Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना 2022-2023 | किसानो को मिलेगा फ्री कृषि मशीन? | E-krishi Yantra Anudan Yojana In Hindi

किसानों को नई-नई तकनीकी और उपकरण प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा E-krishi Yantra Anudan Yojana 2022- 23 का शुभारंभ किया गया है। इस योजना से किसान भाइयों को नए उपकरण खरीदने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इस धनराशि से को प्राप्त कर किसान भाई नए उपकरण खरीद कर अच्छी खेती कर सकते है और अच्छी कमाई भी करेंगे। मध्य प्रदेश के किसान भाई इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। तो इस पोस्ट में कृषि यंत्र अनुदान योजना मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता सहित सभी जानकारियां दी गई हैं। इसलिए किसान भाई लेखक को पूरा जरुर पढ़ें।

 

कृषि यंत्र अनुदान योजना क्या है?

ई कृषि अनुदान योजना के द्वारा किसानों को कृषि यंत्र खरीदने में सरकार द्वारा सहायता दिया जाता है। इस योजना में किसानों को 40 से लेकर 50 परसेंट तक सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है। जो लगभग 40,000 से लेकर 50,000 तक की अनुदान धनराशि होती है। ई कृषि अनुदान योजना, मध्य प्रदेश के किसानों के लिए काफी लाभकारी योजना है। जो भी किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं या सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं। उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सरकार द्वारा इस योजना में महिला किसानों को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है।

किसान खेती को आसानी तरीके से करने के लिए आधुनिक और नए-नए प्रकार के उपकरणों की जरूरत होती है। जिससे वह कम मेहनत में ज्यादा खेती कर सके और ज्यादा मुनाफा कमा सके। देश मे ज्यादा जनसंख्या खेती पर ही निर्भर है। इसके लिए सरकार ने इस योजना को बनाया है। योजना का मुख्य उद्देश्य है कि हर किसान के पास आधुनिक उपकरण हो और वह कम दाम में उपकरण को खरीद सके, क्योंकि वैसे सामान्य उपकरण की कीमत मे सभी किसानो को उपकरण खरीदना बहुत ही महंगा पड़ता था। नए -नए उपकरणों को खरीद कर किसान अच्छी फसल का पैदावार कर सकेंगे और राज्य के किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे और उनकी आय में वृद्धि होगी और देश का भी विकास होगा।

ई-कृषि अनुदान योजना का लक्ष्य क्या है (E-krishi Yantra Anudan Yojana plan)

  • कृषि यंत्र अनुदान योजना का मुख्य लक्ष्य किसानों को खेती करने के लिए अच्छे उपकरण खरीदने के लिए धनराशि प्रदान करना।
  • ई कृषि अनुदान योजना 2022 के अंतर्गत किसान सब्सिडी प्राप्त कर नई तकनीकी से खेती कर सकेंगे।
  • इस योजना का किसान फायदा उठाकर अच्छी फसल पैदा करेंगे और अच्छी कमाई कर सकेंगे।

योजना के लाभ (Scheme Benefits)

  • योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के किसान भाई उठा सकते हैं।
  • सरकार द्वारा अच्छी उपकरण खरीदने के लिए किसानों को सब्सिडी दी जाएगी।
  • आधुनिक उपकरणों से किसान आसानी से खेती कर सकेंगे।
  • योजना के द्वारा किसान है कम समय में अच्छी पैदावार भी करेंगे।
  • इस योजना में किसानों को 40000 से 50000 रुपये तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में महिला किसानों को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है।
  • योजना में मिलने वाली धनराशि किसानों के सीधे बैंक खाते में दी जाएगी।

ई-कृषि अनुदान योजना की पात्रता (E-krishi Yantra Anudan Yojana Eligibility)

ट्रैक्टर खरीदने के लिए (For Tractor)

  • किसान जो ट्रैक्टर चलना और उससे सभी कृषि से संबधिक कार्य कर सके।
  • इस योजना का लाभ वही किसान उठा सकेंगे जो 7 वर्षों से ट्रैक्टर या पावरटिलरल पर विभाग की किसी भी योजना का लाभ न लिया हो।
  • किसान भाइयों को केवल एक ही उपकरण पर अनुदान राशि प्रदान की जाएगी।

स्वचालित उपकरण खरीदने के लिए (Self Drive Equipment)

  • स्वचालित यंत्र मे कार्य कर सक्षम हो।
  • किसान पिछले 5 वर्षो में कृषि विभाग की किसी योजना का लाभ न प्राप्त किया हो वह इस योजना के पात्र माना जायेगा।

ट्रैक्टर मे उपयोग होने वाले कृषि यंत्रो के लिए (Tractor Operated Farm Machinery)

  • इसके लिए कृषक के पास ट्रैक्टर होना जरूरी है और वह ट्रैक्टर किसान के नाम होना चाहिए और किसान को उस यंत्र से कार्य करना भी आना चाहिए
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान पिछले 5 वर्ष से कृषि विभाग से किसी भी योजना का लाभ न लिया हो वह पात्र होगा।
  • स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन आदि के लिए पात्रता
  • इन सभी उपकरण को प्राप्त करने के लिए वही किसान पात्र माने जाएंगे जिनके पास स्वयं कृषि करने योग्य भूमि होगी
  • किसान द्वारा 7 वर्ष में कृषि विभाग से इस तरह का कोई उपकरण का लाभ प्राप्त न किया हो वह मान्य होंगे
  • किसान के पास विद्युत पंप कनेक्शन होना अनिवार्य है।

सिंचाई करने वाले यंत्र (Types of Irrigation Equipment)

  • ड्रिप सिस्टम (Drip System)
  • स्प्रिंकलर सेट (Sprinkler Set)
  • रेन गन सिस्टम (Rain Gun System)
  • विद्युत पंप सेट (Electric Pump Set)
  • डीजल पंप सेट (Diesel Pump Set)
  • पाइपलाइन सेट (Pipeline Set)

ई कृषि यंत्र अनुदान योजना मिलने वाले उपकरण ( E-krishi Yantra Anudan Yojana Farm Equipment)

  • श्रेडर (Shredder)
  • ट्रैक्टर (Tractor)
  • मल्टी क्रॉप प्लांट्स (Multi crop plants)
  • लेजर लैंड लेवलर (Laser land leveler)
  • रिजड बेड प्लांटर (Ridged bed planter)
  • रोटावेटर पावर टिलर (Rotavator power tiller)
  • पैडी ट्रांसप्लांटर (Paddy transplanter)
  • रीपर कम बाइंडर (Reaper cum binder)
  • सीड ड्रिल (Seed drill)
  • हैप्पी सीडर (Happy seeder)
  • सीट कम फर्टिलाइजर ड्रिल (Seat cum fertilizer drill)
  • जीरो तील सीट कम फर्टिलाइजर ड्रिल (Zero Till Seat Cum Fertilizer Drill)
  • ट्रैक्टर 20 हॉर्स पावर से अधिक (Tractor more than 20 horse power)
  • ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर (Tractor drawn reaper cum binder)
  • स्वचालित रीपर (Automatic reaper)
  • मल्टी क्रॉप थ्रेशर एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (Multi Crop Thresher Axial Flow Paddy Thresher)
  • ट्रैक्टर माउंटेड ऑपरेटर (Tractor mounted operator)
  • रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड लाइन प्लेट प्लांट एंड शेपर (Rest Bed Planter with Inclined Line Plate Plant and Shaper)
  • पावर हीरो (Power hero)
  • पावर वीडर (Power weeder)

कृषि यंत्र योजना के लिए दस्तावेज (E-krishi Yantra Anudan Yojana Documents)

  • लाभार्थी का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • मोबाइल नंबर(Mobile Number)
  • बी-1 की प्रति
  • बिजली कनेक्शन प्रमाण पत्र (electricity connection certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

ई-कृषि अनुदान योजना मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (E-krishi Yantra Anudan Yojana Online Registration Process)

  • योजना में आवेदन करने के लिए किसान भाइयों को इस https://dbt.mpdage.org/index.htm ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद होमपेज खुलकर सामने आएगा
  • इसके बाद होम पेज पर आपको कृषि यंत्र आवेदन करें विकल्प दिखाई देगा उस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।
  • यह आपका आवेदन फार्म होगा।
  • इस आवेदन फार्म में आपको बायोमेट्रिक या बायोमेट्रिक के बिना के ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां जैसे- जिला, ब्लाक, ग्राम, कृषक का नाम, कृषि यंत्र योजना आधार नंबर, मोबाइल नंबर भरना होगा।
  • सभी जानकारियों सही तरीके से भरने के बाद नीचे दिए गए कैप्चा फिंगर के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप का ऑनलाइन आवेदन भरा जा चुका है।
  • इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन नंबर दिखाई देगा उसको आप प्रिंट आउट करके रख ले।

ई-कृषि अनुदान योजना की सूची कैसे देखे (E-krishi Yantra Anudan Yojana Registered Applicants List)

  • योजना में पंजीकृत आवेदकों की सूची देखने के लिए किसान भाई आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
  • होम पेज पर आपको पंजीकृत आवेदकों की सूची का विकल्प दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे
  • इसके बाद आप से पूछी गई जानकारियों को सही-सही भरे जानकारी भरने के बाद खोजें बटन पर क्लिक करें।
  • सके बाद योजना में पंजीकृत आवेदकों की सूची आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

ई-कृषि अनुदान योजना ऐप डाउनलोड कैसे करे (E-krishi Yantra Anudan Yojana App Download)

  • किसान भाई योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/index.htm पर जायें।
  • इसके बाद होम पेज पर ऐप डाउनलोड का विकल्प दिखेगा उस विकल्प पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर ले।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें इसके ई-कृषि अनुदान योजना का ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।
  • इसके बाद इस ऐप का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

ई-कृषि अनुदान योजना सब्सिडी की राशि कैलकुलेट कैस करें (E-krishi Yantra Anudan Yojana Calculate Subsidy Amount)

  • सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/index.htm पर जाना है
  • होम पेज पर आपको सब्सिडी कैलकुलेटर का विकल्प दिखाई देगा।
  • उस पर आपको क्लिक करना है इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • नए पेज में आपको कुछ जरूरी जानकारियां भरनी होगी जैसे- कृषि वर्ग, कृषि यंत्र तथा राशि आदि जानकारी भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको Show के बटन पर क्लिक करना इसके बाद आपके सामने सब्सिडी की राशि खुलकर आ जाएगी कि आपको कितनी सब्सिडी इस यंत्र के लिए मिलेगा।

ई-कृषि अनुदान योजना हेल्पलाइन नम्बर (Help Center)

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसान भाइयों को इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर किसान भाई ई-कृषि अनुदान योजना के हेल्पलाइन नंबर 0755-4935001. या फिर 8109929355 पर कॉल करके समस्या का समाधान ले सकते हैं। इसके अलावा किसान भाई सरकार के अधिकारी की मेल आईडी [email protected] पर भी जाकर अपनी शिकायत या समस्या भेज सकते हैं।

FAQ : ई-कृषि अनुदान योजना

Q : ई-कृषि अनुदान योजना किस राज्य ने शुरु की है?

Ans : ई-कृषि अनुदान योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना है जिसमे किसानो को आधुनिक यंत्र खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में धन राशि प्रदान की जाती है ।

Q : ई-कृषि अनुदान योजना मे कौन से यंत्र के लिए सब्सिडी दी जायेगी?

Ans : ई-कृषि अनुदान योजना ने ट्रैक्टर, मल्टी क्रॉप प्लांट्स, लेजर लैंड लेवलर, रिजड बेड प्लांटर, रोटावेटर पावर टिलर, ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट, रेन गन सिस्टम विद्युत पंप सेट, आदि यंत्र के लिए सब्सिडी दी जाती है।

Q : ई-कृषि अनुदान योजना मे कितनी धन राशी दी जाती है?

Ans : ई-कृषि अनुदान योजना मे किसानो को लगभग 40,000 से लेकर 50,000 हजार तक की धनराशि सब्सिडी के रूप प्रदान की जाती है ।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment