यदि आप किसी ऐसी फसल की तलाश कर रही हो जिसकी खेती करने पर आपको नुकसान न के बराबर लगे और मुनाफा कई हद तक ज्यादा हो जाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके हो क्योंकि आज आपको इस लेकर माध्यम से हम आपको एक ऐसी फसल के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं जिसकी खेती करने पर आपको नुकसान न के बराबर होगा और मुनाफा बहुत ज्यादा होगा ज्यादातर किसान भाइयों का ऐसी फैसले ढूंढने का सपना होता है लेकिन उनके हाथ में ऐसी फैसले नहीं लग पाती है तो आई फिर अब ज्यादा देरी न करते हुए उसे खास फसल के बारे में जानते हैं।
कौन सी फसल की खेती करने से होगा 3 महीना में मुनाफा
जिस फसल की खेती करके आप 3 महीना में कहीं गुना तक मुनाफा कमा सकते हो उस खास फसल का नाम चना है चना के बारे में आप सभी ने सुना होगा लेकिन ज्यादातर किसान चने की खेती नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें इससे होने वाली कमाई के बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं होता है शादी किसानों को यह भी पता नहीं होता है कि आखिरकार चलने की खेती कैसे करते हैं तो इस लेखक को पढ़ने के बाद में आपके सभी सवाल खत्म हो जाएंगे चने की खेती से संबंधित चने की मांग पूरे भारतवर्ष में रहती है जिसकी वजह से यदि आप इसकी खेती करना शुरू कर देते हो तो आपको बढ़िया मुनाफा होगा तो आई फिर अब ज्यादा देरी न करते हुए इसके बारे में चर्चा करते हैं।
चना की खेती कैसे करें
चना की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपने खेत की तैयारी करनी होगी तभी फिर आपको आगे चने की खेती के लिए कलम बढ़ाना है चने की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी मिट्टी की ऊर्जा क्षमता की जांच कर लेनी है यदि आपको एग्जामिनेशन का कम लगती है तो फिर आपको इसके अंदर बसल डोज और गोबर की खाद्य डालना है फिर उसके बाद में आपको इसकी खेती करना शुरू करना है। बेसल डोज डाल देने के बाद में आपको अपने खेत की अच्छी तरीके से जुताई कर लेनी है।
और फिर खेत को समतल कर लेना है खेती शुरू करने से पहले आपको इसके लिए वातावरण के बारे में समझ लेना चाहिए तो इसकी खेती के लिए बढ़िया तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस के बीच में माना जाता है यदि आपके इलाके में ज्यादा ठंड गिर जाती है तो उसे समय पौधों को पाल लगने की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तो इसका उपचार आपको पहले ही ढूंढ लेना है इसके लिए एक दवाई आती है।
जिसे आपको छिड़क देना है फिर इस समस्या का आसानी से समाधान हो जाएगा आपके बीच लगभग आते हुए निश्चित दूरी रखती है ताकि जब खरपतवार हो तो आप उसे भी आसानी से बाहर निकाल सकूं आपको एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी 23 सेंटीमीटर रखती है और वही एक लाइन में जो आप बी लगाओगे उसकी दूरी आपको 10 सेंटीमीटर रखती है इस दूरी के हिसाब से आपको इसके वीडियो को लगा देना है इसकी खेती के लिए मिट्टी के पीएच मान के बारे में बात करें तो इसकी खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए वहीं इसकी खेती के लिए मिट्टी के बारे में बात करें तो इसकी खेती के लिए मिट्टी काली होनी चाहिए या फिर ऐसी होनी चाहिए जिसमें जल निकास आसानी से हो जाता हो। आई फिर अब ज्यादा तेरी ना करते हुए जानते हैं कि आखिरकार यदि आप चने की खेती करते हो तो इससे आपको कितना मुनाफा होगा
चने की खेती से कितना मुनाफा होगा
यदि आप चने की खेती शुरू करना चाहते हो तो आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार इससे आपको कितना मुनाफा होने वाला है चने की खेती से आपको उत्पादन करें तीन महीना के बाद में प्राप्त हो जाएगा बाकी समय इसे थोड़ा ज्यादा भी हो सकता है यह इसकी किस्म के ऊपर भी निर्भर करता है। एक एकड़ भूमि से आपके करीब 10 क्विंटल के आसपास उत्पादन प्राप्त हो जाएगा । वर्तमान समय में चलने की कीमत ₹6000 के आसपास चल रही है तो इस हिसाब से देखा जाए तो आपकी कमाई करी ₹60000 के आसपास होने वाली है यदि आप एक एकड़ में चने की खेती करते हो तो। और सबसे कमल की बात यह है कि इसे आप अपने पास में सुरक्षित भी रख सकते हो और आप इसे थोड़े समय रोक कर भी भेज सकते हो जब आपको बाजार में इसका अच्छा भाव देखने को मिले।