लगातार 50 सालों तक हर साल ₹10 तक कमाओ इस खास फसल की खेती शुरू करके वैसे तो ज्यादातर आदमी इतनी कमाई करने का सपना देखते हैं लेकिन यकीन मानिए यदि ऑफिस खास फसल की खेती करना शुरू कर देते हो तो आप हकीकत में इतनी ज्यादा कमाई कर सकते हो ज्यादातर आदमियों को खेती करने के तरीके के बारे में मालूम नहीं होता है और ना ही उन्हें किसी ऐसे फसल के बारे में जानकारी होती है यकीन मानिए जब आप इस खास फसल के बारे में जान लोगे तो उसके बाद में जानने के बाद में आपको भी झटका लगने वाला है
क्योंकि आप में से ज्यादातर आदमियों ने इसका उपयोग अवश्य किया होगा अपने जीवन में लेकिन आपने कभी कल्पना में भी नहीं सोचा होगा कि आप ऐसी फसलों की भी खेती करके बढ़िया उत्पादन ले सकते हो आइए जानते हैं ऐसी कौन सी खास फसल है जिसकी खेती करके आप लगातार 50 सालों तक हर साल ₹1000000 तक की कमाई कर सकते हो।
कौन सी फसल की खेती से होगी 50 सालों तक हर साल ₹1000000 की कमाई
जिस फसल की खेती करके आप लगातार 50 सालों तक हर साल ₹1000000 से भी ज्यादा की कमाई कर सकती हो उस खास फसल का नाम करी पत्ता है जिसे आम भाषा में मीठी नीम के नाम से भी जाना जाता है लगभग सभी घरों के अंदर खाना पकाते समय इसका उपयोग किया जाता है क्योंकि इसकी वजह से सब्जियों का टेस्ट बहुत शानदार आता है जिसने एक बार इसका उपयोग कर लिया है वह बार-बार इसका उपयोग करता है
जिसके कारण लगातार इसकी मांग बनी रहती है लेकिन आप में से किसी आदमी ने यह नहीं सोचा होगा कि आखिरकार आप इसकी खेती भी कर सकते हो जी हां बहुत से किसान ऐसे ही देश की खेती कर रहे हैं और इसे बेचकर बढ़िया कमाई कर रहे हैं यदि आपको यकीन ना हो तो आप जा सकते हो और वहां पर कर सकते हो आपके सामने जो नतीजे आएंगे उन्हें जानकर आप हैरान हो जाओगे । आइए जानते हैं कैसे आप कडीपत्ता की खेती कर सकते हो
करी पत्ता की खेती कैसे करें
करी पत्ता की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की उचित तैयारी कर लेना है साथ ही आपको इसके लिए जरूरी वातावरण को समझना है जहां जहां पर पूरे भारत में नीम का पेड़ उग सकता है वहां पर आप आसानी से करी पत्ता की खेती कर सकते हो यानी कि आपके इलाके में यदि भयंकर ठंड पड़ती है और भयंकर गर्मी पड़ती है तो आप वहां पर आसानी से इसकी खेती कर सकते हो यानी कि आपकी का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक आ जाता है और गर्मियों में 45 की खेती कर सकते हो वही बात करें इसके लिए मिट्टी के पीएच मान की तो मिट्टी का पीएच 5.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए
मीठी नीम की खेती के लिए आपको लाल मिट्टी की आवश्यकता पड़ने वाली है वैसे यदि आप के खेत में लाल मिट्टी नहीं है तो आपको निराश नहीं होना है आप सभी तरह की मिट्टी में इसकी खेती कर सकती हो 1 एकड़ भूमि में आपको एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच की दूरी 5 फीट रखकर पौधों को लगाना है यदि इस हिसाब से आप लगाओगे तो आप के खेत में करीब 1000 पौधे लगेंगे वही बात करें इसके पौधे लगाने के लिए गड्ढे के बारे में तो आपको गड्ढा को देना है 1 फुट चौड़ा 1 फुट गहरा 1 फीट लंबा बुखार डालना है और इसके अंदर आपको पौधा लगा देना है
आपको नर्सरी से तैयार पौधा ही खरीदना है उससे आपको पहले वर्ष में ही बढ़िया उत्पादन प्राप्त होने लग जाएगा अन्यथा आपको दो-तीन सालों के लिए इंतजार करना होगा पानी पिलाने के बारे में बात करें तो आपको हर 7 दिनों में इस को पानी पिलाना है और बारिश के दिनों में जब खेत सूख जाए उस समय फिर आप को पानी पिलाना है।
करी पत्ते की खेती से कितना उत्पादन प्राप्त होगा और कितनी कमाई होगी
करी पत्ते की खेती से आपको करीब 5 वर्ष के बाद में 10000 किलो करी पत्ते का उत्पादन प्राप्त होगा जब इसे आप इसे मात्र 2000 किलो ही बचेगा। बाजार में 1 किलो का भाव ₹1000 किलो है यदि आप पर भेजते हो तो आपको ₹500 का रेट देखने को मिल जाएगा इस हिसाब से देखा जाए तो आपकी कमाई करीब ₹1000000 होने वाली है और यदि आप थोड़ा दिमाग लगाती हो और सारा ही खुद का सेटअप करते हो तो आपको ₹2000000 तक की कमाई होगी इसकी खेती करने पर इसमें आपको ज्यादा खर्चा नहीं करना होगा ना के बराबर इसकी खेती में खर्च आता है।