एक बार इस खास फसल की खेती करके आप जिंदगी भर का मुनाफा एक साथ कमा सकते हो ज्यादातर किसान भाइयों को ऐसी फसल नहीं मिल पाती है। जिसके चलते किसान भाइयों को काफी ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ता है।लेकिन मानिए इसे एक फसल की खेती करके आपके पास में इतनी रकम आ जाएगी जिससे आप सवाल नहीं पाओगे और उसके बाद में आपको अपने पूरे जीवन भर खेती करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तो आई फिर ज्यादा देरी न करते हुए उस खास फसल के बारे में जानना शुरू करते हैं।
कौन सी फसल की खेती से होगी जिंदगी भर की कमाई
जिस फसल की खेती करके आप जिंदगी भर की कमाई एक साथ कर सकते हो उसे खास फसल का नाम चंदन है चंदन का नाम आप में से ज्यादातर व्यक्ति में सुना होगा लेकिन कभी आपने यह नहीं सोचा होगा कि आखिरकार इसकी खेती करें की जा सकती है।
यकीन मनिया बस की खेती कर सकते हो और इसकी खेती से काफी अच्छा और काफी शानदार मुनाफा कमा सकते हो चंदन की खेती के लिए आपको एक बार ही मेहनत करनी है उसके बाद में आपको इसे इतना शानदार उत्पादन प्राप्त होने वाला है जिसके बाद में आपको अपने जीवन में दोबारा खेती की तरफ मुड़कर नहीं देखना होगा।
चंदन की खेती कैसे करें
चंदन की खेती यदि आप करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको इसकी खेती से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को समझ लेना चाहिए ताकि फिर आपको बाद में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े बात करें चंदन की खेती के लिए जरूरी तापमान के बारे में तो इसकी खेती के लिए तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहना चाहिए।
तभी आप इसकी खेती से बढ़िया मुनाफा ले सकते हो वही बात करें इसकी खेती के लिए मिट्टी के पीएच मान के बारे में तो मिट्टी का पीएच मान 6.5 से लेकर 7.5 के बीच में रहना चाहिए बारिश की बात करें तो यदि आपके इलाके में कम बारिश होती है तो भी आप इसकी खेती करके बढ़िया मुनाफा ले सकते हो इसकी खेती करने के लिए आपको नर्सरी से इसके पौधे खरीद लेने हैं नर्सरी से यदि आप उसका एक पौधा खरीदोगे।
तो इसके एक पौधे की कीमत ₹120 से लेकर 150 रुपए के बीच में रहती है आपको अपने खेत में 12 गुना 12 की दूरी से इसके पौधे को लगा देना है यानी कि एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी आपको 12 फिट रखती है वही एक पौधे से दूसरे पौधे के बीच की दूरी भी आपको 12 फिट रखती है इस तरीके से यदि आप इसकी खेती करोगे तो आपके खेत में करीब 360 चंदन के पौधे लगने वाले है चंदन के पौधे लगाते समय आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आखिरकार इनके बीच में एक निश्चित पौधा लगाना चाहिए।
- गेहूं स्टॉक को लेकर चिंता के बीच सरकार ने लिया बड़ा फैसला
- खेती छोड़ो और नर्सरी लगाकर हर साल करोड़ों कमाओ
- हर साल 40000 लगाकर 4 लाख कमाओ इस खास फसल की खेती करके
- 20000 की लागत से लाखों में मुनाफा कमाओ इस खास फसल की खेती करके
क्योंकि यदि आप इसके बीच में एक पौधा नहीं लगाओगे दूसरा तो फिर आपको चंदन के पौधे बड़े नहीं होंगे क्योंकि चंदन का पौधा दूसरे पौधे से अपना पोषण प्राप्त करता है इसके लिए आपको इसके बीच में दूसरा पौधा लगाना होगा वहीं यदि आप अतिरिक्त कमाई करना चाहते हो रेगुलर तो जो बीच में जगह रह गई है उसमें आप दूसरी खेती कर सकते हो आप चाहे तो इसके अंदर दाल की खेती कर सकते हो या मटर की खेती कर सकते हो।
इससे आपकी रेगुलर कमाई होती रहेगी। बात करें चंदन की पौधे को लगाने से सही समय के बारे में तो आप सितंबर से अक्टूबर के बीच में इसकी खेती करना शुरू कर सकते हो वही जनवरी-फरवरी के बीच में भी आप इसके पौधे को लगा सकते हो। आई अब जानते हैं कि यदि आप चंदन की खेती करते हो तो इससे आपकी कितनी कमाई होने वाली है।
चंदन की खेती से कितनी कमाई होगी
चंदन की खेती से कितनी कमाई होगी यह इस बात के ऊपर निर्भर करता है कि आखिरकार आपको कितना फार्म प्राप्त हुआ है यदि आपको इसका सही से उत्पादन प्राप्त हो जाता है तो आप इसकी खेती से बढ़िया मुनाफा का प्राप्त कर सकते हो 15 वर्ष के बाद में देखा जाता है।
कि आपको कम से भी काम चंदन की लकड़ी से 10 किलो प्रति पौधे सुगंधित लकड़ी प्राप्त हो जाएगी बाजार में इसकी कीमत के बारे में बात करते इसकी कीमत करीब ₹10000 किलो के आसपास है तो इस हिसाब से देखा जाए।
तो आपकी एक पौधे से कमाई कम से भी काम ₹100000 के आसपास होने वाली है तो आपके खेत में करीब 360 पौधे हैं तो यानी कि आपकी कमाई करीब 3 करोड़ 60 लाख रुपए के आसपास होने वाली है। यह कमाई आपके 15 वर्ष के बाद में होगी इसे बेचने से पहले और इसकी कटाई करने से पहले आपको फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से परमिशन लेनी होगी जिस कंपनी को आप यह बेचोगे वह आसानी से आपको वन विभाग से अनुमति लेकर प्रदान कर देंगे।