेकिन यदि आपके खेत की उपजाऊ क्षमता कम है तो आपको फिर स्पेशल डोज डालना होगा फिर उसके बाद में आप फिर हल्दी की खेती करना शुरू कर सकते हो यदि आप ही खेत में पानी भरता है तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है.
- मात्र एक सीजन में 5 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती शुरू करके
- 3 महीनों में 2 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती करके
- हर साल 15 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई करो इस खास फसल की खेती शुरू करें
क्योंकि हल्दी की फसल को पानी से काफी ज्यादा नुकसान होता है यदि आपके खेत में पानी पड़ता है तो आप बेड विधि के माध्यम से हल्दी की खेती करना शुरू कर सकते हो आपको एक बेड से दूसरे बेड के बीच की दूरी करीब 2 फीट रखनी है और वही एक बेड की चौड़ाई आपको 1 फीट रखनी है इस बेड पर आपको फिर हल्दी के बीच लगा देने हैं 6 इंच की दूरी से इस तरीके से यदि आप हल्दी का रोपण करोगे तो आपको 1 एकड़ जमीन के लिए करीब करीब 10 कुंटल बीच की आवश्यकता पड़ेगी
यदि इस बीज को आप बाजार से खरीदने जाओगे तो यह बिज ही आपको करीब ₹20000 से लेकर ₹25000 के आसपास मिलने वाला है । वही हल्दी की खेती के लिए सही समय की बात करें तो हल्दी की खेती करने के लिए सही समय 15 अप्रैल से लेकर 15 जून के बीच का माना जाता है और वही इसके लिए उचित तापमान की बात करें तो आप हल्दी की खेती 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में आसानी से कर सकते हो हल्दी की फसल को तैयार होने में करीब 7 महीने लग जाते हैं ।
उसके बाद में आप इसे ले जाकर बाजार में बेच सकते हो । वही हल्दी की खेती के लिए मिट्टी के पीएच के बारे में बात करें तो इसके लिए पीएच यदि मिट्टी का साधारण रहता है तो काफी अच्छा होता है मिट्टी का पीएच 5 से लेकर 7 के बीच में होना चाहिए । चलिए जानते हैं कि आखिरकार आपको हल्दी से कितना उत्पादन प्राप्त होगा और उससे कितनी कमाई होगी ।
हल्दी की खेती से कितनी कमाई होगी
यदि आप हल्दी की खेती करते हो तो इससे आपको कितना उत्पादन प्राप्त होता है इसी के ऊपर आप ही कम ही निर्भर करने वाली है हल्दी कि यदि आप यह कह कर जमीन में खेती करते हो तो इससे आपको करीब 100 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त होगा लेकिन वही फिर आप हल्दी की फिनिशिंग करते हो और इसकी साफ-सफाई करते हो तो आपको हल्दी केवल 20 क्विंटल ही प्राप्त होगी हम इसे 18 क्विंटल मांग कर चलते हैं बाजार में हल्दी का रेट वर्तमान समय में 6000 क्विंटल चल रहा है यदि इस हिसाब से आप इस हल्दी को बाजार में बेचते हो तो आपको ₹110000 के आसपास कमाई होने वाली है इतनी कमाई आप पूरे वर्ष में किसी दूसरी फसल को करके नहीं कर पाओगे जितना आप मात्र 7 महीने में कर सकोगे यदि इस खेती को आप लगातार 4 साल कर देते हो तो आपके पास में करीब ₹800000 इकट्ठे हो जाएंगे इस तरीके से आप हल्दी की खेती करके अपने घर में हो रही पैसों की कमी को दूर कर सकते हो ।
इस लेख को यहां तक पढ़ लेने के बाद में आपने जान लिया है कि आखिरकार वह कौन सी फसल है जिस की खेती करने पर पैसों की कमी दूर हो जाती है यदि आपका हल्दी की खेती से संबंधित कोई सवाल है तो बिना किसी समस्या के हमसे उस बारे में सलाह ले सकते हो ।