एक खाली प्लाट में आप इस खास फसल की खेती करके आसानी से पूरे करीब 13 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हो। आपको बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा। लेकिन जैसे-जैसे आप इस आर्टिकल को आगे पढ़ोगे। तो आपको पूरी बात समझ में भी आ जाएगी। और बात पर यकीन भी हो जाएगा । तो आई फिर ज्यादा देर ना करते हुए उसे खास फसल के बारे में जानना समझना शुरू करते हैं।
जिसकी खेती करके आप इतनी ज्यादा कमाई कर सकते हो। भारत के ज्यादातर किसान भाइयों को इसके बारे में पता नहीं है । अन्यथा सभी भारतीय किसान इसकी खेती करके अमीर बन जाते इस खास फसल की एक विशेष बात यह है कि इसके लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं है।
बस आपके पास में 30 * 50 के जितनी जगह होनी चाहिए। यानी कि आपके पास में एक बीघा जमीन का मात्र एक क्यारी होनी चाहिए। इसमें ही आप इसकी खेती करके इतनी ज्यादा कमाई कर सकते हो। तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उसे खास फसल के बारे में जानना शुरू करते हैं।
कौन सी फसल की खेती से होगी इतनी बढ़िया कमाई
जिस फसल की खेती करके आप इतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो। उस खास फसल का नाम वनीला है। वनीला का नाम आप इसे ज्यादातर किसान पहली बार सुन रहे होंगे। लेकिन यकीन मानिए इसका सेवन आप सभी ने किया होगा। आपने कभी ना कभी आइसक्रीम आवश्यक खाई होगी।
तो उस आइसक्रीम में वनीला फ्लेवर देने के लिए इसका उपयोग किया जाता है। बाजार में इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। और यह काफी ज्यादा महंगी बिकती है। जिसकी वजह से यदि आप थोड़े से जमीन में इसकी खेती करते हो। तो यकीन मानिए आप इससे लाखों में मुनाफा कमा सकते हो।
- इस फसल की खेती करके लगातार 15 लाख रुपए कमाओ
- इसकी खेती करके 1 एकड़ मे 1 साल में 4 लाख की होती है कमाई
- इस योजना से किसानों को हुई मौज! घर बैठे बेच पाएंगे अपनी फसल, जानिए कैसे
- एक बीघा से 2 लाख 80 हजार का शुद्ध मुनाफा कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- 1 बीघा से हर साल 175000 कमाओ , इस खास फसल की खेती शुरू करके
- एक बीघा से 1 करोड़ से ज्यादा कमाओ , इस खास फसल की खेती करके
आपको करोड़पति बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है।तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए इस खास के बारे में जानना और समझना शुरू करते हैं।
वनीला की खेती कैसे करें
वनीला की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी। उससे पहले आपको यह समझ लेना चाहिए। क्या-क्या इसके लिए कैसे वातावरण सही माना जाता है। बात करें इसकी खेती के लिए तापमान के बारे में तो तापमान आपके इलाके का आद्रता भरा होना चाहिए।
- यानी कि उसे इलाके में ज्यादा आद्रता होनी चाहिए। यानी कि आपकी इलाके का तापमान कम से भी काम 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहना चाहिए। इससे नीचे आपके लगेगा तापमान नहीं जाना चाहिए इसकी भी कोई चिंता नहीं है।
- आप चाहो तो इतनी छोटी सी जमीन में आसानी से ग्रीन हाउस या पोली हाउस बनाकर इस खास फसल की खेती कर सकते हो।इससे फायदा यह होने वाला है। कि आपका खर्चा भी काम होगा ।
- और आपकी कम खर्चे में बहुत अच्छी कमाई होने वाली है इससे आप अंदर के पूरे वातावरण को नियंत्रित कर सकोगे।
- वहीं इसकी खेती के लिए मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करें। तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए। वही देखा जाए तो इसकी खेती आप सभी तरह की मिट्टी में कर सकते हो। इस पानी पिलाने के लिए आपको ड्रिप सिस्टम की आवश्यकता पड़ने वाली है। यदि आपके पास में इसकी व्यवस्था है। तो आप इसे लगा सकते हो। अन्यथा आपको हमारा विधि से भी इसकी सिंचाई कर सकते हो इस जमीन में आपको एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी 3 फिट रखती है।
- वही एक लाइन से दूसरी लाइन के बीच की दूरी 5 फिट रखनी है। यानी कि आपको कल 15 से स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता पड़ने वाली है। इसमें करीब इसके 100 पौधे लग जाएंगे। याद रखिए एक बिल वर्गीय पौधा है तो इसे चढ़ाने के लिए आपको सहारा देना होगा।
- इसके लिए आप रेडीमेड बाजार से सीमेंट के पिलर खरीद सकते हो यहां कुछ और भी इंतजाम कर सकते हो। बस अब आपके यहां पर अपना दिमाग का उपयोग करना है। इसमें ज्यादा बीमारियां नहीं देखने को मिलेगी। क्योंकि आप नियंत्रित तरीके से इसकी खेती कर रहे हो। इसकी खेती के लिए आपको इसकी कलाम की आवश्यकता पड़ने वाली है आपको बिल लेना है।
और उसे बेल का हिस्सा जमीन की ऊपरी सतह में दबा देना है सबसे कमल की बात यह है इसकी खेती से आपको उत्पादन मात्र पहले वर्ष के अंदर ही शुरू होने लग जाएगा उसे आप बाजार में बेचकर आसानी से कमाई कर सकते हो।
Also Read
- गेहूं, धान, सरसों, नरम चना, ग्वार जौ और अन्य फसलो के ताजा भाव देखे
- ऐसी खेती नही देखी होगी 1 बीघा से 175000 कमाओ , इस खास फसल करके
- हर साल 3 लाख से ज्यादा का मुनाफा कमाओ बिना किसी लागत के, इस खास फसल की खेती करके
वनीला की खेती से कितनी कमाई होगी
वनीला की खेती से कितनी कमाई होगी। यह इस बात पर निर्भर करता है। कि आखिरकार आपको कितना उत्पादन प्राप्त हुआ है इन 100 पौधों से आपको कम से भी काम 25 किलो के आसपास उत्पादन प्राप्त हो जाएगा।एक पौधे से आपको मात्र केवल आधा किलो वनीला के बीजों का ही उत्पादन प्राप्त होगा या फल योग उत्पादन प्राप्त होगा आपके खेत में करीब सो पौधे हैं। तो इसे आपको आसानी से 25 किलो उत्पादन प्राप्त हो जाएगा। बाजार में आप इसकी कीमत देखकर हैरान हो जाने वाले हो।बाजार में इसका भाव आपके करीब ₹50000 किलों के हिसाब से देखने को मिलेगा तो इसे यदि आप आप बाजार में भेजोगे तो आपकी कमाई करीब करीब 13 लाख रुपए के आसपास होने वाली है।