Join WhatsApp Channel

Join Telegram Group

Hari mirch ki kheti : हरी मिर्च की खेती करके हर महीने ₹40 हजार कमाओ

Hari mirch ki kheti  : आपको सुनकर इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हो रहा होगा ,कि आप हरी मिर्च की खेती करके हर महीने ₹40 हजार कमा सकते हो ,लेकिन हकीकत यही है , अभी तक जो आप हरी मिर्च की खेती करने का तरीका अपना रहे हो उस तरीके की वजह से आपको हरी मिर्च की खेती से कमाई नहीं हो पाती है । लेकिन नीचे आपको जो तरीका बताया गया है, यदि आप उस तरीके को अपनाकर हरी मिर्च की खेती करना शुरू कर देते हो ,तो आप हर महीने ₹40 हजार आसानी से कमा लोगे । 1 एकड़ जमीन से हरी मिर्च की खेती करने से पहले आपको यह जरूर पता होना चाहिए ,कि इसके लिए कैसा वातावरण होना चाहिए, कि हरी मिर्च खेती के लिए कौन सी मिट्टी की आवश्यकता होती है ,हरी मिर्च की खेती के लिए कितना तापमान होना चाहिए ,हरी मिर्च की खेती में कितनी लागत आती है ,यदि आपको इन सभी बातों के बारे में पता नहीं है, तो आपको चिंतित नहीं होना है ।नीचे इस लेख में आपको इन सभी तत्व से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है, जिसकी सहायता से आप आसानी से हरी मिर्च की खेती शुरू करके हर महीने ₹40 हजार कमा सकते हो।

Hari mirch ki kheti के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए

हरी मिर्च की खेती करके हर महीने ₹40 हजार कमाने से पहले आपको यह पता होना चाहिए ,कि हरी मिर्च की खेती के लिए कैसा वातावरण होना चाहिए, यानी कि हरी मिर्ची की खेती के लिए कौन सी मिट्टी उपयुक्त रहती है, हरी मिर्च की खेती के लिए कितना तापमान होना चाहिए ,और हरी मिर्च की खेती के लिए मिट्टी का ph कितना होना चाहिए ,फुल लगभग भारत में मौजूद हर तरह की मिट्टी में आप हरी मिर्च की खेती कर सकते हो । इसके लिए किसी विशेष मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती बात करें तापमान की तो आप 15 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री तापमान के बीच में इसकी खेती आसानी से कर कर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो । इसके साथ ही बात करें मिट्टी के पीएच के बारे में तो इसके लिए मिट्टी का पीएच साधारण रहना चाहिए ,जो कि लगभग हर जगह किसी का होता है हरी मिर्च की खेती के लिए 6.5 -7 का PH बहुत बढ़िया माना जाता है । अब आपको यह पता होना चाहिए कि हरी मिर्च की खेती कैसे करते हैं उसके लिए कैसे खेत तैयार करते हैं ,इसे जानने के लिए आगे पढ़े ।

  1. Kamal ki kheti : हर महीने ₹30 हजार कमाओ इस तरीके से कमल की खेती करके 
  2. Mogra ki kheti : 1 एकड़ जमीन से 21 लाख रुपए तक कमाओ इस तरीके से मोगरे की खेती करके 
  3. Kuttu ki kheti : गेहूं से 30 गुना ज्यादा कमाई करो कुट्टू की खेती शुरू करके

Hari mirch ki kheti कैसे करें

  • Hari mirch ki kheti खेती कैसे करें इस सवाल का जवाब तभी आपको मिल सकता है जब आपको पता होगी हरी मिर्च की खेती के लिए खेत कैसे तैयार किया जाता है ।
  • हरी मिर्ची की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है जिताई कर लेने के बाद में आपकी जमीन की उपजाऊ क्षमता कम है ।
  • तो आप उसमें गोबर का खाद डाल सकते हो 5 ट्रॉली और फिर उसे डालने के बाद में वापस खेत की जुताई करके आपको रोटावेटर चला देना है ।
  • मिट्टी में अच्छी तरीके से खाद मिक्स हो जाए फिर आपको इसे थोड़े दिनों के लिए छोड़ देना है फिर आपको निश्चित दूरी रखते हुए हरी मिर्ची के बीजों का रोपण करना है ।
  • जिससे कि आपको सही और ज्यादा उत्पादन मिल सकेगा मिर्ची की खेती से बढ़िया उत्पादन पाने के लिए आप बेड बनाकर की खेती कर सकते हो ।
  • बेड बनाते वक्त आपको एक बेड से दूसरे बेड की दूरी करीब 4.5 feet रखनी है इसी के साथ में आपको एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी करीब 1.5 feet रखनी है ।
  • इस निश्चित दूरी के साथ में आप मिर्ची के पौधे या बीज लगाकर बढ़िया उत्पादन दे ले सकते हो एक बात का ध्यान रखिएगा ।
  • यदि आप बाजार से मिर्ची के बीज खरीद कर लाओगे तो वह आपको सस्ते में मिल जाएंगे और वहीं यदि आप पौधे खरीद के लाओगे ।
  • तो वह आपको थोड़ा महंगा मिलेंगे यदि आपको दे खरीदोगे तो आपको करीब 8000 मिर्ची के पौधों की जरूरत पड़ने वाली है बाजार में एक मिर्ची के पौधे की कीमत ₹1 से लेकर ₹2 के बीच में होती है ।
  •  और वही यदि आप बीज खरीदोगे तो बीज आपको सस्ते में मिल जाएगा आपको 1 एकड़ में हरी मिर्च की खेती करने के लिए करीब 80 ग्राम बीज की आवश्यकता पड़ेगी ।
  • लेकिन यदि आप बीज से पौधा तैयार करोगे तो उसमें आपको एक महीना समय अतिरिक्त देना होगा और यदि आपके पास समय नहीं है ।
  • तो आप सीधे पौधे खरीदने का चुनाव कर सकते हो एक बार जब आप बीज से पौधा तैयार करके अपने खेत में लगाओगे ।
  • तो उसे तैयार होने में करीब 30 दिन का समय लग जाएगा फिर उसके बाद में आपको उसे खेत में लाकर लगाना है खेत में लगाने के अगले 25 से 30 दिनों बाद में आपको हरी मिर्च का कम कम उत्पादन मिलना शुरू हो जाएगा ।
  • यानी कि यदि आप बीज से पौधा तैयार करके लगाते हो तो 60 दिन में आपको हरी मिर्च के पौधे से कल मिलना शुरू हो जाएगा ।
  • और जो यह फल मिलेगा यह आपको अगले दो-तीन महीनों लगातार मिलता रहेगा ।

Hari mirch ki kheti करने का सही समय कौन सा है

Hari mirch ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसका सही समय क्या होता है ,अन्यथा आपको काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है ‌। लगभग हर तरीके के मौसम में आप हरी मिर्च की खेती कर सकते हो 15 फरवरी से लेकर मार्च के बीच में , इसके साथ ही 15 मई से लेकर जून के बीच में ,इसके बाद 15 अगस्त से लेकर सितंबर के बीच में इन तीनों अलग-अलग मौसम में आप हरी मिर्च की खेती कर सकते हो ,और इससे बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो ।

Hari mirch ki kheti करने में कितनी लागत आती है

  • Hari mirch ki kheti शुरू करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसकी खेती करने में आपको कितनी लागत आने वाली है ,
  • तो सबसे पहले आपको इसके लिए बाजार से बीज खरीदना होगा यदि आप बाजार में इसका बीज खरीदने जाते हो ,
  • तो 10 ग्राम विधि कीमत ₹640 के आसपास है तो वहीं यदि आप 80 ग्राम बीज करते हो तो यह करीब आपको ₹5120 के आसपास में मिलेगा ।
  • यदि आप इसके अलावा सीधे पौधे खरीदते हो तो आपको करीब ₹16000 खर्च करने होंगे पौधे खरीदने के लिए आप अपने हिसाब से देख सकते हो ।
  • इसके बाद में आपको पौधे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाकर लगाना होगा तो इसमें आपके करीब ₹2000 के आसपास लागत आने वाली है ।
  • इसके साथ ही आपको खेत भी तैयार करना होगा खेत तैयार करने में करीब ₹4000 की लागत आएगी ।
  • इसके साथ ही आपको खाद और उर्वरक बीज डालने होंगे तो उसकी लागत करीब ₹5000 आएगी इसके साथ ही आपको फ़र्टिलाइज़र भी डालने होंगे ,
  • तो फ़र्टिलाइज़र की लागत करीब 15 सो रुपए आने वाली है इसके बाद में आपको पेस्टिसाइड की भी जरूरत पड़ेगी ।
  • तो इसके लिए आपको करीब ₹7000 खर्च करने होंगे यदि आप मल्चिंग पेपर का उपयोग करते हैं इसे बहुत सारे लोगों से बचाने के लिए तो ,
  • आपको ₹16000 की अतिरिक्त लागत आने वाली है इसी के साथ में आपको निराई गुड़ाई भी करनी होगी तो इसमें करीब ₹2000 की लागत आएगी ।
  • इसके बाद आप जब हरी मिर्च की तोड़ाई करोगे तो उसमें आपको करीब ₹6000 खर्च करने होंगे
  • इसके साथ ही आप इसे अपने यहां से लेकर मंडी तक लेकर जाओगे तो इसकी करीब ₹4000 की लागत आने वाली है ।
  • यदि इन सभी की लागत को जोड़ा जाए तो आप करीब ₹53000 के निवेश के साथ में हरी मिर्च की खेती कर सकते हो 1 एकड़ जमीन में यदि आपके पास में खुद की जमीन नहीं है ,
  • तो भी आप किसी से जमीन किराए पर लेकर वहां पर हरी मिर्च की खेती करके बढ़िया मुनाफा कमा सकते हो यदि आप जमीन किराए पर लेते हो ,
  • तो आप की लागत करीब ₹63000 आने वाली है ।

Hari mirch ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है

Hari mirch ki kheti करके कितना मुनाफा कमाया जा सकता है इस बारे में आपकी पूरी स्पष्टता होनी चाहिए ,तभी आप इससे अच्छी तरीके से समझ कर खेती करके मुनाफा कमा सकोगे यदि आप 1 एकड़ जमीन में हरी मिर्च की खेती करते हो ,तो आपको 1 एकड़ जमीन से करीब 72 क्विंटल से लेकर 90 क्विंटल तक हरी मिर्च का उत्पादन प्राप्त होने की संभावना रहती है । 5 महीने के अंदर अब हरी मिर्च का बाजार भाव देखते हैं , बाजार में आपको हमेशा हरी मिर्च ₹10 भाव से लेकर ₹20 के बीच में मिलता है ,हम हरी मिर्च का औसत भाव ₹50 किलो मान कर चलते हैं ,मंडी का थोक भाव यदि हिसाब से आपके खेत में 72 क्विंटल हरी मिर्च का उत्पादन होता है ,तो आप इसे बाजार में बेचकर ₹288000 की कमाई कर सकते हो ।इसमें से यदि ₹64000 आप की लागत बाहर निकाल दी जाए , तो आपको ₹210000 के आसपास का मुनाफा होगा इस हिसाब से देखा जाए , तो आप महीने के करीब ₹40 हजार की कमाई कर सकते हो हरी मिर्च की खेती शुरू करके अब आपको अच्छी तरीके से समझ में आ गया होगा ,कि कैसे आप 1 एकड़ जमीन में हरी मिर्च की खेती करके ₹40 हजार की कमाई कर सकते हो ।

 

 

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Leave a Comment