1 एकड़ जमीन से ₹200000 की कमाई करो इस खास फसल की खेती करके इस बात को पढ़ने के बाद में आपको यकीन तो नहीं हो रहा होगा लेकिन यकीन मानिए यदि आप परंपरागत कृषि के तरीकों से हटकर किसी नए तरीके को अपनाकर इस खास फसल की खेती करना शुरू कर देते हो तो आप आसानी से ₹200000 की कमाई कर सकते अब लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिरकार उस खास फसल का क्या नाम है जिसकी खेती करके ₹200000 की कमाई करी जा सकती है इस लेख में आपको इससे संबंधित सभी जानकारी मिलने वाली है । इस लेख को यहां तक पढ़े लेने के बाद में आपने जान लिया है कि कैसे आप सिंघाड़े की खेती कर सकते हो एक बीघा जमीन से ₹200000 तक की ।
कौन सी फसल कराएगी ₹200000 की कमाई
जिस फसल की आप खेती करके ₹200000 की कमाई कर सकते हो उस खास फसल का नाम सिंघाड़ा है सिंघाड़ा को कभी ना कभी आपने एक बार अवश्य खाया होगा और नहीं खाया होगा तो भी इसका नाम अवश्य सुना होगा भारत में इसकी मांग बनी रहती है और कई सारे लोग व्रत में सिंघाड़े का आटे का भी उपयोग करते हैं जिसके कारण इसकी मांग कभी कम नहीं होने वाली है इसकी मांग को समझते हुए यदि आप भी इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आप इससे आसानी से ₹200000 तक की कमाई कर सकते हो । आइए जानते हैं कि कैसे आप सिंगाड़े की खेती कर सकते हो ।
- 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई करो मात्र एक पेड़ की खेती करके
- हर साल ₹7लाख की कमाई करो इस सबसे ज्यादा बिकने वाली फल की खेती शुरू करके
- बिना पानी और बिना पैसों के ₹50 हजार कमाओ इस खास सब्जी की खेती करके
सिंघाड़े की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आखिरकार सिंघाड़े की खेती कैसे करी जाती है सिंघाड़े की खेती के लिए आपको 2 फुट तालाब की आवश्यकता पड़ेगी यदि आपके आसपास कोई तालाब नहीं है तो भी आपको चिंतित नहीं होना है आप अपने खेत में इसकी तैयारी कर सकते हो और दो सूट का तालाब बना सकते हो याद रखिए इस तालाब में इतना जलस्तर अवश्य होना चाहिए तो आपको करीब 3 फीट गहराई तक खुदाई करनी होगी उसके बाद में आपको उसमें से 2 फिट हमेशा भर कर रखना है।
उसके बाद में फिर आपको इसके बीज की आवश्यकता पड़ने वाली है आपको इसके लिए सबसे पहले नर्सरी तैयार करना होगा । फिर तैयार हो जाने के बाद में आपको फिर जून महीने से लेकर दिसंबर के बीच में कभी भी आप सिंघाड़े के पौधों को लगा सकते हो खेत में पानी भरने से पहले आपको खेत में अच्छी तरीके से खाद डालना होगा आपको करीब 50 क्विंटल खेत में खाद डालना होगा इसी के साथ में आपको और भी अन्य खाद मक्स करके डालने होंगे फिर उसके बाद में आपको खेत में पानी भर देना है और उसमें सिंघाड़े के पौधे लगा देना है सिंघाड़े के पौधे लगा देने के अगले 5 महीने के बाद में आपको इससे उत्पादन करने लग जाएगा फिर आप इसे ले जाकर बाजार में बेच सकते हो। सिंघाड़े की खेती से कैसे कमाए जा सकते हैं ₹200000
सिंघाड़े की खेती से कितना मुनाफा होगा
सिंघाड़े की खेती शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आखिरकार सिंघाड़े की खेती करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है सिंघाड़े की खेती से आप का मुनाफा इस बात पर निर्भर करेगा कि आप इसे कैसा भेजते हो सिंघाड़े को आप 3 तरीकों से बाजार में भेज सकती हो बाजार में कच्चा सिंघाड़ा भी बिकता है जो हरे रंग का होता है बाजार में पका हुआ सिंघाड़ा भी बिकता है जो काले रंग का होता है इसी के साथ में बाजार में सिंघाड़े का आटा भी बिकता है।
आप इन तीनों ही तरीके से कमाई कर सकते हो अलग अलग तरीके से बाजार में बेचने पर आप की अलग-अलग कमाई हो सकती है कच्चे सिंघाड़े के थोक रेट के बारे में बात करें तो यह आपको ₹20 किलो के आसपास देखने को मिल जाएगा सिंघाड़े को आटा बनाकर बेचने के लिए आपको सिंघाड़े को पकने देना है पकने के बाद में आपको इसे छुपा लेना है और आने के बाद में आपको इसका आटा तैयार कर लेना है और फिर इसे बाजार में बेच देना है पैकिंग करके ।