Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

एक कमरे जितनी छोटी जमीन पर इस खास फसल की खेती करके हर महीने ₹20000 कमाओ

एक कमरे जितनी छोटी जमीन पर इस खास फसल की खेती करके हर महीने ₹30000 से ज्यादा कमई वैसे तो आपको बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन जैसे-जैसे इसलिए को आप आगे पढ़ोगे तो आपको बात पर यकीन हो जाएगा और आप भी इस बात को समझ भी जाओगे और इससे कमाई भी करने लग जाओगे तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इसके बारे में जानना शुरू करते हैं

कि आखिरकार ऐसी कौन सी फसल है जिसकी खेती आप बहुत कम जमीन के हिस्से में करके बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हो और यदि आपके पास जमीन नहीं है तो आप अपने घर की छत से भी इस खास फसल की खेती करके बढ़िया कमाई कर सकते हो तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इसके बारे में जानना शुरू करते हैं ।

कौन सी फसल की खेती से होगी₹30000 की कमाई

जिस फसल की खेती करके आप एक कमरे जितनी छोटी जमीन से ₹30000 की कमाई कर सकते हो उसे खास फसल का नाम शैवाल है इसे अंग्रेजी में Spirulina के नाम से भी जाना जाता है इसकी बाजार में बहुत भयंकर मांग है यह एक आयुर्वेदिक औषधि के रूप में कार्य करती है इसके बहुत ज्यादा औषधीय गुण है जिसकी वजह से जिसने भी एक बार इसका उपयोग कर लिया है वह लगातार इसका उपयोग करता है और वह खुद को इसका उपयोग करने से नहीं रोक पाता है तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इसकी खेती करने के तरीके के बारे में चर्चा करते हैं ।

शैवाल की खेती कैसे करें

शिवपाल की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र की अच्छी तरीके से तैयारी कर लेनी है इसमें आपको अपने खेत में टैंक बनाना होगा कम से भी कम 2 फुट जाएगा आप चाहो तो इसे ही शुरू में कम स्तर पर करके देख सकते हो आपको 5 फुट चौड़ी और 10 फुट जगह लेनी है और इसके अंदर खुदाई कर लेना है यदि आपके पास में पर्याप्त रुपैया है तो आप इसे पक्का कर सकते हो अन्यथा आप प्लास्टिक के ट्रिपल का उपयोग करके इसमें बढ़ा सकते हो इसमें आपका कम खर्च आएगा फिर इसके अंदर आपको पानी भर देना है याद रखें इस पानी का पीएच 9 से ज्यादा होना चाहिए तो इसके लिए आप इसमें नमक डाल सकते हो वह खाने का सोडा डाल सकते हो जिसकी वजह से इसका फ 9 तक पहुंच जाएगा यानी कि इसका पानी समुद्र के जितना खड़ा होना चाहिए वहीं इसके लिए जरूरी तापमान के बारे में बात करें तो आपको इसकी खेती तब करनी है जब आपकी एरिया का तापमान 15 डिग्री से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में हुआ तभी आप इसकी खेती करके बढ़िया उत्पादन प्राप्त कर सकोगे यदि आप ऊपर बताई गई दूरी के हिसाब से इसकी खेती करते हो तो आपके पास में जगह होगी 150 स्क्वायर फीट में पानी भर देने के बाद में आपको मादा सेवल खरीद कर लाना है और इस कपड़े में बांधकर इस पूरे पानी में घुमा देना है पानी में घूमने देने के बाद में आपको प्रत्येक दिन इसमें से उत्पादन प्राप्त होने लगेगा। यदि आपके पास में जमीन नहीं है और आपकी घर की छत इतनी लंबी चौड़ी है तो वहां पर भी आप इस तरीके का टैंक का निर्माण कर के वहां पर भी इसकी खेती कर सकते हैं आइए जानते हैं कि शैवाल की खेती से कितनी कमाई होगी

शैवाल की खेती से कितनी कमाई होगी

शिवपाल की खेती से कितनी कमाई होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको इतना कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है यदि आप बिना इस बात को समझे स्वीकृति करना शुरू कर देते हो तो आपको शायद नुकसान का सामना करना पड़ सकता है 1 मीटर स्क्वायर के अंदर आपको 8 ग्राम चावल का उत्पादन प्राप्त हुआ इस हिसाब से देखा जाए तो आपको 150 स्क्वायर मीटर से करीब 12 सौ ग्राम शैवाल का उत्पादन प्राप्त होगा

इस हिसाब से 1 महीने के अंदर देकर तो आपको करीब 36 किलो शैवाल का उत्पादन प्राप्त होगा अब बाजार में यदि आप इसे कच्चा भी बेचते हो तो भी आपको इसकी कीमत करीब ₹800 किलो के आसपास मिलती है यदि आप किसी रूप में से बेचते हो तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपकी कमाई करीब ₹30000 के आसपास होने वाली है

और वहीं यदि आप इसे गोलियां बनाकर बाजार में बेचते हो तो आपकी कमाई और भी ज्यादा होने वाली है फिर आपकी इससे कमाई ₹175000 के आसपास होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment